Screenshot

एक screenshot, या screen capture, एक ऐसा picture होता है जिसे की खिंचा जाता है आपके computer desktop या mobile के display से. इसमें शामिल होती है desktop background, files और folders के icons, और open windows. इसमें ये भी शामिल होते हैं की क्या चीज़ें जो की display पर दिख रही हो currently running programs की. Screenshots काफी आसान तरीका है कुछ save करने के लिए जो की screen पर display हो रही हो जिन्हें आप देख पा रहे हो, ये कुछ भी हो सकता है जैसे की एक open window, image, या text article.

वहीँ ये बात भी है की चूँकि screenshots saved होते हैं एक image format में, इसलिए यदि कोई text saved होता है एक screenshot में तब वो editable नहीं होती है.

दोनों Mac OS और Windows operating systems में आप आसानी से screenshots खिंच सकते हैं. नीचे में मैंने keyboard shortcuts लिखा हुआ है जिसका इस्तमाल कर आप capture कर सकते हैं current screen display को वो भी आपके computer में :

Mac OS X

Command-Shift-3: ये Save करती है एक screenshot को वो भी पूरी desktop की एक image file में desktop पर.

Command-Shift-4: ये Save करती है एक screenshot वो भी एक selection की जिसे की select किया जाता है image file के cursor से वो भी आपके desktop में.

Command-Control-Shift-3: ये Save करती है एक screenshot वो भी पूरी desktop की clipboard पर.

Command-Control-Shift-4: ये Save करती है एक screenshot या एक selection जिसे की select किया जाता है cursor से वो भी आपके clipboard पर.

Windows XP

Print Screen: ये Save करता है एक screenshot को entire desktop की वो भी clipboard पर.

Alt+Print Screen: ये Save करता है एक screenshot को वो भी active window की आपके clipboard पर.

« Back to Wiki Index