Tape Drive असल में एक removable storage device होता है जो की mainly इस्तमाल किया जाता है data की backing up करने के लिए. ये काफी similar होता है Zip Drive के जैसे, लेकिन ये Zip disks के स्थान पर, ये इस्तमाल करते हैं छोटे tapes की. इसमें drive act करता है एक tape recorder के तरह, जो की data को read करता है computer से और फिर उन्हें write करता है tape पर.
चूँकि tape drives को scan करना होता है बहुत सारे tape को वो भी छोटी मात्रा की scattered data को read करने के लिए, इसी कारण ये ज्यादा practical नहीं होता है ज्यादातर storage purposes के लिए. यही कारण है की इनका इस्तमाल ज्यादातर data backup करने के लिए होता है.
Tape Drives की benefit होती ये है की इनका typically इस्तमाल होता है large capacities में data storing करने के लिए, वहीँ इनकी कीमत भी काफी कम होती है उसी आकार के hard drives की तुलना में. वहीँ, multiple tapes का इस्तमाल होता है incremental backups (daily, weekly, monthly, etc.) करने के लिए, जो की काफी सस्ती होती है multiple hard drives के इस्तमाल करने से.
« Back to Wiki Index