Conference Call Kaise Kare, सीखें एक साथ 2-3 लोगों से बात करने का तरीका

Photo of author
Updated:
संक्षेप में

Conference call आपको एक ही समय में एक से ज़्यादा लोगों से बात करने की सुविधा देती है।

Android और iPhone में conference call करने का तरीका थोड़ा अलग होता है।

Conference Call Kaise Kare: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में लगभग 7 billion लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और इनमें से बहुत से लोगों को conference call कैसे करते हैं ये नहीं पता? ये एक ऐसे call होती है जिसमें आप एक से ज़्यादा लोगों से एक ही समय पे बात कर सकते हो।

conference call kaise kare

कॉन्फ्रेंस कॉल उपयोगी होती हैं जब आपको एक ही बात सबको एक साथ बतानी हो, या जब आपको ग्रुप डिस्कशन करना हो। आइए आपको बताते हैं फोन पर Conference Call कैसे करे?

Phone Me Call Conference Kaise Kare

सभी फोन के लिए Conference करने का तरीका अलग-अलग होता है। में आपको step-by-step बताऊंगा कि अपने Android या iPhone से conference call कैसे करें।

Step 1: कॉल आरंभ करें

dial number
  • पहले आप अपने फोन का Dialer App खोलिए।
  • जो पहला number dial करना है, उसका number dial करिए या contact list से select करिए।
  • Call connect होने का wait करिए।

Step 2: दुशरे कॉलर को जोड़ें

Add Call
  • जब पहला call connect हो जाए, तो screen पे “Add Call” या “Merge Call” option ढूंढिए। ये option phone model के हिसाब से अलग हो सकता है।
  • Add Call” पे tap करिए और दूसरा number dial करिए या contact list से select करिए।
  • जब दूसरा call भी connect हो जाए, तो screen पे “Merge Call” option ढूंढिए।

Step 3: Merge Calls

Merge Calls

Merge Call” पे tap करिए। इससे दोनों calls एक साथ merge हो जाएँगी और conference call शुरू हो जाएगा।

Additional Tips

  • अगर आपको किसी participant को mute करना हो, तो mute button का use करिए।
  • आप और participants भी add कर सकते हैं using the “Add Call” option। (ये option phone model के हिसाब से अलग हो सकता है)
  • अगर आपको conference call end करनी हो, तो individual lines को disconnect करके call को खत्म कर सकते हैं।

एक ही समय में तीन कॉल कैसे कनेक्ट करें?

कॉन्फरेंस कॉल के जरिये एक ही समय में तीन कॉल कनेक्ट किया जा सकता है।

Leave a Comment