23+ Telegram Bollywood Movie Channel Link (October 2024)

Photo of author
Updated:

क्या आप भी मेरी ही तरह Bollywood मूवी के फ़ैन हैं? यदि हाँ तब आपको आज का यह आर्टिकल Telegram Bollywood Movies Channels ज़रूर से पसंद आने वाला है।

आपको एक बात में बता देना चाहता हूँ की बॉलीवुड ने खूब कम समय में काफ़ी ज़्यादा लोकप्रियता हाशिल करी हुई है। आज के समय में हमारी Bollywood Film industry दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री में से एक है। जी हाँ दोस्तों, फ़िल्म releases के मामले में ये हॉलीवुड से भी काफ़ी आगे है।

एक survey से ये बात सामने आयी है की Bollywood प्रतिवर्ष क़रीब 1500 से लेकर 2000 तक movies रिलीज़ करती है. 

मुझे मालूम है की किसी के पक्ष में ये सम्भव नहीं है वो सभी फ़िल्मों को देख पाए। लेकिन हाँ इनमें से जो बेहतरीन फ़िल्में है वो आपको ज़रूर से देखना पसंद होगी। यहाँ आज के इस आर्टिकल में में आप लोगों को Bollywood Movie Telegram Channels के बारे में बताऊँगा। यहाँ पर आपको सभी प्रकार के बॉलीवुड फ़िल्में देखने को मिलेंगे। तो फिर बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं।

Best Telegram Bollywood Movie Channel Link 2024

यहाँ पर जो भी फ़िल्मों के चैनल के बारे में बताया गया है वो सभी बॉलीवुड फ़िल्म को ज़्यादा पेश करते हैं अपने चैनल पर।

telegram bollywood movie channels

इसलिए यदि आपको बॉलीवुड मूवी देखनी हो या सेव करनी हो तब आपको इस चैनल पर ज़रूर से आना होगा और यहाँ की चैनल को जोईन कर इनका लुफ़्त उठाना होगा।

1. Movie Series

Movie Series काफ़ी उम्दा क़िस्म Bollywood Movies Telegram Channel है। यह आपको हॉलीवुड, बॉलीवुड, दक्षिण भारतीय फिल्मों देखने को मिलेंगी। वहीं बॉलीवुड फ़िल्म को ज़्यादा महत्व दिया जाता है इस चैनल पर। वहीं मूवी की क्वालिटी का ख़ास ध्यान भी रखा जाता है। एक बार आप चैनल join तो करें आपको फ़िल्मों की क्वालिटी का अपने आप ही एहसास होने वाला है।

Join Now

2. Bollywood Cinemas

Bollywood Cinemas एक बहुत ही प्रचलित मूवी चैनल है। जैसे की नाम से ही पता चलता है की ये क्वालिटी और नयी बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए ज़्यादा जाना जाता है। यहाँ पर आपको सभी प्रकार के कैटेगॉरी की हिंदी बॉलीवुड फ़िल्में देखने को मिलेंगी।

इतना ही नहीं इस चैनल का admin यूज़र के इच्छाओं का भी ख़ास ख़्याल रखते हैं। वो अपने ग्रूप में लोगों से उनकी पसंदीदा फ़िल्मों के बारे में बताने के लिए बोलते हैं। ऐसे करने पर वो उन्ही फ़िल्मों को पेश करते हैं जो की लोगों को देखना पसंद हो।

Join Now

3. New Bollywood Movies

New Bollywood Movies भी एक अलग ही प्रकार का बॉलीवुड हिंदी मूवी चैनल है। इसमें भी आपको सभी नयी रिलीज़ हुई फ़िल्में देखने को मिलेंगी। यदि आप में उनमें से एक हैं जो की केवल नयी फ़िल्मों को देखना पसंद करते हैं तब आपको ये चैनल खूब भाने वाली है।

इसके कांटेंट ज़्यादातर नयी फ़िल्मों को भी कवर करते हैं। ऐसे में यदि आपको थोड़ी पुरानी फ़िल्में देखनी हैं तब आप दूसरी फ़िल्मों के चैनल को देख सकते हैं। चूँकि यहाँ पर केवल आपको नयी और लेटेस्ट released हिंदी बॉलीवुड ही देखने को मिलेंगी। इसलिए आपको ऐसे में इसका उस हिसाब से इस्तमाल करना होगा।

Join Now

4. Bollywood Hub

Bollywood Hub जैसे की नाम से ही पता चलता है की यहाँ पर आपको सभी प्रकार के Bollywood Movies Telegram Link देखने को मिलेंगी। इनमें शामिल है लेटेस्ट dubbed movies, लेटेस्ट released हिंदी मूवी, लेटेस्ट released horror हिंदी फ़िल्म इत्यादि। वहीं आपको इसमें फ़िल्म डाउनलोड करने के लिए लिंक भी मिलने वाली है। वहीं इसमें आपको आपके पसंदीदा फ़िल्में भी देखने को मिलेंगी।

यदि आपको कोई ख़ास फ़िल्म पसंद हो तब आप इस चैनल के ग्रूप में मूवी की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। जिससे खुद जल्द आपको वो मूवी चैनल पर मिल जाएगी। तो बिना देरी किए आप इस चैनल को देखकर join कर सकते हैं।

Join Now

5. Bollywood Mania

Bollywood Mania एक नयी टेलीग्राम फिल्म चैनल है। ये अपने कांटेंट के लिए telegram यूज़र्ज़ के मध्य में खुद ज़्यादा लोकप्रिय है। यहाँ पर सभी प्रकार के फ़िल्में आपको देखने को मिलेंगी। चूँकि लोगों को एक जैसे फ़िल्में देखने को पसंद नहीं होती है ऐसे में इसमें आपको अलग अलग genre के फ़िल्में देखने को मिलेंगी। जिससे की आपको हमेशा एक नया taste मिलने वाला है।

इस चैनल में आपको बहुत से प्रकार के movies अपलोड होते हुए नज़र आएँगे जिन्हें की आपको तुरंत से डाउनलोड कर लेना चाहिए। इससे लिंक्स को रिमूव कर लेने के बाद भी आपके पास movies महजूद रहती है। वहीं चूँकि पाइरेसी का ख़ास ख़याल रखा जाता है इसलिए केवल VPN का इस्तमाल कर ही यहाँ से मूवी डाउनलोड करें।

Join Now

New Bollywood Telegram ChannelJoin Link
Movie SeriesClick here
Bollywood CinemasClick here
New Bollywood MoviesClick here
Bollywood HubClick here
Bollywood ManiaClick here

क्या नेटफ्लिक्स मूवी की वेब सीरीज हिंदी टेलीग्राम पर उपलब्ध है?

जी हाँ नेटफ्लिक्स मूवी की वेब सीरीज हिंदी टेलीग्राम पर उपलब्ध है।

भारत में टेलीग्राम से फिल्में डाउनलोड करना गैरकानूनी है?

जी हाँ, भारत में टेलीग्राम से फिल्में डाउनलोड करना गैरकानूनी है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Best Telegram Bollywood Movie Channel जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Telegram movie download के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख Bollywood movie groups पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (2)