भूल गये हैं, तो ऐसे पता करे अपना HDFC Bank Customer ID

HDFC Customer ID Kaise Pata Kare: HDFC Bank की स्थापना August 1994 में हुई थी। यह भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक और का छठा सबसे बड़ा बैंक भी है। इस बैंक का मुख्यालय Mumbai में है और देश भर में करोड़ों ग्राहकों की सेवा करता है।

HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare

अगर आप HDFC Bank में account रखते हैं, तो आपका unique Customer ID आपके लिए बैंक के अंदर एक digital passport जैसा है – यह आपको NetBanking समेत विविध सेवाओं तक पहुंचने देता है। अगर अपने बहुत समय से इसे इस्तेमाल नहीं किया और भूल गए है तो चलिए जानते हैं HDFC Bank Customer ID कैसे पता करे

HDFC NetBanking से Customer ID पता करे

HDFC Bank के NetBanking से अपना Customer ID सबसे आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित सरल स्टेप्स को फॉलो करें:

Retrieve your HDFC Bank Customer ID

स्टेप 1: HDFC Bank के NetBanking पोर्टल पर जाकर “Forgot Customer ID” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अपना Registered mobile number (country code समेत) और PAN (Permanent Account Number) या जन्म तिथि डालें।

स्टेप 3: Registered mobile number पर भेजे गए OTP (One-Time Password) को Verify करें।

स्टेप 4: Verify होने के बाद, आपका unique Customer ID सामने दिखने लगेगा।

नोट: अगर आप NR (Non-Resident) ग्राहक हैं, तो Customer ID पता करने के लिए अपनी जन्म तिथि का उपयोग करें। Firm, company, trust या अन्य non-individual entities के authorized signatories, individual authorized signatory के PAN details का उपयोग करें। HUF (Hindu Undivided Family) के सदस्य, HUF के PAN details का उपयोग करें।

Account Statement और Passbook

आपका HDFC Bank Customer ID आपके बैंक पासबुक के पहले पन्ने पर भी छपा होता है। अपने पासबुक को खोल कर देखें, आप Customer ID को अपने बैंक अकाउंट नंबर के नीचे पाएंगे।

आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट में भी Customer ID चेक कर सकते हैं।

HDFC Welcome Kit में देखें

जब आपने HDFC Bank अकाउंट खोला था, तो आपको एक welcome kit मिली होगी। इसमें आप अपना Customer ID स्पष्ट रूप से छपा पाएंगे।

Chequebook से भी मिल सकता है Customer ID

अपने HDFC chequebook को खोल कर पहले पन्ने पर देखें, आप वहाँ भी अपना Customer ID और अन्य जरूरी अकाउंट डिटेल्स पाएंगे।

HDFC Customer Care से बात करें

अगर उपर दिए गए तरीके से आपका Customer ID न मिले, तो परेशान न होएं! आप HDFC Bank के customer care को कॉल करके भी अपना Customer ID पता कर सकते हैं।

आपको बस 1800 1600 / 1800 2600 (Toll Free) नंबर पे फ़ोन करना होगा, थोड़ा पहचान प्रमाण देने के बाद, वे आपका Customer ID दे देंगे।

बैंक कस्टमर आईडी और कस्टमर नंबर क्या है?

बैंक कस्टमर आईडी और कस्टमर नंबर एक और समान ही होते हैं, जिसे बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की पहचान करने के लिए उन्हें दिया जाता है।

क्या बैंक कस्टमर आईडी देना सेफ है?

कभी भी बैंक कस्टमर आईडी की जानकारी फोन, एसएमएस या ईमेल पर साझा न करें।

आपने क्या सीखा?

उम्मीद है के आपको HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare समझ आ गया होगा। HDFC Bank के Customer ID को जानना आपके लिए online banking services का इस्तेमाल करना आसान बना देता है। इसे हमेशा अपने पास सुरक्षित रखें और HDFC के साथ बेफिक्र banking का आनंद लें।

चाहे आप एक नए यूजर हों या पुराने अकाउंट होल्डर, अपने Customer ID का पता होना आपके लिए कई सुविधाओं का दरवाज़ा खोल देगा।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment