Zone file को store किया जाता है एक name server में और ये प्रदान करता है जानकारी एक या उससे ज्यादा domain names के विषय में. प्रत्येक zone file में एक list मेह्जुद होती है DNS records की, जिसमें की mappings होती है domain names और IP addresses के बीच में.
ये records define करते हैं IP address एक domain name के, वहीँ ये reverse lookup होते है एक IP के दुसरे domains के लिए, और इनमें मेह्जुद होते हैं DNS और mail server information.
चूँकि zone files असल में plain text files होते हैं, इसलिए उन्हें आसानी से edit किया जा सकता है. इसका ये भी मतलब होता है की अगर कोई unauthorized users access gain करता है zone files पर, तब उन files को आसानी से modify किया जा सकता है.
ये कारण बनते हैं websites के न respond करने का, या उससे भी ज्यादा ख़राब की आपको गलत Web server पर redirect करते हैं. यही कारण है की, ये जरुरी होता है इन zone files को हमेशा एक highly secured server में रखा जाये और साथ में इनका एक recent backup रखा जाना चाहिए एक दुसरे machine में.
« Back to Wiki Index