Bare metal system एक ऐसा computer होता है जिसमें की कोई भी Software नहीं होते हैं. इसका मतलब ये है की User को इसमें एक Operating System install करना होता है जिससे की वो किसी Hardware को functional (कार्यक्षम) कर पाए.
ये term “bare metal” का commonly इस्तमाल किया जाता है custom-built PCs और barebones systems को refer करने के लिए. इस प्रकार के computers ज्यादातर ideal होते हैं PC enthusiasts के लिए, जो की ज्यादा prefer करते हैं अपने software को install करना न की किसी pre-loaded programs का इस्तमाल करना जिन्हें वो शायद ही इस्तमाल करें.
एक bare metal system ये भी allow करता है advanced users के लिए की वो कोई भी एक non-mainstream OS चुन सकते हैं, जैसे की Linux distribution.
Web hosting companies भी बहुत बार offer करती हैं bare metal systems अपने clients को जो की ये चाहते हैं की वो खुद ही customize करें अपने web server को वो भी ground up से.
उदाहरण के लिए, यदि एक client खरीदता है एक dedicated या co-located serverजिसमें कुछ specific hardware configuration होती है. तब server administrator भी इसमें install कर सकता है एक specific operating system और web server software उसके computer में वो भी जरुरत के हिसाब से.
NOTE Bare metal को कभी कबार refer किया जाता है एक “bare metal restore,” के तोर पर जिसका मतलब होता है restoring करना एक complete computer software configuration को.
« Back to Wiki Index