iPhone में Call Recording कैसे करे, बहुत कम लोगों को पता है तरीका

क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की iPhone में Call Recording कैसे करे? आपको ये आर्टिकल में इस विषय में पूरी जानकारी दी गयी है। iPhone एक बहुत ही popular और advanced smartphone है, जो की Apple company द्वारा बनाया गया है। iPhone में बहुत से features और functions हैं, जो इसे दूसरे phones से अलग और बेहतर बनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की iPhone me call recording kaise kare?

अगर नहीं, तो आपको ये पोस्ट पूरी तरह से पढ़ना होगा। हमें पूरी उम्मीद है की पोस्ट के अंत तक आपको ये भली भाँति मालूम पड़ ही जाएगा की कैसे आप अपने iPhone में call recording कर सकते हैं। Call Recording का मतलब है कि जब आप किसी से फोन पर बात करते हैं, तो उसकी आवाज को रिकॉर्ड करके अपने फोन में सेव कर लेना। अब चलिए जानते हैं की कैसे आप iPhone में Call Record कर सकते हैं।

iPhone Me Call Recording Kaise Kare – तरीके

iPhone में call recording करना इतना आसान नहीं है, जितना की आप सोचते हैं। iPhone का default Phone app call recording का support नहीं करता है। Apple ने इस feature को जानबूझकर block किया है, क्यूँकि ऐसा करने पर call recording के वजह से कुछ legal issues भी होने की सम्भावना थी।

iPhone Me Call Recording Kaise Kare

अब चलिए आगे जानते हैं की iPhone Me Call Recording Kaise Kare। यहाँ पर हमने कुछ तरीक़ों के बारे में बताया हुआ है, इसलिए आपको सभी तरीक़ों को ठीक से पढ़ना होगा।

1. Magmo Magnetic Call Recorder

Magmo असल में एक call recorder जो की आपके smartphone के साथ magnetically attach हो जाता है आपके फ़ोन के पीछे में। ये device मुख्य रूप से iPhones के साथ काम करता है, लेकिन ये दूसरे phones के लिए भी उपलब्ध है जिसमें एक magnetic ring का इस्तमाल किया जाता है। एक बार आप इस Magmo Device को attach कर देते हैं अपने iPhone के साथ फिर नीचे दिए गए steps का पालन कर आप Phone Call को record कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले Magmo को आपके फ़ोन के पीछे लगा दें।

Step 2: इसमें recording start करने के लिए, simply आपको flip करना होगा switch को up और recording को बंद करने के लिए फिर से उसे flip करना होगा switch back down।

Step 3: यहाँ पर सभी audio files automatically ही save हो जाते हैं और एक user बड़ी ही आसानी से उन्हें अपने laptop पर download भी कर सकता।

एक बार full charge हो जाने के बाद, Magmo Magnetic Call Recorder 7 घंटो तक चल सकता है। यह क़रीब 32GB की data को store करने में सक्षम है।

Product NameMagmo Call Recorder (MagSafe iPhone Call Recorder)
Model NumberBUZZ-V7
Memory32GB
Recording Capacity500 hours
Battery Usage Time7 hours on full charge
Battery Charging Time90 minutes
Product Size64mm × 95.8mm × 6.8mm
Product Weight44.2g
Battery3.7V Lithium-polymer 280mAh
Price on Amazon.in₹5,990
YouTube video

2. Voice Memos

Voice Memos एक pre-installed ऐप है, जो हर iPhone में होता है। ये app आपको audio clips record करने की अनुमति देता है। आप इस app का उपयोग कॉल रिकॉर्डिंग के लिए भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको दो devices की जरूरत पड़ेगी। ये तरीका थोड़ा पेचीदा है, लेकिन फ्रीfreeभी है। बस इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

  • Phone app से call शुरू करें, जो आप record करना चाहते हैं।
  • Audio पर tap करें और फिर Speaker पर tap करें, call को speakerphone पर लाने के लिए।
  • Apple आपको same device पर speakerphone call को Voice Memos से record करने नहीं देता है।
  • इसलिए, आपको दूसरा device लेना पड़ेगा, जिसमें Apple का Voice Memos app installed हो। ये कोई भी iPhone, iPad, iPod touch या Mac हो सकता है।
  • Voice Memos app को open करें और red record button पर tap करें, नया voice memo शुरू करने के लिए। दूसरा device iPhone के पास रखें।

जब call ख़त्म हो जाए, तो आप recording को शेयर कर सकते हैं, उस पर tap करके, फिर… पर tap करके, फिर शेयर पर टैप करके, और फिर आप जिस ऐप से शेयर करना चाहते हैं, उस पर टैप करके।

3# Third-Party Call Recording Apps

अगर आपको Google Voice या Voice Memos से call recording नहीं करनी है, तो आप कुछ third-party call recording apps का उपयोग कर सकते हैं। App Store में आपको बहुत से ऐसे apps मिल जाएंगे, जो आपको कॉल रिकॉर्डिंग करने की service देते हैं। लेकिन apps का उपयोग करने के लिए आपको कुछ fees या charges भी देना पड़ सकता है। कुछ लोकप्रिय और विश्वसनीय call recording apps के बारे में नीचे बताया गया है।

Rev Call Recorder

ये app आपको free में unlimited incoming और outgoing calls record करने देता है। इस app का इस्तमाल करने के लिए आपको एक third line से merge करना पड़ता है, जो की recording करती है। आप अपनी recordings को बाद में सुन भी सकते हैं, edit कर सकते हैं, या transcribe भी करवा सकते हैं।

TapeACall Pro

ये app आपको unlimited incoming और outgoing calls record करने देता है, लेकिन इसके लिए आपको subscription fee देनी पड़ती है। इस App का उपयोग करने के लिए भी आपको एक तीसरी लाइन से merge करना पड़ रहा है, जो recording कर रही है। आप अपनी recordings को बंद कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं, या cloud storage में save कर सकते हैं।

Call Recorder – IntCall

ये app आपको outgoing calls record करने देता है, लेकिन इसके लिए आपको प्रति मिनट चार्ज देना पड़ता है। इस app का उपयोग करने के लिए आपको app से ही कॉल करना पड़ता है, जो रिकॉर्डिंग करता है। आप अपनी recording को बंद कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं, या cloud storage में save कर सकते हैं।

इन Apps के अलावा भी दूसरे apps हैं, जो call recording का feature प्रदान करते हैं। आप अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से कोई भी app चुन सकते हैं।

Rev Call Recorder Link
TapeACall Pro Link
Call Recorder – IntCall Link

iPhone Me Call Recording करने के फायेदे

अब चलिए जानते हैं की आख़िर में iPhone में Call recording करने के क्या क्या फायेदे होते हैं।

  • यदि आप कुछ भूल जाते हैं तो आप महत्वपूर्ण कॉल बाद में सुन सकते हैं।
  • आप अपने interviews, meetings, meetings या प्रस्तुतियों को रिकॉर्ड करके अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं।
  • आप अपने प्रियजनों के साथ की हुई बातें याद रख सकते हैं, और उनके बाद मैं सूरज कर खुश हो सकता हूं।
  • आप किसी धोखाधड़ी या घोटाले से बचने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग का सबूत रख सकते हैं।

क्या iPhone में Call Recording होती है?

जी नहीं।

क्या हम आईफोन में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं?

हां, हम आईफोन में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें एक external device की जरुरत पड़ती है।

आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग क्यों नहीं होती है?

आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग नहीं होती क्योंकि Apple ने इस सुविधा को जानबूझकर ब्लॉक किया है, क्योंकि कॉल रिकॉर्डिंग से कुछ कानूनी मुद्दे भी उत्पन्न हो सकते हैं।

आज आपने क्या जाना?

अब तक तो आप जान ही चुके होंगे की iPhone में call recording करना possible है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ third-party gadgets या apps का इस्तेमाल करना होगा। iPhone का default Phone app call recording को support नहीं करता है, क्यूँकि Apple ने इस feature को intentionally block किया है, legal issues की वजह से।

आप चाहें तो ऊपर बताए गए तरीक़ों का इस्तमाल कर phone की call recording कर सकते हैं। लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना है की आप call recording के सभी नियमों का पालन करें और दूसरे व्यक्ति की privacy और consent का आदर करें। उम्मीद है कि आपको ये article “iPhone Me Call Recording Kaise Kare” पसंद आया होगा, और आपको iPhone me call recording करने में मदद मिला होगा। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को अवस्य follow करें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment