Online

Online होने के मतलब होता है की जब एक machine चालू स्थिति में हो और साथ ही किसी दुसरे devices के साथ जुदा हुआ हो. उदाहरण के लिए, जब एक network printer online होता है, तब computers जो की connected (जुड़े हुए ) होते हैं उस network के साथ वो भी print करवा सकते हैं. वहीँ दुसरे devices, जैसे की scanners, video cameras, audio interfaces, और दुसरे चीज़ें को online होना तब कहा जा सकता है जब वो running कर रहे हों और वहीँ साथ में connected भी हों एक computer system के साथ.

वहीँ लेकिन, ये शब्द “online” का असल अर्थ होता है की Internet के साथ जुड़ा हुआ होना. ये connection किसी भी माध्यम से हो सकता है फिर चाहे वो एक phone line हो, या एक dial-up या DSL modem हो, एक cable line via एक cable modem के, या फिर एक wireless connection ही क्यूँ न हो.

एक computer online तब भी हो सकता है जब वो एक computer network के साथ एक connection के जरिये जुड़ा हुआ हो. Technically बात करें, तब computers जो की एक network से जुड़े हुए होते हैं वो online होते हैं फिर चाहे वो Internet के साथ connected हो या नहीं. लेकिन ज्यादातर networks routed होते हैं एक T1 line या दुसरे Internet connection के साथ. जब computer या दुसरे device online नहीं होते हैं, तब उन्हें offline कहा जाता है.

« Back to Wiki Index