TikTok के बारे में कौन नहीं जानता है. आज के समय में दुनिया का बच्चा बच्चा इस TikTok App के विषय में जानते हैं. ऐसे में आपको भले ही इसे इस्तमाल करना आता ही लेकिन क्या आप जानते हैं की TikTok के Video Download कैसे करे? यदि आपको इसका जवाब पता नहीं है तब आज का यह article आपके लिए काफ़ी जानकारी होने वाला है।
TikTok App में तो Save Video का option होता है लेकिन इसमें बिना watermark वाले videos को download करने की सुविधा मेह्जुद नहीं है. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये शंका है की कैसे वो बिना Watermark वाली TikTok विडियो डाउनलोड करें?
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को एक ऐसे बेहतरीन तरीके से रूबरू कराऊँ जिसके उपयोग से आप आसानी से Free में TikTok Videos download कर सकते हैं. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
टिक टॉक विडियो क्या है?
TikTok Video बाकि video के तरह ही होते हैं लेकिन इन्हें TikTok के Platform में बनाया गया होता है इसलिए इन्हें TikTok Videos कहा जाता है. TikTok के creators काफी सारे tools, features और filters प्रदान किये गए होते हैं TikTok Platform में जिससे की वो काफी बढ़िया lip synching videos और दुसरे video भी बना सकते हैं।
इसके अलावा भी आप चाहें तो अपने Videos को edit कर सकते हैं अपने जरूरतों के हिसाब से. इससे वो आसानी से अच्छे contents कम समय में तैयार कर सकते हैं. सबसे बढ़िया बात यह है की कोई भी नौसिखिया भी इस app का इस्तमाल कर अच्छे अच्छे video content बना सकता है वो भी कम समय में।
इससे पता चलता है की यह short format video app काफी ज्यादा user friendly है।
बिना Watermark वाली TikTok Videos की क्यूँ जरुरत होती है?
बिना watermark वाली TikTok videos की बहुत जरुरत होती है. उदाहरण के तोर पर ऐसे लोग जिन्हें की उन videos को publish करना होता है दुसरे platform जैसे की WhatsApp या Instagram Stories में उन्हें ऐसी विडियो की काफी जरुरत होती है. ऐसा इसलिए क्यूंकि watermark वाली videos पर भविष्य में copyright issues जैसे समस्या दिखाई पड़ सकती है।
इसके अलावा भी ऐसी videos देखने में professional नहीं होते हैं. इसलिए हमें कुछ ऐसी तरीके की जरुरत होती है जिससे की बिना watermark वाली TikTok videos को आसानी से download किया जा सके।
किसी Video Downloader की जरुरत क्यों होती है टिक टॉक वीडियो डाउनलोड करने के लिए?
चलिए उन सभी कारणों के विषय में जानते हैं की क्यूँ आपको एक video downloader की जरुरत होती है Tik Tok videos डाउनलोड करने के लिए।
1. इस प्रकार के Video Downloader का इस्तमाल करने के पीछे का मुख्य कारण है की हमें ऐसे videos चाहिए होता है जिसमें की किसी भी प्रकार की watermark न हो. चूँकि जिन videos में Watermark मेह्जुद होती है वो उतनी ज्यादा आकर्षक नहीं होती है देखने में इसलिए बिना वाटरमार्क वाले विडियो की ज्यादा डिमांड होती है।
2. वहीँ आप यहाँ पर आसानी से ऐसे videos download कर सकते हैं जिनमें की किसी भी प्रकार की watermark नहीं होती है, ऐसा default official app में करना मुमकिन नहीं है।
3. आपको किसी प्रकार की कोई third-party application या software को install करने की जरुरत नहीं होती है, TikTok video को डाउनलोड करने के लिए बिना watermark वाले।
4. यह video downloading service पूरी तरह से free होती है इसलिए आप इसे आसानी से अपने मुताबिक download कर सकते हैं।
TikTok Video कैसे डाउनलोड करे?
अब चलिए उस पूरी प्रक्रिया के विषय में जानते हैं जिससे की आप बिना watermark वाले TikTok videos डाउनलोड कर पायें।
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन में open करना होगा TikTok app।
2. तब फिर आपको उस video की तलाश करनी होती है जिसे की आप अपने device में डाउनलोड करना चाहते हैं।
3. अब आपको नीचे के Share button पर tap करना होता है जो की Screen के दायीं वाली निचले हिस्से में होती है।
4. अब वहीँ आपको tap करना होता है Copy Link button पर।
5. अब आपको अपने device में कोई भी browser खोलनी होती है और वहीँ जाना होता है TikTokShort.com/download और वहीं पर text field में उस link को paste करना होता है।
6. ऐसा करने पर, आपके सामने download button उभर के आता है।
अब आपको कुछ seconds के लिए प्रतीक्षा करना होता है जिसके पश्चात download link generate हो जाती है. इसे click कर आप आसानी से बिना watermark वाली TikTok video डाउनलोड कर सकते हैं।
Android Phone में TikTok Video Download कैसे करें?
अगर आप चाहते हैं की अपने स्मार्टफ़ोन में TikTok Video Download करें तब ऐसे में आपको एक बढ़िया सी Website “TikTokshort.com” पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. यह website एक ऐसी ही Free online tool आपको प्रदान करती है जिससे की आप आसानी से और तेजी से बिना watermark वाली TikTok Videos download कर सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में।
इसके साथ ही आप चाहें तो videos के अलावा MP3 भी डाउनलोड कर सकते हैं अपने जरुरत के हिसाब से. इसमें जो सबसे बढ़िया बात है की आपको कुछ extra software या कोई third-party app को अपने स्मार्टफ़ोन में install नहीं करना पड़ता है. फिर चाहे आप एक Android Phone का इस्तमाल करें या फिर कोई iPhone का।
इसमें ज्यादा कुछ नहीं केवल आपको उस विडियो की link को copy करना होता है TikTok app से जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर उस URL को paste करना होता है TikTok Video Downloader में. वहीँ नीचे आपको Video Download या MP3 का विकल्प मिलता है जिससे की आप बिना watermark वाले video डाउनलोड कर सकते हैं।
नीचे आपको मैंने सभी steps के बारे में बताया हुआ हुआ है जिससे की आप आसानी से सभी कोई भी TikTok Video डाउनलोड कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख टिक टॉक वीडियो डाउनलोड कैसे करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को TikTok से विडियो डाउनलोड कैसे करे के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख बिना वॉटरमार्क वाली टिकटोक वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Vinod Banjara jodhpur
kaphi rochak jankari.