AC कैसे काम करता है? जानिए इसके पीछे का रहस्य, जो आपको ठंडा करता है

Photo of author
Updated:

सबके घरों में आज के समय में AC ज़रूर से होगा की, लेकिन बहुत ही ऐसे होंगे जिन्हें ये पता है की AC कैसे काम करता है? चाहे कितनी भी गर्मी हो घरों को या office को ठंड करने के लिए Air Conditioning System का इस्तमाल तो होता ही है। ये काफ़ी कम समय में ही हमारे Rooms को काफ़ी जल्द ठंडा करने में सक्षम होता है।

बहुत से लोगों को ये लगता है की AC असल में ठंडा हवा पैदा करता है रूम को ठंडा करने के लिए। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, बल्कि ये किसी जगह को ठंडा करने के लिए उस जगह से गर्मी को अवशोसित करता है। इस पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

यदि आप भी ये जानने में उत्सुक है की आख़िर में AC काम कैसे करता है, इसके पीछे इसकी कौन सी system काम करती है, तब आपको ये पोस्ट बड़े ही ध्यान से पढ़ना होगा। तो बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं।

AC या Air Conditioner क्या होता है?

एक Air Conditioner ऐसा Device होता है जिसे की किसी जगह को ठंडा करने के लिए इस्तमाल किया जाता है। फिर चाहे वो एक रूम हो या किसी की बिल्डिंग हो।

AC Kya Hota Hai

Air conditioner को जब किसी जगह पर चलाया जाता है तब वो उस जगह की पूरी गरम हवा को खिंच लेता है, उसे खुद से process करता है refrigerant और एक series की coils की मदद से, और फिर ठंडी हवा वापस से उसी जगह पर भेजता है जहां से की उसने गरम हवा खिंचा था।

ऐसे में आप AC या Air Conditioner को Cooling Systems कह सकते हैं। जिनका उपयोग मुख्य रूप से गर्मियों में की जाती है जब बाहर का तापमात्रा काफ़ी बढ़ी हुई होती है।

क्या होता है जब आप AC या Air Conditioner को चालू करते हैं?

जब आप अपने air conditioner को चालू करते हैं और एक temperature set करते हैं, मान लीजिए कि 20 degrees Celsius, तब AC पर Install किया गया thermostat इस बात को detect कर लेता है की आपकी ज़रूरत की temperature और room की temperature में काफ़ी बड़ा अंतर है।

AC Chalu Karne Se Kya Hota hai

ऐसा होने पास आपके AC की indoor unit की निछले भाग से Grill के माध्यम से गरम हवा को खिंच ली जाती है। ये आगे Flow होने लगती है Pipes के माध्यम से जिसमें की refrigerant, i.e. एक coolant flow हो रहा होता है। यहाँ पर refrigerant fluid उस हवा में महजूद गर्मी को absorb कर लेती है और खुद एक गरम हवा में बदल जाती है।

ऐसा होने पर heat अपने आप ही हट जाती है उस हवा से जो की evaporator coils पर पहुँचती है। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की evaporator coil न केवल heat को absorb करती है, लेकिन इसके साथ साथ वो उस हवा से moisture को भी flush कर बाहर कर देती है, जिससे आपके room को आसानी से dehumidify किया जा सके।

यही hot refrigerant gas को फिर pass की जाता है compressor तक जो की स्तिथ होती है outside unit पर। जैसे की नाम से मालूम पड़ता है, अब compressor आगे उस Gas को compress करती है जिससे की उस gas की temperature बढ़ सके, क्यूँकि Gas की compression करने पर उसकी temperature बढ़ जाती है।

ये hot high-pressure gas फिर तीसरे component – जो की है condenser तक पहुँचती है। यहाँ पर वो condenser अपने नाम के हिसाब से काम करता है और वो उस hot gas को एक liquid में condense कर देता है।

अब वो refrigerant जो की condenser में घुसता तो है एक hot gas के रूप में लेकिन जल्द ही वो एक cooler liquid में तब्दील हो जाता है क्यूँकि उस “hot gas” के heat को वातावरण में dissipate कर दिया जाता है metal fins के मदद से। जिसके परिणाम स्वरूप, अब वो refrigerant अपनी गर्मी को तो खो देता है और फिर एक cooler liquid में तब्दील हो जाता है।

आगे ये flow होती है एक expansion valve के माध्यम से जो की एक चोटी सी hole होती है system के copper tube में – जो की control करता है cool liquid refrigerant के flow को आगे evaporator में जाने से, इससे वो refrigerant फिर उसे जगह पर आ जाता है जहां से की उसमें अपनी सफ़र की शुरूवात करी थी।

ये पूरी प्रक्रिया बार बार होती रहती है जब तक की आपके द्वारा तय की गयी Temperature तक न पहुँच जाए। आसान भाषा में समझें तब एक air conditioner गरम हवा खिंचती है बार बार और फिर उसे ठंडा करने के बाद फिर से उसे रूम में छोड़ देती है जब तक की रूम में आगे और गरम हवा न बच जाए, जिससे अंत में room ठंडा हो जाता है।

AC Kaise Kaam Karta Hai

अब चलिए जानते हैं की आख़िर में AC Kaise काम करता है। इसमें हमने आपको लोगों की सुविधा के लिए इस प्रक्रिया को step by step बताया हुआ है, जो की आपको समझने में आसानी होगी।

AC Kaise Kaam Karta Hai

Step #1: गर्मी को Evaporator Coil के द्वारा अवशोषित किया जाता है

जब आप AC को चालू करते हैं तब आपके room की गरम हवा को एक vent के माध्यम से खिंच लिया जाता है और उसे cold evaporator coil के ऊपर blow कर दिया जाता है। यहाँ पर evaporator coil जो की Indoors में स्तिथ होती है वो हवा से गर्मी या heat को खींच लेती है जिससे हवा ठंडा हो जाता है। अब एक fan इस ठंडी हवा को blow करती है air ducts पर जो की फिर इसे पूरे घर में बाँट देती है।

Step #2: Compressor आगे Refrigerant की Temperature बढ़ा देता है

अब आगे compressor Gas की Volume को कम कर देता है। आम तोर से इसे किया जाता है Gas को Squeez कर (निचोड़) वो भी दो solid objects के बीच में।

इससे refrigerant का pressure और temperature दोनों बढ़ जाता है, आगे इसे तैयार करता है condensing process के लिए।

Step #3: Heat को बाहर Transfer किया जाता है

अब refrigerant, जो की अब एक superheated vapor बन चुका है, आगे condenser तक पहुँचता है (जो की आपको घर के बाहर देखने को मिलेगी) और ये expose हुआ होता है बाहरी हवा के साथ। यहाँ पर बाहरी हवा गर्मी को absorb (अवशोषित) कर लेती है refrigerant से, जिससे refrigerant का temperature कम हो जाता है और इस तरह से Gas अपने Physical State को भी बदलकर Liquid में आ जाता है।

Step #4: Refrigerant ठंडा हो जाता है और ओस प्रक्रिया को Repeat किया जाता है

एक बार refrigerant से गर्मी बाहर चलिए जाती है, अब cold refrigerant फिर से अंदर चला आता है evaporator के पास, जिससे की वो इस प्रक्रिया को बार बार दोहरा सके। ये प्रक्रिया बार बार होती रहती है जब तक की आपके room का temperature आपके ज़रूरत की तापमात्रा तक न पहुँच जाए।

ओर जब ऐसा होता है, आपका thermostat आपके AC को बंद हो जाने का निर्देश देता है।

AC का आविष्कार किसने किया और कब?

सन 1902 में न्यूयॉर्क के बफ़ेलो में विलिस कैरियर द्वारा पहला एसी Air Conditioner आविष्कार किया गया था।

AC या Air Conditioner की खोज किसने की थी?

AC या Air conditioner की खोज सबसे पहले Willis Haviland Carrier (विलिस हैविलैंड कैरियर) जी ने की थी।

एयर कंडीशनर में कौन सी गैस होती है?

एयर कंडीशनर (AC) में Freon Gas का उपयोग होता है। ये काफ़ी ज़हरीली गैस होती है हम इंसानों के लिए।

आज क्या नया जानने को मिला?

मुझे उम्मीद है कि आज की इस आर्टिकल “AC Kaise Kaam Karta Hai” से ये basics ज़रूर से clear हो ही गयी होगी की असल में air conditioning कैसे काम करता है। ये असल में थोड़ा complex process है जिसमें एक साथ बहुत सारे अलग अलग components एक साथ काम कर रहे होते हैं आपके घर को ठंडा करने के लिए।

इसके वाबजुद भी अगर आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई सवाल हैं तब आप हमें ज़रूर से वो पूछ सकते हैं बिना किसी जिझक के। हमें आपके सवालों के जवाब देने में ख़ुशी मिलेगी। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें ज़रूर से फ़ॉलो करें।

Leave a Comment