Operating System क्या है? ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एक ऐसा सॉफ़्ट्वेर होता है जो की एक इंटर्फ़ेस के तोर पर कार्य करता है कम्प्यूटर हार्ड्वेर कम्पोनेंट्स और यूज़र के बीच में। यूँ तो आप इसे एक माध्यम कह सकते हैं जिससे यूज़र और कम्प्यूटर के अलग अलग हिस्से एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम को सिस्टम सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है। इसको छोटे नाम से ज्यादातर लोग “OS” भी बोलते है। इसे कंप्यूटर का दिल भी कहा जाता है, ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेर है, जो की user मतलब आप के और कंप्यूटर हार्डवेयर के बिच में Interface जैसे काम करता है।
मै सीधे सीधे इस वाक्य को समझा देता हु, जब भी आप Computer को चलाते हो तब ये OS ही आपको Computer इस्तेमाल करने का जरिया देता है। जैसे आप गाना सुनते हो किसी .mp3 file को क्लिक कर, word document के ऊपर double click करते हो, तिन चार Window खोलके बैठ जाते हो, Keyboard में कुछ लिखते हो, और कुछ file Computer में Save करते हो इत्यादि। तो ये सब आप बिना ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है के बारे में जानते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है – What is Operating System in Hindi
ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा Software जिसकी मदद से आप अपने Computer को चलाते हो। इसलिए जब भी आप नया Computer खरीदते हो उसमे आप सबसे पहले उसमें Window 8 या फिर Windows 10 को Load करवाते हो दुकानदार से। और उसके बाद आप Computer या अपने लैपटॉप को अपने घर ले जाते हो। वरना बिना Operating System के तो कभी अपने Computer को On भी नहीं कर सकते।

ये भी एक सवाल है की इसको System Software क्यूँ बोला ज्याता है। अगर आप Computer में User Software मतलब Application Software को चलाना चाहते हो तो वो बिना OS के कभी चल ही नहीं सकते।
ये OS Computer Hardware को अच्छे से इस्तेमाल करने में मदद करता है। Operating System मुख्य रूप से यही कुछ काम करता है जैसे Keyboard से कुछ Input लेता है, Instruction को Process करता है, और Output को Computer Screen पे भेजता है।
इस Operating system को आप तभी देखते हो जब Computer को On करते हो तब और जब Computer बंद करते हो। आप Game, MS word, Adobe Reader, VLC मीडिया Player, Photoshop जैसे और बोहत सारे Software Computer के अंदर रहते है इनको चलाने के लिए एक Program या बड़ा Software चाहिए जिसको हम Operating System बोलते हैं।
Mobile में उपयोग होने वाले OS का नाम है Android जिसके बारे में सबको पता है। आपको पता चल गया होगा के Operating System क्या है, तो चलिए इसके कुछ काम के बारे में जान लेते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण
अलग अलग कार्य के लिए अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तिमाल किया जाता है। यहाँ आपको ऑपरेटिंग सिस्टम लिस्ट शेयर किया हूँ, जो ज्यादातर लोग इस्तिमाल करना पसंद करते है।
ये सब बहुत बड़े बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण। वैसे तो इनके अन्दर बहुत सारे अलग अलग ना आते है, पर ज्यादातर लोग इनको इन्ही नामों से जानते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य
वैसे Computer बहुत सारे काम करता है, लेकिन सबसे पहले जब आप Computer को On करते हो तब Operating System पहले Main Memory मतलब RAM में load होता है और इसके बाद ये User Software को कोन कोन से Hardware चाहिए वो सब Allocate करता है।

निचे OS के अलग अलग काम दिए गए हैं, उनके बारे में और Detail में जानते हैं।
1. Memory Management
memory Management का मतलब है primary और Secondary Memory को Manage करना। Main memory मतलब RAM एक बोहत ही बड़ा Array के Bytes है।
मतलब Memory में बोहत सारे छोटे छोटे खाचें होते हैं जहाँ पे हम कुछ data रख सके हैं। जहाँ पे हर एक खाचें का Address होता है। Main Memory सबसे तेज चलने वाला Memory है जिसको CPU Direct इस्तेमाल करता है। क्यूंकि CPU जितने भी Program को चलता है वो सब Main Memory में ही होते हैं।
Operating System ये सारे काम करता है।
- Main Memory का कोनसा हिसा इस्तेमाल होगा, कोनसा नहीं होगा, कितना होगा, कितना नहीं होगा.
- Multiprocessing में OS decide करता है की किस Process को Memory दिया जायेगा और किसको कितना दिया जायेगा.
- जब Process Memory मांगती है तब उसको Memory OS दे देता है (Process का मतलब है एक Task या फिर एक छोटा काम जो की Computer के अंदर होता है)
- जब Process अपना काम ख़तम कर लेती है तो OS वापस अपनी Memory ले लेता है.
2. Processor Management (Process Scheduling)
जब multi programming Environment की बात की जाये तो OS decide करता है, की किस Process को Processor मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा और कितने समय तक मिलेगा।
इस Process को बोला ज्याता है Process Scheduling। Operating System ये सब काम करवाता है।
- Operating System ये भी देखता है Processor खाली है या फिर कुछ काम कर रहा है, या Free है और Process अपना काम ख़तम कर लिया है या नहीं। आप चाहो तो Task Manager में जाक देख सकते हो की कितने काम चल रहे हैं और कितने नहीं। जो Program ये सब काम करवा ता है, उसका नाम है Traffic Controller.
- Process को CPU Allocate करता है.
- जब एक Process का काम ख़तम हो ज्याता है, तो वो Processor को दुसारे काम में लगाता है, और कुछ काम नहीं होने पर Processor को Free कर देता है.
3. Device Management
आप के Computer में Driver का इस्तेमाल तो होता है, ये तो आपको पता ही होगा जैसे की Sound Driver, Bluetooth Driver, Graphics Driver, WiFi Driver लेकिन ये अलग अलग Input/Output Device को चलाने में मदद कर ते हैं, लेकिन इन Drivers को OS चलता है।
तो देखते हैं और क्या क्या ये OS करता है।
- सभी Computer Devices को Track करता है और ये Task जो करवाता है उस program का नाम है I/O Controller.
- जैसे अलग अलग Process को Devices चाहिए कुछ Task करेने के लिए, तो device Allocate का काम भी OS करता है। एक उदहारण ले ले ते हैं एक Process को कुछ Task करने है जैसे video play करना, Print निकाल ना, तो ये दोनों Task Output device Monitor, printer की मदद से होगा। तो ये दोनों device को Process को कब देना है ये काम OS करता है.
- जब Process का काम ख़तम हो ज्याता है तो वो वापस device Deallocate करता है.
4. File Management
एक file में बोहत सारे Directories को संगठन करके रखा ज्याता है। क्यूंकि इससे हम आसानी से data ढूंड सके। तो चलिए जानते हैं File Management में OS का क्या काम है।
- Information, Location और Status को संगठित करके रखता है। ये सब file system देखता है.
- किसको कोनसा Resource मिलेगा.
- Resource De-allocate करना है.
5. Security
जब आप अपना Computer को On करते हो तो आप को वो password पूछता है, इसका मतलब ये है की OS आपके system को Unauthenticated Access से रोकता है। इससे आपका Computer सुरक्षित रहता है। और कुछ program को बिना password के आप open नहीं कर सकते है।
6. System Performance देखना
ये Computer के Performance को देखता है और system को Improve करता है। OS एक service देने में कितना समय लगाता है, ये रिकॉर्ड करके रखता है।
7. Error बताना
अगर system में बोहत सारे error आ रहे है तो उनको OS Detect करता है और Recover करता है।
8. Software और User के बिच में तालमेल बनाना
- Compiler, Interpreter और assembler को Task assign करता है। अलग अलग Software को User के साथ जोड़ता है, जिस से user Software को अछे से इस्तेमाल करता है.
- User और System के बिच में Communication प्रदान करता है.
- Operating System BIOS में Store होके रहता है। बाकि सब application को भी user-friendly बनाता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं
अब चलिए जानते हैं की ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं क्या क्या हैं…
अब तक आप सभी जान ही गए होंगे की Operating System क्या क्या काम करता है (Function of Operating System in Hindi) तो चलिए अब जानते हैं की OS के कितने प्रकार होते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार – Types Of Operating System in Hindi
दिन प्रतिदिन Technology बदलती जा रही है और इसके साथ सब कुछ बदल रहा है तो वैसे ही Operating System का उपयोग हर Field में बढ़ते जा रहा है जैसे रेलवे, Research, Satellite, Industry तो जानते है Operating System कितने प्रकार के हैं।
1. Batch Processing Operating System
पहले ज़माने के problems को दूर करने के लिए ही batch processing operating systems को लाया गया। अगर हम पहले के systems की बात करें तब उसमें ज्यादा setup time लगता था.
वहीँ इस ज्यादा set up time का कम कर दिया गया इस batch processing systems में जहाँ की jobs को process किया जाता है batches में। वहीँ इस प्रकार के operating system को batch processing operating system in Hindi कहा जाता है।
इसमें जो भी similar jobs हो उन्हें CPU को submit कर दिया जाता है processing के लिए और उन्हें एक साथ run किया जाता है।
Batch Processing System का main function होता है की वो jobs को batch में automatically ही execute करें। इस काम में जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य करता है वो होता है ‘Batch Monitor’ जो की main memory के low-end में स्तिथ होता है।
i) Simple Batch System
ये सबसे पुराने वाले system है जिसमे कोई Direct interaction नहीं था user और Computer के बिच में। इस system में user को Task या job को Process करने के लिए कोई Storage Unit में लेके आना पड़ता था और उसको Computer operator के पास submit करना पड़ता था।
इसमें बोहत सारे जॉब्स को एक batch या line में Computer को दिया ज्याता था। कुछ दिनों के अंदर या फिर कुछ महीनो के अंदर वो job Process होती थी और एक output Device में Output Store होता था। ये system jobs को batch में Process करता था इसलिए इसका नाम भी batch mode operating system बोला ज्याता था।
ii) MultiProgramming Batch Systems
इस operating system में memory से एक job को उठाया ज्याता था और उसको Execute किया ज्याता है। जो OS एक job को Process करता रहता है, अगर उसी दोरान job को i/o चाहिए तो OS दुसारे job को CPU को दे देता है और पहली वाले को i/O इस वजह से CPU हमेसा busy रहता है।
Memory में जितने jobs रहते है वो हमेसा disk में जितने Jobs है उनसे कम होते हैं। अगर बोहत सारे jobs line में रहती हैं तो Operating system decide करता है कोनसी job पहले Process होगी। इस OS में CPU कभी बी Idle होके नहीं रहता।
Time Sharing system भी Multiprogramming system का हिसा है। Time Sharing System में Response Time काफी कम होता है लेकिन Multi programming में CPU usage ज्यादा होता है।
Disadvantages
2. Network Operating System
इसकी abbreviation होती है NOS, NOS का full form होता है “Network Operating System“। ये network operating system उन computers को अपना services प्रदान करता है जो की एक network से connected होते हैं।
इनकी यदि उदहारण दी जाये तब इसमें आते हैं shared file access, shared applications, और printing capabilities।
NOS एक ऐसा प्रकार का software होता है जो की allow करता है multiple computers को एकसाथ communicate करने के लिए, files share करने के लिए और दुसरे hardware devices के साथ भी।
पहले ज़माने के Microsoft Windows और Apple operating systems को design नहीं किया गया था एक single computer usage और network usage के लिए। लेकिन जैसे जैसे computer networks धीरे धीरे बढ़ने लगे और उनका इस्तमाल भी बढ़ने लगा, और इस प्रकार के operating systems भी develop होने लगे।
एक NOS (Network Operating System in hindi) के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं : –
Peer-to-peer (P2P) OS, जिन्हें की प्रत्येक computer में install किया जाता है। वहीँ दूसरा होता है एक client-server model, जिसमें की एक machine होता है server और दुसरे में client software install हुआ होता है।
Network Operating System के प्रकार
Network Operating System के प्रकार की बात की जाये तब ये मुख्य रूप से दो basic types के होते हैं, peer-to-peer NOS और client/server NOS:
1. Peer-to-peer network operating systems users को allow करता है network resources को share करने के लिए जो की saved होते हैं common, accessible network location में। इस architecture में, सभी devices को equally treat किया जाता है functionality के हिसाब से।
Peer-to-peer सबसे बढ़िया काम करता है छोटे से लेकर medium LANs में, साथ में इन्हें set up करना भी बहुत सस्ता होता है।
2. Client/server network operating systems users को प्रदान करता है सभी resources को access करने के लिए एक server के माध्यम से। इसके architecture में, सभी functions और applications को unify किया जाता है एक file server के अंतर्गत जिसका इस्तमाल की individual client actions के द्वारा execute किया जा सके वो भी किसी भी physical location में क्यूँ न हो।
Client/server को install करना बहुत कठिन है, वहीँ इसमें ज्यादा मात्रा की technical maintenance की जरुरत होती है। और तो और इसमें ज्यादा खर्चा भी होता है।
इसकी सबसे बड़ी advantage ये हैं की इसमें network को centrally control किया जाता है, जिससे इसमें कोई भी बदलाव आसानी से किया जा सकता है वहीँ additional technology को भी incorporate किया जा सकता है।
3. Multiprocessor System
Multiprocessor system में बोहत सारे Processors एक Common Physical Memory का इस्तेमाल करते है। Computing power काफी तेज होता है। ये सारे Processor एक Operating system के under काम करते हैं। यहाँ पे निचे कुछ इसके Advantages दिए गए हैं
Advantages
4. Distributed Operating System
Distributed Operating system इस्तेमाल करने का एक ही मकसद यह है की ,ये दुनिया के पास powerful OS है और microprocessor काफी सस्ते हो गए हैं, साथ ही Communication Technology में काफी सुधार है।
इस advancement की वजह से अब Distributed OS को बनाया गया जिसका दाम काफी सस्ता होता है और दूर दूर वाले Computer को network के जरिये रोक के रखता है। जो की अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है।
Advantages
5. Time Sharing Operating System
इसमें प्रत्येक काम को सही ढंग से पूर्ण करने के लिए OS के द्वारा कुछ समय प्रदान किया जाता है, जिससे की प्रत्येक task सही ढंग से पूर्ण हो सके। वहीँ इसमे हर यूजर सिंगल सिस्टम का इस्तेमाल करता है जिससे CPU को टाइम दिया जाता है। इस प्रकार के सिस्टम को Multitasking सिस्टम भी बोला जाता है।
वहीँ इसमें जो भी टास्क होता है वो या तो single user से हो सकता या फिर multi user से भी हो सकता है।
प्रत्येक task को पूर्ण करने के लिए जितना समय लगता है उसे quantum बोलते है। वहीँ हर टास्क को पूर्ण करने के बाद ही OS फिर अगले टास्क को शुरू कर देता है।
Advantages
चलिए time-sharing operating system के advantages के विषय में जानते हैं।
Disadvantages
चलिए time-sharing operating system के disadvantages के विषय में जानते हैं।
Time-sharing, operating system के उदाहरण हैं:- Unix
6. Real-Time Operating System
ये सबसे Advance Operating System है, जो की real-time Process करता इसका मतलब है Missile, Railway ticket Booking, Satellite छोड़ते वक्त इन सब में अगर एक Second की भी देरी सबकुछ गया पानी में तो इस Operating System बिलकुल भी Idle नहीं रहता।
ये वैसे दो प्रकार के होते है,
1. Hard Real-Time Operating System
ये वो operating system है जो की जिस वक्त के अंदर Task Complete करने का वक्त दिया ज्याता है उसी वक्त के अंदर काम ख़तम हो ज्याता है।
2. Soft Real-Time
Soft Real-Time में वक्त की पाबन्दी थोड़ी कम होती इसमें होता क्या है अगर एक Task चल रहा है और उसी वक्त कोई दूसरा Task आजाये तो नए Task को पहले Priority दिया ज्याता है। ये कुछ जानकारी थी Types Of Operating system in Hindi। इस से पहले आप जान चुके हो what is Operating System in Hindi।
Client Operating System क्या होता है?
Computer desktop एक standalone computer processing unit होता है। इन्हें design किया गया होता है लोगों के लिए automation tasks perform करने के लिए। एक desktop computer बहुत ही unique होता है क्यूंकि इसमें कोई भी networks या external components की जरुरत नहीं पड़ती है operate होने के लिए।
ये client operating system का ज्यादातर इस्तमाल computer desktops या portable devices में होता है। ये operating system typically अलग होता है centralized servers से क्यूंकि ये केवल एक ही user को support करता है।
Smartphones और small computer devices में client operating system का इस्तमाल होता है। ये operating system manage करता है device के components को, जिसमें आती हैं printers, monitors, और cameras। प्रत्येक computer की typically एक specific operating system होती है।
ये client operating system प्रदान करती हैं multiprocessing power वो भी काफी minimal cost में। Client Operating System के अंतर्गत आती हैं Windows®, Linux®, Mac® और Android®।
प्रत्येक operating system को design किया गया होता है कुछ specific function करने के लिए specific hardware पर। यही hardware compatibility ही वो सबसे primary consideration होती है जिसके आधार पर ही एक operating system का चुनाव किया जाता है client computers के लिए।
उदहारण के लिए, अभी के समय में Windows® को सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता है client operating systems के तोर पर।
प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम
Windows OS | Mac OS |
Linux OS | Ubuntu |
Android OS | iOS |
MS-DOS | Symbian OS |
ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा सॉफ्टवेयर होता है?
ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम का दूसरा नाम क्या है?
ऑपरेटिंग सिस्टम का दूसरा नाम OS है.
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण कौन सा है?
Android, iOS, Windows Mobile और Symbian.
आज आपने क्या सीखा?
तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वपूर्ण है। तो ये खास Student के लिए ज्यादा जरुरी है। अब अगर Exam में ये सवाल आता है Operating System क्या है और ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार तो आप आसानी से इसका जवाब दे सकते हो।
वैसे मेरे हिसाब से OS काफी तेजी से नए Features लेके आ रहा हैं, जैसे Windows 10 की ही बात कर लो।
क्यूंकि शुरुवात में ही बताया था की OS, Computer का दिल होता है। कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये। हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हो तो जरुर Subscribe करें।
Ek No article hai bhai sahab mazaa aa gaya…
Keep sharing it.
Thanks for informative post
May i get same content in english..
if u have any whatsapp group than u provide notes so do have group plzz add ..
Thanks sir bahut achha lga..
Here is a very helpful article available. thanks
Thank for this post. we want more, pls hlp me in boost up my blogger account
Hey Priyanka do join our forum ask.hindime.net to ask your doubts there.
Thank u sir…….for this notes in hindi language very very helpful for me and this topic is very effective.
Helpfull rha sir Lekin
Objective bhi hote to
Awesome sir
Bhai ak backlink chahiye… Aur mere bhi blog add kar sakte ho kya..
Thank you sir
For many information
Love to know that i feel good
Sir aapse ek question ka answer chahiye os ek application hai lekin aisha kya hai jb new system ghar leke aate window 8 dukandar se dalwate koi simple differentiation nhi hai jo jldi concept smj aaye life example pe depend krta ho
Thanku very very much
Welcome.
very nice explain in this every topic
THANK YOU FOR HELPING ME
Plzz tell me…. computer’s full form
Computer full form Common operating machine purposely used for technological educational research
Good job sir ji
Thank you sir mja aa gya
Thank you sir
What a sir ji osm se bhi upar so very very thanks
Welcome Ravi, thanks for reading.
Thanks for sharing this information
how mach incme part
I AM NOT SATISFIED THIS KNOWLEDGE MY OPINION IS SOME THINGS WRONG WHITTEN. BUT KNOWLEDGE FOR BASICALLY IS RIGHT BUT IT NOT TRUE.
Kya hm is type ke answers likhe toh marks ache milege
Anjali ji, ye kewal ek informational Blog hai jismein aapko jankari di jati hai. baki aapke upar hai ki aap apne answer kaise likhna chahte hain.
Thanks for this information
sir, how i can get traffic on my site
hamare blog mein aapko kuch articles mil sakte hain check karen.
Hello sir, आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है operating system के बारे में आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Nice sir…
Very help ful information. Thanks
it’s very nice www.technicalworldhindi.com
How can copy to content sir,
Harish ji abhi to nahi hai koi option lekin jald hi PDF copy print karne ke liye option laya jayega. Have patience.
Thanks For Sharing This Useful article
Every A Great Thought Come From You
Please Check My Official Blog
Click On My Name
Ok
Sir…..
Nos-network operating system
Cos-client operating system
Ke bare mei bhi bataiye
Plzzzzz
Ji jarur.
wow nice Sir …. Thanku
thank you sir most importent jankari share kerne ke lye
Thannnnkkkkkk youuuuu verrrrry muchhhhhhh siiiirrrr
Aap jaisa to koi simplify hi nahi Kar sakta .
Sir
Kya notes hai sir
Aap isi tarah notes dalte rahiga sir
Ji jarur.
Thanks sir ji
Very nice sir thank you ye padh kr bhut hi jankari mili h thank you very much
sir operating system as an extended machine ke bare me bhi hindi me bata dijiye.
Thank you so much
Thank sir
thank you sir very nice sir
बहुत बहुत धन्यवाद
Thank you much sir
Thank you … Ki aapne apne post me bohot achhi jankari bataye hai….. Aapke in post se bohot si knowledge students or baaki logo ko milta rahega…… Meri request hai aapse ki aap or new new post daalte rahen… Or hame motivate karte Rahen…..
Thanks Vaibhav ji.
Thanks ji.
bhut bhut bhut helpful article hai..thnk u sir
Sir please ek baar time sharing os k bare me bta dejiye.
JI jarur.
danywad sir apka bhut hi abarri hu sukriya
Waa ji Wah bhut badiya hai
Dilo danwad jis ne vv likhya bai
Thank you Sir
Sir मैने आपका you tube पर video देखा और बाद मे मैने आपका blog chaick kiya……तो पढकर अच्छा लगा
Sir thank for sharing this information
Thanks sir… It’s amazing knowledge of os…
fantastic sir apne ek teaching language ka use kiya h
Thanks Ritu ji, sunkar achha laga. Aise hi support karte rahen.
Will u tell be more about that please
thnks sir
Thanks sir for this explanation….
Thanx sir , os is a clear of every douts..
o level ki taiyari kaise kare
Tq to sir ji so much your teaches sir ji
Thanks sir ji..
Apki in jankariyo se me kafi befikra hua..
thank you sir i am satisfied with your answer. I was really happy to know about what is operating system
kya baat hai sir g..itni easy language me likha hai poora acchi trh smjh gya hu ab..mja aa gya..
hindi typing mistake hai but not bad
Thanks for suggesting.
sir copy kyu nhi ho rha he
Vinod ji, Copy disabled kar di gayi hai. Kyunki bahut se blogs aur website hamare contents ko copy karne lage hain isliye.
nice sir
Thank you so much sir
thanks to success
Happy to have you as our reader. Keep reading and keep supporting.
Sir bahut aacha note h plz visual basi pr bhi notes likhe…..
Kya benefits honge yadi OS sarkari ho jae
Kya crime aur virus rukenge
Hello Neeraj ji, Os sarkari ho jane par bhi cyber crime nahi rukenge, kyunki jaise banks government ho jane par bhi banks mein paison ke chori nahi rukti us prakar yahan par cyber crime aur virus bhi nahi rukenge.
Nice
pd k accha lga sir
Sir mere pass 8 sal purane pc hai usme me window xp hai lekin usme window 7 window 8 aur window 10 tho support hi nahi karthe hai to sir me pc me kya change kharu jisse ki usme window 7 window 8 chal sake kya aisa ho Sakta hai ki usme oder window chal jaye
Please help me sir
Apko minimum itni requirements chahiye hoga Windows 10 chalane ke liye.
Processor: 1 GHz or faster
RAM: 1 GB for 32-bit or 2 GB for 64-bit
Hard disk: 16 GB for 32-bit and 20 GB for 64-bit
Graphics card: DirectX 9 or later with WDDM 1.0 driver
Display: 800×600
Good Jankari Sir
Very nice sir deeply explained information about operating system
very usefull note thank you so much
thank you sir
Hi sir very nice post you explain easy language thanks
thanks nikhil ji.
hame aaj oprating system ki puri book me kya kya hai wo btao please
Very easy nd effective note ..thnku so much sir
Thanku so much sir . Very easy and effective notes h thnku so much
video
jarur
Sir ji operating system ki paribhasa
Kiya hai..kase bol sakte hai.
हेल्लो Sanjeet जी, Operating System के विषय में post में लिखा हुआ है.
Amazing post sir ji Mera BCA ka interenc exam hai koi tip’s do na sir ji
Thanks Shivam, aap bas hamare blog ko regular read karte rahen aapko sabhi information mil jayengi. Best of luck for your BCA entrance exam. Agar aapko अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
sir pdf files to do
Sorry khusi, no pdf files of the post.
Hiii sir your blogs are Nice
Thank you so much sir/madam
Very beneficial notes
Please explain DHCP and DNS
Jarur.
may i get same content in English ….?
Sorry Saddam ji, its a hindi blog so only hindi content.
dil khush ho gaya …….itna achha notes ….sir ji os ka pdf dila dijiye…….youtub me koi site h kya
Thanks Priya ji, ye to bas aap logon ka sahayog hai jo hame aur mehnat karne ke liye prerna deta hai, Sorry to say priya ji lekin hun PDF copy abhi upalabdha nahi karwa sakte hain. Waise agar aapko aur kisi topic par jankari chahiye tab aap hame अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
Hi…
sir , please provide pdf of m.s office
Sir , I want to ask u something
Jab bilkul starting mai hamare pas operating system nhi the to hum work kaise karte the
Log hath se likh ke ya type machine ka use karte the.
Commented promote se
Firmware ki help se….
In past me logo ke pass keypad mobile hote the and then Usme operating system nahi tha so, firmware ka use krte the kyuki keypad mobile me itne features Ni hote the…jaise jaise features develope hua, us type se OS hua
Www.Youtube/c/Kumaratuljaiswal.com
jarurat padane par hi aavishkar hota h . past me jab computer banaya gaya tha tab ise on karne ke bare me bhi socha hoga ye nhe aadhe adhure harware ki madad se hum computer on nhi kar sakte , jab computer banaya gaya tha tan os banaya gaya tha …
Will u tell me more about that please my facebook id is palvinder pal shab and other id thara yarr baba will u know about operating system please tell me I not understand
thank u sir,OS ko is se easy aur koi nhi samjha sakta.
sir please write of File Management in operating system in detail.
This topic in File Management are:
1. File system Architecture
2. Layered Architecture
3. Physical and Logical File System
4. Protection and Security.
Hello Uttam ji, aapke suggestion ke liye dhanyawad.
Great share bro
Sir ji mob. Os kitne parkar Ka HOTA h
Bahut saare hai, par kuch popular hai jaise Android, iOS, Blackberry, Windows, Symbian, etc.
Thanks Sir you explain very clearly of OS
Thanks Satish ji.
Sir mera o level exam hai .
Mere institute ne pura course nhi karaya hai .
Kuch tips de app
Plzz
Hello Shivam जी, आपको Computer से सम्बंधित बहुत सी जानकारी हमारे यहाँ प्राप्त हो जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
Sir
सब से पहले मै आपको धन्यवाद करना चाहता हूं,
आपने os के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है l
और आपने इतने सरल शब्दों में समझाया है कि कोई भी आसानी से os को याद कर सकता है। इतना आपने os को इतने सरल शब्दों में समझाकर हमे बहुत अच्छी जानकारी दी है। इतना अच्छा answer तो किसी book मे भी नही मिल सकता है।
Thank you sir
Thnxx so much sir…….os aj tk itta padne pr bhi bilkul samjh nhi araha tha …..is tutoriel se sab clear ho gya… thnx so much
Thnksss a lottt sir for notes in Hindi language…………very helpful for me
Thanks Sneha. We are happy that you liked our article Operating System क्या है और क्या काम करता है? It means a lot to us. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
Sir very very thanks aapne os ko bhut hi easily samjha diya Mai b.tec it branch 1st year ka student hu
Welcome Harikrishna ji.
Sir real time os work kaisa krta h
Roopak जी आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी ।
thank you sir verry fantastic
Sir 1 question hai …..Boot disk function please answer send kar do sir please
Radha Rathore जी
Boot disk function की जानकारी आपको जल्द ही दी जाएगी.
Thank you sir
Hello sir mai o level kar rhi hu or iska exam aane wala h aap bata sakte h iski achche tayari kese kare isme sab se jada konse question par dihan de
Iqra जी
वैसे तो as a Lecturer मैं आपको यही सलाह देना चाहूँगा आप हर रोज जो पढाया जा रहा है उसे एक बार जरुर पढ़ें और ख़ास कर समझ कर पढ़ें.
तयारी कैसे करें ? पहले पढो , फिर समझो, फिर से पढो, Headings याद रखो, मन में एक बार Revision करो, फिर लिखो, सबसे अच्छा होगा Discussion या लिख के Practice करोगे तो.
Questions सायद तक :-
Q1. What is Operating System, Explain Different Types Of OS
Q2. Explain the Function Of Different Function Of OS.
Q3. Short Notes on
Q4. Structure Of a Operating System.
Syllabus में क्या course है अगर आप बताएँगे तो ज्यादा बहतर होगा.
Sir mje operating system ki components topics chaiya tha wo aap bata do sir
Komal jha जी
जरुर मैं जल्द ही आपको इसके उपर लेख आपको दूंगा
Ji is k uppar short notes chahiye
Thxx lots
Short note chahiye
जी
आप ये बताइए की किसके उपर Short note चाहिए या OS के उपर
thanks sahi jankari ke liye
super computer jankari
Thank you sir apne bahut hi acche se o.s ke bare me bata kuki class me topic hone k bad bhi nahi samgh pa Raha tha
Sandeep pandey जी
सुक्रिरा student
आपको कोई ओर computer sc के topic की जानकारी चाहिए तो हमें जरुर बताएं.
Dhanywad sir ji
Ajit Singh rajput जी
सुक्रिया ओर कोई भी सवाल हो तो आप बिना सोचें पूछ सकते हैं भाई
Thank you sir aapne saare doubt clear kar diye,please make more article on another topics
Vishal Jaat जी
धन्यबाद भाई
जरुर लिखेंगे
आप Topic नाम भी देने की तकलीफ करेंगे तो ओर अच्छा होगा भाई
Sir one question i asking for you
1-what is stylish guidline.
2-characterisrics of good programme.
Sir please reply
Mohit Tiwari जी
1-what is stylish guidline.
2-characterisrics of good programme.
जल्द ही आपको इसके बारे में आपको पोस्ट मिल जाएंगे. और भी कोई सवाल हैं तो हमें जरुर बताइए.
Thankuy sir apna bada aacha sa samazaya itna aacha sa to school ka teacher bi nhi samza pata. Muzha itni aasani sa pahali bar samz ma aaya sir. Thnaks sir.
Mohit Tiwari जी
सुक्रिया भाई आप लोगों के इतने अच्छे रिप्लाई मुझे ओर बेहतर Article लिखने के लिए प्रेरित करते हैं.
Thank you sir aapne bahut hi aasani se os ko samajhayaa hai.Hindi mein samjhane k liya thanks.
Suraj Yadav जी
आपको समझाना ही मेरा मकसद था . सुक्रिया
Sir windows 8 ya windows 10 apne laptop me dalwata hu to 6 month sahi chalta hai uske baad “windows license will be expire” ye message desktop pe dikhane lagta hai to iska kya upay hai please reply sir
ये विडियो देखें और कसीस करके देखें सायद बात बन जाए
sir apne bahut hi acche se easy word me samjhaya ..itne easy wors me to book me v ni milta …Thank you sir…..
सुक्रिया पंकज, अगर आप Student है तो reply जरुर करें. अगर आपके मन में और कोई Computer Science का Topic में doubt है तो हमें आप पूछ सकते हो. कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर पूछे.
नमस्कार sir मै ये जानना चाहता हु की यदि हमारे कंप्यूटर की hardisk स्लो हो गया या वर्क नही कर रहा है तो इस स्थिति में हम अपने कंप्यूटर में न्यू ऑपरेटिंग system विंडोज को कैसे अपलोड करे
Thanks bhai, AAP ye bataiye problem kaha ho Raha hai, jaise aap Windows ka konsa virsion hai ye bhi Baria ye, iske sath ye bhi bataiye starting me hi kya problem ho Raha hai