JioPhone Monsoon Hungama Offer क्या है और आपको क्या मिलेगा?

क्या आप जानते हैं की ये JioPhone Monsoon Hungama Offer क्या है? Reliance Jio ने हमेशा से ही अपने subscribers को surprise करता आ रहा है. चाहे वो कोई बढ़िया सा Offer हो या plans, और तो और कभी कभी तो customers को बढ़िया freebies भी दिया जाता है. उसी तरह से इस बार भी इस बड़े telecom company ने एक बहुत ही unusual offer अपने customers के सामने लाया है. इस नए offer का नाम Mukesh Ambani के telecom company के द्वारा रखा गया है “Jio Phone Hungama Monsoon Offer”. जी हाँ दोस्तों इस Monsoon के season में JIO ने अपने subscribers को हर बार की तरह ही इस बार भी एक बहुत ही बेहतरीन पेश की है. आगे हम इस post में जानेंगे इस JioPhone Hungama Monsoon Offer के बारे में.

इस Offer के तहत अब subscribers एक नए JioPhone का मज़ा उठा सकते हैं अगर वो अपने पुराने या मेह्जुदा feature phone को exchange करें तब. इस नए phone को कोई भी customer अपने पुराने feature phone के बदले में खरीद सकता है लेकिन इसके साथ ही उन्हें बहुत ही कम मूल्य जो की है Rs 501 का भी भुक्तान करना होगा. इसके साथ company ने ये clearly report किया है की ये offer केवल JioPhone 1 के लिए ही valid है और Jio Phone 2 के लिए नहीं.

ये Reliance Jio की JioPhone Monsoon Hungama offer की शुरुवात July 20 से हो गयी है. ये offer उन लोगों के ले किये बहुत अच्छा है जिनके पास पुराना feature phone मेह्जुद है और जो की नया JioPhone Rs.501/- में लेना चाहते हैं. लेकिन ये जो offer इतना लुभावना दिख रहा है वो इतना भी नहीं है क्यूंकि इसके पीछे भी बहुत से Terms and Conditions मेह्जुद है जिनके विषय में सभी customers को इसे खरीदने से पहले जानना चाहिए. इससे उनके मन में jiophone खरीदते वक़्त और कोई शंका नहीं होगी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की ये JioPhone Hungama Monsoon Offer क्या है और इसके विषय में पूरी जानकारी हिंदी में.

JioPhone Monsoon Hungama Offer क्या है?

JioPhone Monsoon Hungama Offer in Hindi
Credit: jio.com

यहाँ पर जो Monsoon Hungama Offer के विषय में हम बात कर रहे हैं उसे Reliance Industries की 41st Annual General Meeting में announce किया गया था. इस दुसरे बड़े न्यूज़ जैसे की Jio GigaFiber और JioPhone 2 launch के साथ announce किया गया. ये offer उन सभी पुराने feature phone owners के लिए एक उपहार के स्वरुप है. ये offer July 21 2018 से इस्तमाल करने के लिए उपलब्ध है.

Monsoon Hungama Offer एक combined offering है JioPhone के लिए जिसमें की subscriber को Rs 501 का भुक्तान के साथ साथ एक 6 months unlimited voice और data recharge के लिए Rs 594 का recharge करना अनिवार्य है. इसके ये मतलब है की Jio भले ही अपने नये JioPhone को Rs 501 में बेच रहा हो लेकिन उसके साथ एक mandatory recharge Rs 594 का भी कराना होगा offer की सुविधा प्राप्त करने के लिए. Company के अनुसार अपने JioPhone में Rs 594 plan का recharge करना अनिवार्य है.

और यदि आप नए pack recharge में इतना खर्च नहीं कर सकते और सस्ते recharge जैसे की Rs 49 या Rs 153 कराना चाहते हैं तब आपको ये phone Rs 1500/– में खरीदना होगा वो भी Jio Monsoon Hungama offer के बिना. इसलिए basically आपको total amount में Jio Phone के लिए Rs 1095 (Rs 501+Rs 594) का भुक्तान करना होगा.

इस Rs 594 plan में Jio क्या Offer कर रही है?

Jio Phone Hungama Monsoon Offer
Credit: jio.com

ये telecom company छह recharge packs जिसकी worth है Rs 99 और जो है six months के लिए (Rs 99 X 6 months=Rs 594). इस Pack में unlimited voice calls, 300 SMSs और 0.5 GB data per day 28 दिनों के लिए. इसके साथ Additionally, Jio एक extra 6 GB data voucher भी प्रदान करता है, जो की आप total data में आपको छह महीनों के लिए 90 GB तक का data प्रदान करता है.

कैसे JioPhone Monsoon Hungama offer प्राप्त करें ?

यदि आपको Jio Phone Monsoon Hungama Offer प्राप्त करना है तब आपको कुछ चीज़ों का पालन करना होगा. सबसे पहले अपने पुराने feature phone जो की working condition में होनी चाहिए उसे ओने Aadhaar Card के साथ निकटवर्ती Jio Store में लेकर जाएँ. इसके साथ इस बात का ध्यान दें की आपका old feature phone ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए क्यूंकि ऐसा होने से आपका battery और charger ख़राब हो सकता है. इसलिए ध्यान दें की आपके mobile का battery और charger intact होना आवश्यक है.

Company सभी 2G, 3G, 4G (non-VOLTE) को exchange के लिए accept कर सकती है लेकिन JioPhone या कोई ऐसा CDMA या operator locked devices इस offer के लिए उपयुक्त नहीं हैं. Customers को JioPhone के साथ नयी Jio SIM मिलेगी लेकिन अगर कोई अपना मेह्जुदा number रखना भी चाहे तब भी वो Mobile Number Portability(MNP) के द्वारा ये कर सकते हैं. एक बार आपका MNP ठीक हो जाये तब आप Monsoon Hungama exchange offer ले सकते हैं.

Monsoon Hungama Offer के विषय में कुछ जानने योग्य बातें

मॉनसून हंगामा ऑफर को कुछ इस प्रकार से रखा गया है कोई आम आदमी भी इसे 501 रुपये की प्रभावी प्रवेश लागत पर खरीद सकता है. आप अपने मौजूदा फीचर फोन को 21 जुलाई, 2018 से जियोफोन (मौजूदा मॉडल) के साथ बदल सकते हैं. ये बहुत ही प्रशंसा योग्य बात है.

  • इस प्रकार के जियोफोन का प्रभावी प्रवेश लागत 1500 रुपये से घटाकर 501 रुपये कर दी गई है.
  • JioPhone के दोनों मॉडल्सो में Whatsapp, Facebook, Youtube आसानी दे चलेगा.
  • बहुत सरे लोकप्रिय apps जैसे की व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब 15 अगस्त 2018 से जियोफोन के दोनों मॉडलों पर उपलब्ध हो जाएंगे.
  • इसके अलावा मौजूदा JioPhone ग्राहक भी इन एप्स को अपने फोन पर जियोफोन एप स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे.

Jio Monsoon Hungama Offer की requirements

इसके लिए ग्राहकों को अपने निकटवर्ती Reliance Jio outlet पर जाना होगा और बताई गयी requirements का पालन करना होगा :

–  JioPhone या कोई दूसरा CDMA या operator locked devices को exchange करने के लिए accept नहीं किया जायेगा. इसका मतलब है की अगर आपके पास JioPhone है या एक ऐसा feature phone है जिसमें की दुसरे telecom provider का SIM लगा हुआ हो तब भी आप इस offer के लिए eligible नहीं हैं.

–  Exchange होने के लिए आपको केवल battery और charger का ठीक होना ही आवश्यक है, न की दुसरे accessories.

–  Phone की condition ठीक होनी चाहिए, कहीं पर भी damage या जला हुआ नहीं होनी चाहिए.

–  आपकी phone की आयु कम से कम 3.5 years की होनी चाहिए. (ये phone model January 1, 2015 के पहले की बनी होनी चाहिए).

–   ये phone कोई भी nonVOLTE phone होनी चाहिए.

–  इस प्रक्रिया के लिए आपका Aadhaar number होना आवश्यक है.

–  आपके Mobile Number Portability(MNP) के लिए, आपको अपने साथ नया MNP JIO number भी खरीदना होगा.

क्या 501 रुपए वाले ‘मानसून हंगामा’ ऑफर में नया 2,999 रुपए वाला जियोफोन मिलेगा?

नहीं. Monsoon Hungama Offer में किसी भी brand का पुराना Feature Phone एक्सचेंज करके पिछले साल लॉन्च किया गया जियोफोन ही 501 रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि अगर कोई पुराना फोन एक्सचेंज नहीं कर रहे हैं, तो इसके लिए फिर 1500 रुपए सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा कराने होंगे. ये ऑफर इस साल लॉन्च हुए हाई एंड जियोफोन 2 के लिए नहीं है.

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Jio Monsoon Hungama Offer क्या है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Jio Monsoon Hungama Offer क्या है के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Jio Monsoon Hungama Offer क्या है? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”

आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (4)

  1. Sir mene bio ka 1500 vala phone use kiya hai Bhut hi krab phone hai sir ussme 15 dim me kun na kuch krab hora rhata hai

    jub mene mene bio phone KO buy kiya tha tub vo keval 15 din hi chal saka fir vo krab ho gya

    Isliye aap bhi agar jio ka 1500 vala phone kredna chate hai to vo aap na krede.

    Reply