किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें (7 टिप्स)

मोबाइल नंबर ब्लॉकिंग की समस्या एक काफ़ी बड़ी समस्या है। काफ़ी बार ऐसा भी होता है की आपके नम्बर को किसी ने ब्लॉक कर दिया है लेकिन फिर भी आप उन्हें Call करना चाहते हैं। लेकिन उससे पहले आपको ये ज़रूर से सोचना चाहिए की आख़िर ऐसा क्या करना हो सकता है जिसके परिणाम स्वरूप उस व्यक्ति ने आपके नम्बर को ब्लॉक कर दिया है।

ऐसे में आपको ये जानना काफ़ी ज़रूरी हो जाता है की किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, Blocked Number उस Number को कहा जाता है जब कोई किसी के Phone Number को जानबूझकर ब्लॉक कर दिया हो। चलिए जानते हैं नंबर अनब्लॉक कैसे करे

यदि आपके नम्बर को भी किसी ने block कर दिया हो तब चिंता की कोई बात नहीं, क्यूँकि यहाँ आज में कुछ ऐसे तरीक़ों के बारे में बताऊंगा, जिससे आप अपने Blocked Number को unblock कर सके।

कैसे पता करें की आपके Number को किसी ने Block किया है?

चलिए जानते हैं की कैसे आप जान पाएँगे की आपके Number को किसी ने block किया है या नहीं।

unblock kaise kare

चलिए जानते हैं की ब्लॉक नंबर की पहचान कैसे करें? ये सवाल मैं कैसे पता करूं कि मेरा नंबर ब्लॉक है अक्सर लोगों के मन में आती ही है। चलिए इसका समाधान पाते हैं।

1# किसी प्रकार का Response नहीं मिलना

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को call कर रहे हैं जो की आपने phone का किसी भी प्रकार से response नहीं दे रह है, तब उम्मीद है की उस व्यक्ति ने आपके Number को block कर दिया है। ऐसा अक्सर ऐसे परिस्तिथियों में पाया गया है।

2# Voicemail पर चले जाना एक Ring के बाद

जब हम किसी को Call करते हैं तब हमें बहुत सारे rings सुनायी पड़ते हैं। लेकिन अगर आप यदि Blocked हों, तब आपको केवल एक ही ring सुनायी पड़ेगी आपकी call voicemail में जाने से पहले। इसका ये मतलब है की आपको block कर दिया गया है।

अक्सर लोग अनवांटेड कॉल या messages से बचने के लिए VoiceMail का इस्तमाल करते हैं।

3# Automated Message और No Ring का होना

यदि आपको हमेशा एक Recorded Message ही सुनायी पड़ता है किसी प्रकार के ring के बिना है, तब ज़रूर से उस व्यक्ति से आपके Phone Number को Block कर दिया है, या नंबर ब्लॉकिंग कर दिया गया है। या यूँ कहे की कॉल ब्लॉकिंग कर दिया गया है आपके नम्बर में।

4# Check करें एक दूसरे Number से

कई बार Network-related issues के कारण भी Call ठीक से लग नहीं पाता है। ऐसे में आप कहीं दूसरी जगह जाकर अपने उस दोस्त को call कर सकते हो, ये देखने के लिए की call लग रहा है या उसने block कर दिया है। वहीं आप किसी दूसरे Number से भी Call कर के अपने ब्लॉक status की जाँच कर सकते हैं। इसे नंबर ब्लॉकिंग करना भी कहा जाता है।

अब आपको मालूम पड़ ही गया होगा की ब्लॉक नंबर की पहचान कैसे करें के बारे में। आगे हम जानेंगे की आख़िर नंबर अनब्लॉक कैसे करें जिसे किसी ने block कर दिया हो।

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare

यदि आप उस व्यक्ति को call करना चाहते हैं जिसने आपके number को ब्लॉक कर दिया है, तब नीचे के तरीक़ों का पालन कर आप ऐसे कर सकते हैं। आग हम जानेंगे की ब्लॉक नंबर से कॉल कैसे करें

1. Hide Your Caller ID

Caller ID फ़ोन पर कॉल करने वाले का फ़ोन नंबर (सभी अनब्लॉक किए गए नंबरों के लिए) प्रदर्शित करता है। Caller ID Blocking bआपके नंबर को Caller ID के माध्यम से प्रदर्शित होने से रोकती है।

ऐसे में जब आपको किसी ने Block कर दिया हो, तब आपको बस अपने caller ID को छुपाना होता है, और उस व्यक्ति को आपके बारे में मालूम नहीं पड़ने वाला।

अपने caller ID को छुपाना या Hide करना काफ़ी आसान है।

On iPhone: सबसे पहले जाएँ Settings Phone → अब नीचे Scroll down करें और खोजें “Show My Caller ID” और उसे off कर दें।

On Android: सबसे पहले जाएँ SettingsCall Settings → Additional SettingsCaller ID → अब यहाँ पर Select करें “Hide Number” पर।

ऐसे करने पर जब आप उस व्यक्ति को call करते हैं जिसने की आपको Block कर दिया है, तब आपका नम्बर anonymous ही दिखायी पड़ेगा और आप आसानी से Blocked List को bypass कर सकते हैं।

2. अपना फ़ोन नंबर को छुपाएं

अब दूसरा तरीक़ा ये है की अगर किसी ने आपके Number को Block कर दिया है तब ऐसे में आपको अपने Phone Number को छुपाना होगा और उसे list करना है बेटर एक hidden, private, unknown, anonymous के जैसे, वो भी अपने real number के स्थान पर।

इसलिए आपको अपने Phone app पर जाना होगा और open करना होगा Keypad, अब उसमें enter करना होगा special code, “*67” और उसके बाद फिर आप input करें वो phone number जिसे आप call करना चाहते हैं और फिर tap करें “Call” पर उस व्यक्ति को call करने के लिए जिसने आपको Block किया है।

Note: ये special code *67 है US के लिए, *141 है UK की और *1831 है Australia या New Zealand के लिए।

3. Call करें Landline Number पर

ये तो आप जानते ही होंगे की Land-based home phones में Number Block करने की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में आप चाहें तो उस व्यक्ति के Land Phone को call कर सकते हैं उनसे बात करने के लिए। यदि उनका Land Phone हो तब आप directly उनसे बात कर सकते हैं। यहाँ पर वो अपने Phone Number को block नहीं कर सकते।

4. दूसरे Phone का इस्तमाल करें

ये सबसे आसान तरीक़ा है ब्लॉक नंबर से कॉल कैसे करें का। यदि किसी प्रकार की कोई emergency की परिस्तिथि हो, तब आपको अपने किसी दोस्त का Phone आप phone करने के लिए ले सकते हैं। इससे आप अपने Block Phone का इस्तमाल किए बिना ही उनसे बात कर सकते हैं।

बस ऐसा न हो की आपका वो दोस्त इस call को स्पैम कॉल समझकर फिर से block कर दे।

5. निकटवर्ती किसी दोस्त से मदद माँगे

अगर कोई आपके पास का दोस्त है जिसका पहले से ही उस दोस्त से अच्छा सम्पर्क हो, आप उसकी मदद ले सकते हैं। उम्मीद है कि उसका नम्बर उसने ब्लॉक न किया हो। ऐसे में आप अपने बीच की ग़लतफ़ैमि को दूर कर सकते हैं। वहीं आप आसानी से बातचीत कर सकते हैं।

यदि सब ठीक हुआ तब आप अपने दोस्त को आपका number unblock करने के लिए भी बोल सकते हैं। बिना किसी झंझट के ही आप इससे मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

6. अपना Phone Number Change कर लें

आप ज़रूर से अपना Number एक बार बदल कर भी देख सकते हैं की क्या सच में उसमें Block कर दिया था या जानबूझकर उसने ऐसा किया था। ऐसा करने के बाद आप उन्हें Phone मिला सकते हैं, आगे आपको मालूम पड़ जाएगा की उस व्यक्ति का आपसे बात करने में इच्छा है भी या नहीं।

7. आप Website की मदद से Call कर सकते हैं

आप चाहें तो उस व्यक्ति को Online एक Website के ज़रिए भी Call कर सकते हैं। एक ऐसा ही उदाहरण है Globfone का जिसके ज़रिए आप उस व्यक्ति को call कर सकते हो। इस Website के ज़रिए आप Call के साथ साथ Message भी कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको मालूम पड़ गया होगा की ब्लॉक नंबर से मैसेज कैसे भेजें के बारे में।

क्या मैं किसी Blocked Contact Number को अपने Contacts से delete कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन उस Number को delete कर देने के बाद भी वो number अब भी Blocked ही रहेगा, जब तक की आप उसे unblock नहीं कर देते।

WhatsApp पर आप कितनी बार किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं?

आप WhatsApp पर जितनी बार चाहें लोगों को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।

सारांश

उम्मीद है कि आपको किसी ने हमारा नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करे के बारे में सही जानकारी मिल गयी होगी। किसी भी Number को block कर देने से वो व्यक्ति अब आपके number को call नहीं कर सकता है। इसके वाबजुद भी आप उन्हें call कर सकते हैं, जिसकी जानकारी ऊपर बतायी गयी है।

लेकिन एक बात का ज़रूर ध्यान दें की, यदि कोई आपको Block किया है तब वो कुछ सोच समझकर ही किया होगा। ऐसे में आपको उन्हें ज़्यादा परेशान नहीं करना चाहिए, अन्यथा बात ज़्यादा बिगड़ सकती है। ऐसी ही बढ़िया जानकारी के लिए हमारे Blog को subscribe करें और नए नए content प्राप्त करते रहें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment