आजकल सोशल मीडिया पर “Miya Bhai ko Kabu Kaise Karen” डायलॉग का काफी ज्यादा क्रेज चल रहा है। हर कोई अपनी Reel और Story में इस डॉयलॉग को इस्तेमाल कर रहा है। आपने इस डायलोग को सोशल मीडिया पर काफी बार सुना होगा। बहुत सारे लोग इस डायलोग को इस्तेमाल करके लाखों करोड़ों व्यूज़ प्राप्त कर रहे हैं।
लेकिन क्या आप जानते है कि “Miya Bhai” कौन है? क्यों लोग इनके रैप के पीछे इतने ज्यादा पागल हो रहे है? अगर नहीं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। मैं आपको बताऊंगा कि मिया भाई कौन है।
Miya Bhai कौन है?
‘मिया भाई’ एक बहुत ही आम बोलचाल वाला शब्द है जिसका इस्तेमाल हम मुस्लिम युवा व्यक्ति के लिए करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि “मिया भाई” एक यूट्यूब रैपर का नाम भी है जो बहुत अच्छा रैप गीत गाते है।
![Miya Bhai Ko Kabu Me Kaise Kare](https://hindime.net/wp-content/uploads/2025/02/Miya-Bhai-Ko-Kabu-Me-Kaise-Kare.jpg)
इनका असली नाम रुहान अरशद है, जो नवंबर 2018 में अपने रैप गीत “मिया भाई” की वजह से काफी ज्यादा फैमश हो गए थे।
रुहान अरशद के मिया भाई रैप ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। रुहान एक हैदराबादी रैपर है जिसके ‘मिया भाई’ रैप को 670 मिलियन से भी ज्यादा Views मिले थे। हालांकि अब उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़ दिया है क्योंकि मुस्लिम धर्म के अनुसार गीत गाना हराम (पाप) है। इनका अंतिम रैप “अपना दौर आएगा” था, जो कि मिया भाई की सफलता के बाद रुहान के संघर्षों के बारे में था।
Miya Bhai Ko Kaise Kabu Mein Karen
‘मिया भाई को काबू में कैसे करें‘, यह मिया भाई के रैप का ही एक हिस्सा है जिसे लोग अपने रिल्स और शॉर्ट्स में काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रह रहे है। इस वजह से यह काफी ज्यादा फैमश हो गया है। हर कोई इसे इस्तेमाल करके अपने Views को बढ़ा रहा है। अंत: आप भी इस डायलॉग को अपने रिल्स के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
इसका कंप्लिट डायलॉग कुछ इस प्रकार हैं:
“किसी ने गूगल पर सर्च किया कि मिया भाई को कैसे काबू में किया जाए तो गूगल का जवाब आया, ‘अबे औकात में रहकर सर्च कर, मिया तुम्हारा बाप है‘”
यह शॉन्ग आपको सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा आप इसे गूगल से भी डाउनलोड कर सकते है।
मिया भाई के पीछे लोग क्यों दिवाने हैं?
रुहान अरशद एक बहुत ही फैमश युवा रैपर है जिनकी उम्र केवल 25 वर्ष ही है। इन्होंने जब 2018 में ‘मिया भाई’ का गाना रिलीज किया था तो उसे 500 मिलियन से भी ज्यादा Views मिले थे। इसके बाद यह बहुत जल्द ही एक फैमश रैपर बन गए। इन्होंने बॉलीवुड स्टार “सलमान खान” के लिए “भाई-भाई” नामक गाना भी बनाया था।
इनकी बहुत अच्छी रैपर स्किल की वजह से इन्हें बॉलीवुड और टीवी शो से ऑफर्स भी मिल रहे थे। इसके अलावा इन्हें बिग बॉस हिंदी रियलिटी शॉ में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी मिला था। हालांकि उन्होंने इन सभी ऑफर्स को मना कर दिया, और म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया। इस वजह से बहुत सारे लोग मिया भाई के दिवाने हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़ रहे हैं, लेकिन वे यूट्यूब पर कंटेंट अपलोड करते रहेंगे। क्योंकि यूट्यूब चैनल को उन्होंने अपनी मेहनत से बनाया था। इस चैनल पर वे दुनिया की अलग-अलग जगह के बारे में बताएंगे।
मिया भाई क्यों छोड़ रहे हैं म्युजिक इंडस्ट्री
उन्होंने अभी एक यूट्यूब वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वे अब इस म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़ रहे है क्योंकि मुस्लिम धर्म में गीत गाना हराम (पाप) होता है। इसलिए वे इस इंडस्ट्री को खुशी-खुशी छोड़ रहे है। हालांकि वे यूट्यूब पर कंटेंट अपलोड करना नहीं छोड़ेंगे।
वैसे मैं आपको बता दूँ कि रुहान के पास म्यूजिक स्किल में कोई भी प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने दम पर धुन बनाई। उन्होंने अपने जूनून की वजह से गीत गाना शुरू किया था। उन्होंने यूट्यूब पर रुहान अरशद ऑफिशियल नाम से एक चैनल बनाया था, जिसे उन्होंने केवल 5 सालों में ही काफी पॉपुलर बना दिया था।
रुहान अब संगीत को पूरी तरह से छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, और इसके लिए उन्हें कोई भी पछतावा नहीं है। वे ऐसा इसलिए कर रहे है ताकि अन्य मुस्लमान लोग भी अच्छी तरह से इस धर्म को माने। और हराम (पाप) जैसी चीज़ों को छोड़ दें। इनका अंतिम यूट्यूब वीडियो आप यहां पर देख सकते है।