Google Adsense InArticle और InFeed Native Ads क्या है?

Google Adsense ने और दो नए Ads format launch किया है, जो है InArticle and InFeed Native Ads. फिलहाल तो मैंने किसी हिंदी blog में Native Ads नहीं देखा है, पर बहुत सारे English blog पे ये लगाया गया है. अगर आपका अपना खुद का Blog है तो आपको पता होगा Google Adsense क्या है

अगर आपको नहीं पता तो हमारे इस लिंक से कुछ जानकारी ले सकते हो. Google bloggers को ध्यान में रख के और bloggers Income को ध्यान में रखके Google ने दो नए ad के formats को publish किया है।

AdvertisIng network हर बार कुछ नए idea के उपर काम करते हैं क्यूंकि advertisIng marketIng काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसलिए कुछ नए idea के साथ उभर के आये हैं. इसका नाम है Google Adsense InArticle & InFeed Native Ads In HIndi।

Google ने अपने users को खुद इसके बारे में पूछा है की “अगर आप चाहो तो Beta Test में JoIn करके इसका फायदा ले सकते हो”. बोहोत से publisher के मन में एक सवाल आता है. क्या इस्से Website FriendlIness में कुछ फरक पड़ेगा और आपको बताएँगे क्या इसमें कुछ नया होगा. तो चलिए सीखते है कुछ नया।

Google Adsense InArticle Native Ads क्या है

Google Adsense InArticle Native Ads

बोहत सारे Eligible Publisher Matched Content का बोहत अछे से इस्तेमाल कर रहे हैं. गूगल ने इस feature को ज्यादा बढ़ावा देते हुए publisher को अच्छा मोका देने लिए InArticle ads को paragraph के बिच में इस्तेमाल कर रहे हैं।

जिसमे ad का dimension कम कम से कम 250px side और उन content का recommendatios publisher को देगा जो की website और blog के matched content को support करता हो. इन सब की अधिक  जानकारी Google Adsense ad document में है।

InArticle केवल उच्च गुणवता content मतलब जिसमे response ज्यादा हो. InArticle एड्स दर्शको कों ज्यदा आकर्षित करता है. जिसमे उनके lower CPM हो सकते है SHORT term से भी।

Font, HeadlIne, Description और Background को हम customized कर सकते है. जिस्से की वो website के design और sttyle के साथ match हो सके. अगर आप चाहो तो Google के द्वारा recommend की गई Style का भी आप उपयोग कर सकते हो।

Google Adsense InFeed Native Ads क्या है

Google Adsense InFeed Native Ads

Google InFeed native Adsense ads के बारे में जानने से पहले मै आपको feed क्या होता है. ये जानकारी आपको देना चाहता हूँ।

Feed क्या है?

वेबसाइट में बोहत सारे content एक ही जगह पे होते एक stream में. ये कंटेंट एक जैसे दिखने वाले blocks में दीखते है।

ये content एक के बाद एक दीखते है. अगर एक उदहारण लेंगे blog में एक स्थान पे article, news, products, services, के लिस्ट रहते है इन्हें हम feed कहेंगे. page के कहीं भी ये दिखाया जा सकता है।

Feeds के कुछ उदहारण

  • Main feed homepage में
  • Main feed result page में
  • एक feed sidebar में
  • एक feed footer में
  • Feed horizontal page में
  • Text feed

Google InFeed Adsense Native Ads जानकारी हिंदी में

Google InFeed काफी चर्चा में है. गूगल ने अपने publisher को ध्यान में रखते हुए, अब Google ने InFeed ads में कुछ नए features add किये हैं. InFeed ad एकदम InArticle ad जैसे ही होते हैं. जब हम native की बात करते हैं तब Google auto optimize नहीं है।

इसमें publisher अपनी पसंद से ads को costomize कर सकता है अपने वेबसाइट के जरुरत के मुताबिक. monetize website या फिर blog बिना किसी visual flow को disrupt किये।

हम ad के headlIne, font, wrappIng और text, heading, description, URL के Alignment को, button color और boarders. इन सब को हम customized कर सकते हैं. ये दोनों ad format InArticle और InFeed native ads इस साल के अंदर publicly सारे publisher इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या नया है Google InFeed Native Ads में

जो Publisher Google Adsense और ADX का इस्तेमाल करते हैं वो अपना खुद का Ad बना सकते हैं. अपने खुद के Product के हिसाब से बना सकते हो. जैसे

  1. Display
  2. Mobile In-app
  3. Video
  4. Games

InFeed ads के फायदे

  • मुद्रीकरण का नया tool जो की ज्यादा पैसे बना सकता है.
  • बेहतर User Interface का experience
  • इसमें mobile web के लिए बहतर solution
  • आसानी से costomize कर सकते हैं
  • High qualities of advertisement

मेरे अंतिम राय इस लेख पे

तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वपूर्ण है. जिसमे आपको Google Adsense InArticle और InFeed Native Ads की बहुत अच्छी जानकारी दी गई है. Google Adsense का ये ad format मुद्रीकरण का नया tool है।

इन दो ad format की मदद से आप बहतर ad format इस्तेमाल कर सकते हो. इसमें आपके visitors को बहतर user Interface का experience मिलेगा. Google InFeed native ads क्या है और Google Adsense InArticle Native Ads क्या है ये तो आप जान ही गए।

उमीद है ये लेख पसंद आया होगा कैसा लगा आप जरुर निचे बताइए. अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके।

हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हो तो जरुर Subscribe करें. चलो बनायें Digital India जय हिंद, जय भारत, धन्यबाद।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (31)

  1. please sir help
    sir mere blog pe 1000 traffic ho gya hai or 10 post se up ho gya or maine domain bhi le liya kya main ab adsense ke liye aply kar skta hu sir please tell me .

    Reply
  2. I am very confused Yaar subah se se Google kar kar ke haar gya par samjhnahi aya ki in:feed ads ko apne blogspot mai kaise lagaun?, kaise

    Reply
  3. , भाई आपने बहुत बढ़िया जानकरी दी ।। मैं इन दोनो ads का अपने ब्लॉग मे use कर रहा हु ओर मुझे बहुत अच्छा result भी मिल रहा है। ।

    thanks फॉर sharing ।।

    Reply
    • सुक्रिया Niraj भाई, हमें आपकी मदद करके काफी अच्छा लगा. आपको आगे भी एसे ही जानकारी मिलेगी.

      Reply
    • धन्यबाद, आपको कोई SEO और Adsense की जानकारी चाहिए तो जरुर बताएं.

      Reply
  4. bro feed ads ko blogger me kaise lagaye home page par jaha blog ka layout page jisme 5-10 posts ki list show hoti hai kchh trick hai to please btaye.

    Reply
    • ये coding है भाई। इसमे आपकी कोई मदद नही कर सकते आप चाहो तो कोई develper को दे सकते हो। या फिर google कर लीजिए। thanks भाई

      Reply
  5. Sir hum ek home page pe kitne in-feed ads aur ek article me kitne in-article ads laga sakte hai. mere adsense account mai ye ads aagye hai inhe kaise aue kitni bar use kar sakte hai.

    Reply
    • आप जितने चाहो उतने ad लगा सकते हो. लेकिन अगर आपका content लंबा है तो आप जादा ad लगा सकते हो. अगर content का size 400-500 word का है तो कम ad लगा सकते हो। सुक्रिया ओर कोई सवाल

      Reply
    • ठीक है मुझे कोई मिलेगा तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. धन्यबाद

      Reply
  6. sir mjhe kisi blogger ki need hai jo meri site ko daily update kar ske and complete wo hi isko use kare.. mein earning ka 40% de dunga.. sir koi ho toh batana

    Reply
    • आपको इसके लिए blogger hire करना पड़ेगा इसके लिए. आप इन दोनों site में जाके आप अपने जरुरत के हिसाब से details दें.
      इस पे click करें
      ये भी है

      Reply
    • ये तो अखिलेश भाई google Adsense Automatic लगाता है. इसको कोई अपने हिसाब से नहीं लगा सकता. ये Google खुद अपने हिसाब से ad डालता है इसलिए ये Powered by google लिखता है.आपको और कोई सवाल पूछना चाहते हो तो आप पूछ सकते हो.

      Reply
    • Ek new ad unit generate karne ke baad uska bhi baki ads jaise ad code aata hai.
      Apko bas use apne article ya fir feeds me add karna hai.

      Reply