बल्ब के आविष्कार होने से पहले एक समय ऐसा भी था जब लोग रौशनी के लिए दिए, मोहम्बत्ति का इस्तमाल किया करते थे. लेकिन इस प्रकार के चीज़ों का अगर सही तरीके से इस्तमाल नहीं किया गया था बहुत सी दुर्घटनाएं भी हो जाती थी. वहीँ इसके अलावा इनका रख रखाव भी उतना आसान नहीं था.
लेकिन जब थॉमस ऐल्वा एडीसन ने बल्ब का आविष्कार कर दिया तब मानो पुरे विश्व का चित्र ही बदल गया. अब लोगों को अँधेरे से और डरने की कोई जरुरत नहीं पड़ती थी. साथ में हम केवल घर नहीं घर के बाहर भी बल्ब का इस्तमाल होने लगा. तो आज के इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे की आखिर बल्ब का आविष्कार किसने किया था और कब किया था. वहीँ उसके अलावा भी कुछ जरुरी जानकारी के विषय में जानेंगे.
तो फिर चलिए शुरू करते हैं.
बल्ब क्या है?
बल्ब असल में ऐसा उपकरण है जो की रौशनी प्रदान करता है यदि उसे विद्युत से जोड़ दिया जाये तब. अब आपको current जहाँ जहाँ भी मिलेगी वहीँ आप इस बल्ब का इस्तमाल कर सकते हैं. बल्ब में एक तर होता है और जब उसके माध्यम से विद्युत प्रवाह किया जाता है तब वो गरम हो जाता है और रौशनी प्रदान करता है.
बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया था?
बल्ब का आविष्कार थॉमस ऐल्वा एडीसन जी ने किया था. एडीसन उस समय के एक जाने माने वैज्ञानिक थे.
लाइट बल्ब का आविष्कार कब हुआ था?
बल्ब का आविष्कार सन 1879 में किया गया था.
बल्ब का आविष्कार कैसे हुआ था?
अब जब आप लोगों को ये मालूम हो गया है की आखिर बल्ब का आविष्कार किसने किया और कब किया. तो ऐसे में अब बारी आती है ये जानने का की आखिर इन सभी चीज़ों के पीछे की कहानी क्या है.
विद्युत के इस्तमाल से रौशनी पैदा करने का विचार सबसे पहले English Chemist Humphrey Davy के मन में आया था. इस बात को लगभग 200 वर्षो से भी ज्यादा हो चुकी है. उन्होंने ही सबसे पहले ये दिखाया था की जब विद्युत को तारों के माध्यम से प्रवाह किया जाये तब वो तार गर्म होकर रौशनी पैदा करती है.
वहीँ उनके द्वारा तैयार की गयी पहले ज़माने के उपकरण कुछ घंटो तक ही जल पते थे. लेकिन US inventor Thomas Edison को ही बल्ब के आविष्कार करने का पूरा श्रेय दिया जाता है क्यूंकि उन्होंने सन 1879 को carbon filament light bulb पूरी दुनिया को पेश किया था.
Edison जी की दिमाग से एक ऐसी तोड़ निकाली थी जिसमें वो thin carbon filament के साथ बेहतर design का इस्तमाल करते थे जिसमें की बेहतर vacuums का इस्तमाल किया गया, जो की आगे चलकर दोनों scientific और commercial challenges को ख़त्म करने में सफल रहा और अंत में light bulb बनकर तैयार हुआ.
क्या सच में Edison जी ने ही बल्ब का आविष्कार किया था?
इस सवाल का जवाब हाँ भी है और न भी. मतलब की जैसे की जितने भी बड़े आविष्कार आजतक हुए हैं इतिहास में, उसमें सभी लोगों को थोडा थोडा हाथ रहा है. ठीक ऐसे ही modern light bulb का आविष्कार भी असल में एक मिलित कोशिश है बहुत से लोगों की.
कुछ इतिहासकारों का मानना है की करीब 20 से भी ज्यादा inventors ने Light Bulb का design Edison जी से पहले तैयार किया हुआ था.
लेकिन इस बात से भी कोई मना नहीं कर सकता है की Thomas Edison जी का योगदान सबसे ज्यादा है light bulb के evolution से लेकर उसे commercial production तक. ऐसा इसलिए क्यूंकि वो ही ऐसे एकमात्र वैज्ञानिक थे जिन्होंने के पहला commercially practical बल्ब तैयार किया था. वहीँ बाकि के पहले लोगों के design में काफ़ी गलतियाँ थी जिससे की वो सफल नहीं हो सके थे.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख बल्ब का आविष्कार किसने किया जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को लाइट बल्ब का आविष्कार कब हुआ था के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह लेख बिजली बल्ब का आविष्कार कौन किया पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
G k