Cable Modem

एक cable modem असल में एक ऐसा peripheral device होता है जिसका इस्तमाल Internet से connect होने के लिए होता है.

ये operate करता है coax cable TV lines के ऊपर और वहीँ ये प्रदान करता है high-speed Internet access भी. चूँकि cable modems offer करते हैं always-on connection (24×7) और साथ में fast data transfer rates भी, इसलिए इन्हें broadband devices भी कहा जाता है.

Dial-up modems, जो की एक समय में काफी popular हुआ करते थे जब Internet की शुरुवात हुई थी, उस समय वो offer करती थी speeds जो की करीब 56 Kbps था वो भी analog telephone lines के माध्यम से. वहीँ बाद में DSL और cable modems ने उनका स्थान ले गए, उन्होंने dial-up modems का स्थान ले गया और उनसे कहीं ज्यादा और faster speeds भी offer करते हैं.

पहले के cable modems प्रदान करते थे download और upload speeds वो भी केवल 1 से 3 Mbps तक ही, जो की करीब 20 से 60 गुना अधिक था उस समय के fastest dial-up modems की तुलना में.

आज के समय में एक standard cable भी जो की Internet access प्रदान करता है उसकी speeds range है करीब 25 से 50 Mbps के बीच.

ज्यादातर cable modems में एक standard RJ45 port होता है जो की connect करता है Ethernet port के साथ आपके computer या router में.

अभी चूँकि बहुत से घरों में आपको ऐसे बहुत से Internet-enabled devices मिल जायेंगे, इसलिए अभी cable modems को typically connect किया जाता है एक home router के साथ, जो की allow करता है multiple devices को access करने के लिए Internet को. वहीँ कुछ cable modems में अब एक built-in wireless router भी आने लगा है, जिससे आपको एक ओर दूसरी device की जरूरत ही नहीं पड़ती है.

NOTE वैसे “cable modem” में ये शब्द “modem” का इस्तमाल तो होता है लेकिन ये एक traditional modem (जो की short है Modulator / Demodulator का) के तरह काम नहीं करता है. Cable modems information को digitally ही send और receive करते हैं, इसलिए एक analog signal को modulate करने की कोई भी जरुरत नहीं होती है.

« Back to Wiki Index