क्या आपको नहीं पता की PhonePe Account Se Logout Kaise Karen? यदि हाँ तब आपको इस आर्टिकल में काफ़ी कुछ जानने को मिलने वाला है। PhonePe पर कैसे लॉगिन करना है ये तो आपको मालूम होगा, साथ में इसका इस्तमाल कैसे करते हैं इसके बारे में भी जानकारी होगी।
चूँकि logout का विकल्प सामने नहीं होता है इसलिए बहुत से लोगों को इसे लेकर मन में शंका होती है। वैसे आपको बता दूँ की हमें सभी application को फिर वो चाहे PhonePe हो या कोई दूसरा, सभी को इस्तमाल करने के बाद logout अवस्य कर लेना चाहिए। इससे हमारे पैसों को नुख्शान होने से आगे कोई समस्या ही नहीं होती है।
तो फिर बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं और आसानी से कैसे आप PhonePe Logout कर सकते हैं उस विषय में जानते हैं। अगर आपको PhonePe Account कैसे बनाये नहीं पता तो इसे जरुर पढ़ें।
PhonePe Account Logout करना क्या है?
PhonePe Logout करना मतलब की अपने PhonePe अकाउंट को logout करना होता है। एक बार आपने पने phonepe अकाउंट को logout कर लेने के बाद आपको थोड़ी सी भी चिंता नहीं होती है इसके ग़लत इस्तमाल के।
इसलिए कोई भी application, एक बार इस्तमाल ख़त्म हो जाने के बाद आपको ज़रूर से logout कर लेना चाहिए।
PhonePe Logout क्यूँ करें?
चलिए जानते हैं की PhonePe Logout क्यूँ करें? PhonePe Logout इसलिए करना चाहिए क्यूँकि ऐसा करने पर आपके phonepe अकाउंट का ग़लत इस्तमाल होने के सम्भावना पूरी तरह से ख़त्म हो जाती है। केवल इतना ही नहीं आपका अकाउंट पूरी तरह से secure भी हो जाता है।
यदि कहीं पर आप logout करना भूल जाते हैं तब ऐसे में आपका अकाउंट हैक होने की सम्भावना बनी रहती है। बेहतर इसी में है की आप अपना अकाउंट logout कर लें इस्तमाल होने के बाद।
फोन पे लॉगआउट कैसे करे 2024
Phonepe App का इस्तमाल पैसों को भेजने या जमा कराने के साथ साथ कुछ अन्य सेवाओं जैसे की मोबाइल रिचार्ज इत्यादि के लिए उपयोग में लाता है। अब चलिए जानते हैं की कैसे आप बहुत ही आसानी से PhonePe Logout कर सकते हैं।
Step 1#: सबसे पहले आपको PhonePe अकाउंट को इंस्टॉल करना होगा, यदि ऐसा किया हुआ है तब उसे ओपन करें।
Step 2#: ओपन हो जाने के बाद आपको ऊपर के बायीं तरफ़ प्रोफाइल के आइकॉन को सेलेक्ट कर लेना है।
Step 3#: जैसे की आपका profile खुलेगा, आपको नीचे स्क्रोल करना है।
Step 4#: नीचे में आपको Logout का विकल्प दिखायी पड़ेगा।
Step 5#: उसे क्लिक करने पर आपको कॉन्फ़ॉर्मेशन के लिए बोलेगा, जैसे आप “YES” पर क्लिक करते हैं, आपका अकाउंट logout हो जाता है।
Step 6#: आपने सफलतापूर्वक अपने phonepe अकाउंट को logout कर लिए है।
PhonePe Logout करने से क्या होगा?
PhonePe Logout करने से आपका अकाउंट फिर से secure हो जाता है। इसमें कहीं किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा हैक करने की संभावन ख़त्म हो जाती है।
PhonePe Logout करना एक बार भूल जाने पर क्या मेरा पैसा कोई चुरा लेगा?
जी नहीं, ऐसा होना उतना आसान नहीं है। लेकिन हाँ कभी भी अपना अकाउंट logout करना ना भूलें।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को PhonePe Logout कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को PhonePe Logout क्यूँ करें के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा.
आपको यह लेख PhonePe Logout करने का आसान तरीक़ा कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Account account phone per rong account
फोन पे अकाउंट को कैसे बनाएं
फोन पे अकाउंट लिंक नहीं हो रहा है
Shiva sehaj
Thank you