Ultra DMA

Ultra DMA एक ऐसी technology होती है जिससे की data की transferring होती है एक computer की hard disk और memory के भीतर में. इसे develop किया गया था Quantum और Intel के द्वारा. Maximum burst rate वो भी एक Ultra DMA hard drive की होती हैं करीब 33.3 MBps. वहीँ original DMA (Direct Memory Access) protocol data transfer कर सकती हैं इसकी आधी speed में केवल.

ये Ultra DMA की बदौलत, programs को आसानी से और faster open किया जा सकता है और साथ में उन्हें smoothly run किया जा सकता है. इसका कारण है की Utlra DMA ज्यादा data send करता है memory को वो भी कम समय में original DMA की तुलना में. Ultra DMA में एक built-in utility भी होती है जिसे की Cyclical Redundancy Checking (CRC) कहा जाता है जो की मदद करती है data integrity को protect करने के लिए. ऐसे में अगर आपको एक बढ़िया, fast hard drive की तलाश है तब आपको एक ऐसी hard drive को ढूंडना चाहिए जो की support करता हो Ultra DMA.

« Back to Wiki Index