Raw data एक प्रकार का unprocessed computer data होता है. इस information को एक file में store किया जा सकता है, या ये केवल एक collection of numbers और characters होती है जिसे की stored किया गया होता है computer’s hard disk के किसी जगह में.
उदाहरण के लिए, information जिसे की enter किया जाये एक database में उसे raw data कहा जाता है. यह data या तो कोई user के द्वारा enter किया जाता है या फिर इन्हें computer के द्वारा generate किया गया होता है. चूँकि इसे किसी भी प्रकार से computer के द्वारा processed नहीं किया गया है, इसलिए इसे “raw data” consider किया जाता है. वहीँ जिन data को computer के द्वारा process किया गया होता है उसे “cooked data” कहा जाता है.