E-Commerce

E-commerce (या electronic-commerce) एक ऐसे business को refer करता है जो की पूरी तरह से इन्टरनेट पर कार्य करता है.

उदाहरण के लिए website जैसे की Amazon.com, Flipkart.com, और SnapDeal, ये सभी e-commerce sites के अंतर्गत आते हैं.

E-commerce के मुख्य रूप से दो major forms होते हैं : –

1) Business-to-Consumer (B2C)

2) Business-to-Business (B2B).

जहाँ companies जैसे की Amazon.com मुख्य रूप से business करती है directly consumers के साथ, वहीँ कुछ दुसरे companies ऐसे भी हैं जो की goods और services को exclusively दुसरे businesses को बेचते हैं, उनका consumers के साथ direct कोई connection नहीं होता है.

ये शब्द “e-business” और “e-tailing” को पर्यवार्ची के हिसाब से इस्तमाल किया जाता है e-commerce के साथ. ये सभी शब्दों का एक ही अर्थ होता है, वहीँ इन्हें केवल लोगों को confuse करने के लिए बार बार अलग अलग रूप में इस्तमाल किया जाता है.

« Back to Wiki Index