EDI [Electronic Data Interchange]

EDI एक standardized तरीका होता है data transferring करने के लिए अलग अलग computer systems और computer networks के बीच. इसे सबसे ज्यादा e-commerce purposes में इस्तमाल किया जाता है, जैसे की orders को भेजना warehouses तक, shipments को track करना और invoices करना.

EDI का Full-Form होता है “Electronic Data Interchange.”

चूँकि बहुत से online retailers अपने products बेचते हैं और उनके पास physically stock होता भी नहीं है, इसलिए ऐसे में ये जरुरी है की एक आसान तरीका होना चाहिए transfer order information को location तक भेजने के लिए जहाँ पर goods (products) stored होती हैं.

वहीँ EDI इस पूरी प्रक्रिया में काफी मदद प्रदान करता है. कुछ common EDI formats में शामिल हैं X12 (U.S.), TRADACOMS (U.K.), और EDIFACT (International).

« Back to Wiki Index