Key Takeaways
- Telegram Account Delete करने के लिए आपको App या browser का इस्तमाल करना होगा।
- Account delete करने से पहले, अपना data backup जरुर लें।
- Account delete करने के बाद, आप अपना account restore नहीं कर सकेंगे।
क्या आप भी ये जानना चाहते है की टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? यदि हाँ तब आपको आज का यह article पुरे ध्यान से पढना होगा ताकि आप आसानी से अपने delete Telegram account permanently कर सकें।
कुछ लोगों को अपना टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करे नहीं पता। ऐसे में इस tutorial के माध्यम से हम आपको ये detail भी बताएँगे की आखिर आप आसानी से कैसे अपना टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट कर सकते हैं। आपको बस हमारे द्वारा बताई गयी steps को सही ढंग से पालन करना होगा। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं टेलीग्राम का अकाउंट डिलीट कैसे करे।
Telegram Account Delete Kaise Kare 2024
अब चलिए जानते हैं की आखिर आप कैसे आसानी से Telegram Web के जरिये Telegram Account Delete कर सकते हैं।
Step 1: अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Telegram Web (https://web.telegram.org) को ओपन कीजिये और अपने टेलीग्राम अकाउंट में लॉग इन कीजिए।
Step 2: टेलीग्राम वेब पेज के लेफ्ट साइड में, ऊपर दिए गए ‘three horizontal lines‘ पर क्लिक कीजिये।
Step 3: अब, मेनू ओप्शन्स में ‘Settings‘ पर क्लिक कीजिये।
Step 4: Settings में ‘Privacy and Security‘ विकल्प पर क्लिक करें।
Step 5: ‘Privacy and Security‘ के पेज में स्क्रॉल डाउन करें, ‘Delete My Account‘ विकल्प पर क्लिक करें।
Step 6: अब आपको ‘If away for‘ के सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू दिखेगा। इस ड्रॉपडाउन मेनू में से अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए एक समय अवधि का चयन करें। आप 1 महीना, 3 महीना, 6 महीना या 1 साल चुन सकते हैं।
Step 7: समय अवधि का चयन करने के बाद, ‘Done‘ बटन पर क्लिक करें।
ऐसे करके आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को वेब के जरिए डिलीट कर सकते हैं।
Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare
इस तरीके का इस्तमाल कर आप बिना कोई परिश्रम के अपना telegram account delete कर सकते हैं permanently। लेकिन ध्यान दें की आपको इस समय के दौरान telegram app का इस्तमाल नहीं करना होगा। अब चलिए जानते हैं की कैसे आप इस विकल्प का इस्तमाल करें।
Step 1: Open करें अपना Telegram app और फिर जाएँ Settings में.
Step 2: अब Choose करें Privacy & Security.
Step 3: फिर Scroll down करें और tap करें “Delete my account if away for“.
Step 4: यहाँ पर आप चुन सकते हैं समय सीमा 1 month से 1 year (1 month/3 months/6 months/1 year) तक.
अगर आप इतना समय तक wait नहीं कर सकते हैं, तब आपको दुसरे विकल्प चुनना होगा account delete करने के लिए। अब चलिए जानते हैं की आप Manually Telegram Account कैसे डिलीट कर सकते हैं।
Deactivation Page के जरिए Telegram Account Delete करें
निचे दिए गए सभी steps का सठिक ढंग से पालन करना होगा टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए।
Step 1: सबसे पहले आपको delete Telegram account deactivation page – https://my.telegram.org पर जाना होगा।
Step 2: एक बार Telegram Deactivate Page पर जाने पर आपके सामने Log in करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ आपको अपना मोबाईल नम्बर लिखकर Next पर क्लिक करना होता है। एक ख़ास बात यह है की मोबाईल नम्बर आपको Internation Format में लिखना हैं। जो इस तरह – Country Code + Mobile Number (91-9876543210) लिखा जायगा।
Step 3: फिर आपको Telegram की तरफ से एक Confirmation Code आयेगा। जो आपको Telegram पर ही भेजा जायेगा (SMS पर नही)। अब आपको उस Message को खोलकर उसमें से Code को Copy करना होता है।
Step 4: अब कॉपी किये गये कोड को Confirmation Code के खाने (box) में paste करें या फिर टाईप कीजिए। फिर Sign in पर क्लिक कीजिए।
Step 5: अब आपको Account Delete करने का कारण लिखना होगा, वहीँ उसके बाद आपको Delete My Account पर क्लिक करना होगा। Done पर क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प और खुलेंगे। इनमे से आप लाल बटन Yes, delete my account पर क्लिक कीजिए यदि आप account delete करना चाहिते हैं तब।
Step 6: इसके पश्चात Yes, delete my account पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका Telegram Account स्थायी रूप से delete हो गया है। और फिर आपको एक Confirmation Message भी मिल जायेगा। अब आपका Telegram Account Successfully Delete हो चुका हैं।
क्या हम इसे डिलीट करने के बाद टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं?
जी हाँ
टेलीग्राम पर अपना अकाउंट कैसे डिलीट करें?
ऊपर दिए गए तरीको से आप अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को टेलीग्रामअकाउंट कैसे डिलीट करे के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Just timings enjoy
sir kiy me yha se apni website me copi kar skti hu
Ji kar sakti hain lekin credit mein hamare blog ka link dena na bhulein. Isse aapko aage google se penalty nahi milegi. Hope you understand.
Telegram account ko ek br delete kr dene pr fir dobara se kitne tym bd new telegram account create kiya ja skta…h?
24 se 48 hours ke baad
Awesome post!
अच्छी जानकारी दी हे आपने