iPhone is Not Charging Above 80: मेरी बहन ने मुझे बताया कि उसका iPhone 14 Pro Max 80% से ज़्यादा चार्ज नहीं हो रही है। उसने सोचा कि फोन खराब हो गया है, पर ये है नहीं। हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई iPhone यूजर्स को ये प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है।
रिपोर्ट्स से पता चला है कि लेटेस्ट iOS वर्ज़न्स के यूजर्स को ये इशू फेस करना पड़ रहा है। चलिए समझते हैं कि आखिर ये प्रॉब्लम क्यों होती है और इसे कैसे फिक्स कर सकते हैं।
iPhone 80% पर चार्ज होना क्यों बंद कर देता है?
Optimized Battery Charging: Apple ने एक फीचर इंट्रोड्यूस किया है जो आपकी बैटरी हेल्थ को मेंटेन करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये फीचर आपके फोन को 80% तक चार्ज होने के बाद टेम्पररिली स्टॉप कर देता है।
Battery Temperature: अगर बैटरी बहुत गर्म हो जाती है तो iPhone चार्ज होना रोक सकता है। ये सेफ्टी मेज़र है जो आपकी बैटरी को नुक्सान से बचाता है।
Software Glitches: कभी-कभी सॉफ्टवेयर इशूज़ की वजह से भी आपका iPhone 80% से ज़्यादा चार्ज नहीं हो पाता।
कैसे पता करें कि ये Optimized Battery Charging है?
अगर आपको लगता है कि Optimized Battery Charging ऑन है, तो सेटिंग्स में जाकर कंफर्म कर सकते हैं:
Settings > Battery > Battery Health & Charging > Optimized Battery Charging
iPhone 15 के सेटिंग्स में 3 Charging Optimization फीचर होता है जो बैटरी की हेल्थ को मेंटेन करता है। इसके लिए आपको Settings > Battery > Charging Optimization में जाना होगा।
- Optimized Battery Charging: ये फीचर आपकी डेली चार्जिंग रूटीन को लर्न करता है. जब इनेबल्ड होता है, तोह 80% के ऊपर चार्जिंग को डिले कर देता है।
- 80% Limit: इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपका ीफोने 80% तक चार्ज करता है और फिर रुक जाता है। अगर बैटरी लेवल 75% से नीचे गिरता है, तोह ये फिरसे चार्ज करना शुरू करता है जब तक 80% नहीं हो जाता।
- None: इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने से चार्जिंग ऑप्टिमाइजेशन डिसएबल हो जाता है और आपका iPhone 100% तक चार्ज हो जाता है जब भी प्लग्गड़ इन होता है।
iPhone 80% चार्जिंग प्रॉब्लम फिक्स करने के तरीके
अगर आपको लगता है कि आपका iPhone 80% से ज़्यादा चार्ज नहीं हो रहा, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
1. Optimized Battery Charging ऑफ करें
Settings > Battery > Battery Health & Charging > Optimized Battery Charging को ऑफ कर दें।
2. iPhone को Restart करें
आपका iPhone रीस्टार्ट करना कई बार छोटी सॉफ्टवेयर glitches को फिक्स कर सकता है।
3. iOS को Update करें
Settings > General > Software Update जाकर अपने फोन को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें।
4. Charger और Cable को Check करें
आपका चार्जर और केबल सही से काम कर रहे हैं या नहीं, ये भी चेक करें। Sometimes, faulty accessories भी issue cause कर सकते हैं।
Battery Temperature कंट्रोल करने के टिप्स
भारत में इस समय बहुत ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है। ऐसे में अगर आपकी iPhone 80% चार्ज हो कर रुक जाती है तोक आपको इन सब तरीको को फॉलो करनी चाहिए।
- Direct Sunlight से बचाएं: अपने फोन को direct sunlight में न रखें।
- Heavy Usage Avoid करें: हेवी गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग करते वक्त फोन चार्ज मत करें।
- Remove Phone Case: चार्ज करते वक्त फोन केस हटा देना भी help कर सकता है।
अगर आप इन सब टिप्स को फॉलो करने के बाद भी issue face कर रहे हैं, तो Apple Support से contact करें। हो सकता है आपकी बैटरी को रिप्लेस करने की ज़रूरत हो।
क्या Optimized Battery Charging ऑफ करने से मेरी बैटरी लाइफ पर फ़र्क पड़ेगा?
हाँ, Optimized Battery Charging फीचर बैटरी हेल्थ को मेंटेन करने के लिए होता है। इसे ऑफ करने से बैटरी पर लॉन्ग-टर्म इफेक्ट हो सकता है।
मेरे iPhone की बैटरी बहुत जल्दी ड्रेन हो रही है। क्या करूँ?
अपने iPhone की बैकग्राउंड activity को चेक करें और unnecessary apps को क्लोज करें। बैटरी सेटिंग्स में जाकर usage डिटेल्स देख सकते हैं।
आपका iPhone 80% से ज़्यादा चार्ज नहीं हो रहा तो पैनिक मत करें। ये कॉमन इशू है और कई बार छोटी सेटिंग्स चेंज करने से फिक्स हो सकता है। उम्मीद है ये टिप्स आपके काम आएंगे।