Data Transfer Rate का सबसे ज्यादा इस्तमाल होता है ये measure करने के लिए की कितनी तेजी से data transfer हो रहा है एक जगह से दुसरे तक.
उदाहरण के लिए, एक hard drive की maximum data transfer rate हो सकती है 480 Mbps या उससे ज्यादा, वहीँ आपकी ISP आपको जो Internet connection offer करता है उसकी maximum data transfer rate हो सकती है केवल 1.5 Mbps ही.
Data transfer rates को typically measure किया जाता है bits per second (bps) में न की bytes per second में, जो की समझने में थोडा confusing लग सकता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि एक byte में eight bits होते हैं, वहीँ एक sustained data transfer rate जो की होती है 80 Mbps वो केवल transfer करती है 10MB per second में.
भले ही consumers के लिए थोडा confusing बात जरुर है, लेकिन Internet service providers इस बात का काफी आनंद उठाते हैं की जिसमें data transfer rates को bps में measure किया जाता है, वहीँ इससे ये प्रतीत होता है उनकी Internet access speeds 8x faster सुनाई पड़ती है, जितनी की वो असल में नहीं होती है.
« Back to Wiki Index