ये सच में बहुत से लोगों का सवाल है की PhonePe Wallet से पैसे कैसे निकाले? इसका जवाब इतना आसान नहीं है क्यूँकि कोई direct विकल्प ही महजूद नहीं है PhonePe Wallet से पैसे निकालने के। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं क्यूँकि आज हम इसी विषय में जानेंगे।
जैसे की आप लोगों ये बात पता है की PhonePe Wallet में पैसे भर्ती करना बहुत ही आसान है लेकिन वहाँ से पैसे अपने बैंक खाते में निकलना उतना ही मुश्किल। लेकिन कुछ तरीक़े हैं जिससे की आप ऐसा कर सकते हैं। तो बिना देरी किए चलिए इस विषय में जानते हैं।
PhonePe Wallet में पैसे क्यूँ भर्ती किए जाते हैं?
PhonePe Wallet में पैसे भर्ती करने से हम कहीं भी इसका इस्तमाल कर सकते हैं। कहने का तात्पर्य है की यदि किसी चीज़ की हम ख़रीदारी करते हैं तब तुरंत ही वहाँ पर हम पेमेंट कर सकते हैं अपने PhonePe Wallet से।
बहुत बार ये पाया गया है की बैंक ठीक से काम नहीं करते हैं या उनका सर्वर ठीक से कार्यरत नहीं होता है। ऐसे में यदि हमारे वॉलेट में पैसे उपलब्ध हों तब हम तुरंत ही पैसों का ट्रान्स्फ़र कर सकते हैं।
PhonePe Wallet से कौन-कौन से पैसे ट्रान्सफर नहीं होंगे?
एक बात आप अच्छी तरह से समझ जाएँ की PhonePe Wallet में अगर आपने अपने अकाउंट से रूपए ट्रांसफर किए है तो ही आप उसे फिर से अपने अकाउंट में विथड्रॉ (withdraw) कर सकेंगे। अन्यथा नहीं होंगे।
साथ ही कुछ दूसरे withdraw करना भी सम्भव नहीं है जैसे कि,
ऐसे में आप केवल उसी बैंक अकाउंट में पैसे withdraw कर सकते हैं जहां से की आपने पैसे डिपॉज़िट करवाया है।
Phone Pe Wallet Se Paise Kaise Nikale
PhonePe wallet से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर उतना आसान नहीं है, लेकिन इसके वबजुद भी ये सम्भव है। यहाँ पर हम आपको दो ऐसे ही तरीक़ों के बारे में बताएँगे जिससे की आप पैसे अपने अकाउंट में निक़ाल सकते हैं।
Wallet से बैंक खाते में पैसे निकालने का पहला तरीक़ा
स्टेप 1: आपको अपने PhonePe app को खोलना होगा। फिर नीचे के My Money पर जाना होगा। उसके बाद आपको PhonePe Wallet पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: अब दायीं तरफ़ के ऊपर में आपको question icon (?) पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: यहाँ पर आपको अब आपको “How do I clouse my PhonePe Wallet?” का विकल्प चुनना होगा।
स्टेप 4: अब आगे आप जो भी करेंगे उसे ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें। यदि आप पैसे निकालने के लिए सहमत हो तब Close Wallet बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: यहाँ पर आपको Withdraw wallet balance सेलेक्ट करना होगा। अब फिर Confirm & deactivate wallet पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अब Deactivate Wallet पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अंत में done पर क्लिक करें।
ये सब कर लेने के बाद आपके PhonePe Wallet में जो भी balance रहा होगा वो आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा।
Wallet से बैंक खाते में पैसे निकालने का दूसरा तरीक़ा
यदि आप अपना PhonePe Wallet डिलीट नहीं करना चाहते हैं लेकिन पैसे निकालना चाहते हैं तब इस दूसरे तरीक़े का इस्तमाल करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने पास के किसी दुकान पर जाना होगा जिसके पास PhonePe का business अकाउंट हो। जो की लगभग सभी के पास उपलब्ध होता है।
स्टेप 2: अब आपको उन्हें ये कहना होगा की आप उनके बैंक अकाउंट में निम्नलिखित पैसे ट्रान्स्फ़र करने वाले हैं। बदले में आप उनसे कैश में पैसे ले लें।
स्टेप 3: ऐसा इसलिए क्यूँकि ऐसा करने पर आपके PhonePe Wallet से पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में डिपॉज़िट हो जाता है। वहीं आपको कुछ charges भी देने नहीं होते हैं।
स्टेप 4: कोशिश करें आप कम ही पैसे का ट्रान्स्फ़र करें क्यूँकि बहुत बार ज़्यादा पैसे ट्रान्स्फ़र करने पर दुकानदार के पास उतने कैश उपलब्ध ही नहीं होता है।
स्टेप 5: इसलिए ट्रान्स्फ़र करने से पहले उनसे एक बार ज़रूर पूछ लें।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को PhonePe Wallet से पैसे कैसे निकाले के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को PhonePe Wallet Transfer इन हिंदी के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा.
आपको यह लेख फ़ोन पे वॉलेट से अकाउंट में पैसे कैसे भेजे कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Thanks and I am usefully your help as stap by stap solution
Sir mere wallet me 500 rup they Bo wallet band Ho Gaya par pese nhi aaye
Kitne din lagte hain wallet se paise acount me jane ko mera aaisa nahi huva acount main bhi nahi dikh raha Or wallet main bhi nahi hain
धन्यवाद इतनी सरलता से जवाब देने के लिए।
हमें आपका सुझाव बहुत ही सुन्दर लगा और अच्छा भी लगा।
Ji aapka yeh lekh bahut hi betar jaankari uplabdh karata hai, thank you.
Thanks Yasir ji.