Blogging करना कैसे सीखें और पैसे कमायें?

तो आप भी ये जानना चाहते है की Blogging Karna Kaise Sikhe? कोई भी काम हो उसे नहीं सीखने से आप शुरू कर ही नहीं सकते हैं। यदि कर भी लिया तो आगे चलकर आप काफ़ी ग़लतियाँ कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी Blogging सीखना चाहते हैं तब आज आपको इस आर्टिकल के ज़रिए इस विषय में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

मुझे मालूम है की आपके मन में भी यही confusion होगा की blogging कैसे शुरू करें, इसे आप कर भी सकते है या नहीं इत्यादि। अरे भाई अगर आप किसी चीज को समझेंगे ही नहीं तब कैसे आप उसे शुरू कर सकते हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हूँ step by step ये जानेंगे की आप कैसे Blogging को आसानी से सीख सकते हैं।

यक़ीन मानिए Blogging का सफ़र काफ़ी ज़्यादा रोचक होने वाला है, यहाँ आपको कई सारी नयी चीज़ें सीखने को भी मिलेंगी। वहीं आप खुद भी कई चीजों का इजात कर पाएँगे। यह एक experimental चीज़ है जिसे आप जितना समय देंगे उतना आपको इसमें नयी चीजों को जानने को मिलेगा। तो फिर आज जानते हैं ब्लॉग्गिंग कैसे सीखे और इससे पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग कैसे सीखे (How to Learn Blogging in Hindi)

ब्लॉगिंग कैसे सीखे ये जानना है तब आपको नीचे बताए गए सभी उपायों को ज़रूर से पालन करना होगा। यक़ीन मानिए ऐसा करने पर आपको Blogging में ज़रूर से काफ़ी ज़्यादा फ़ायेदा होने वाला है।

Blogging Karna Kaise Sikhe

1# सही Platform का चुनाव करें

वैसे Blogging करने के लिए दो ही Platform हैं एक है Blogger और दूसरा है WordPress। जहां Blogger में आप Free में सभी चीज़ कर सकते हो वहीं WordPress में आपको कुछ पैसों का भुक्तान करना होगा।

लेकिन यदि आप Blogging को लेकर serious हैं तब आपको WordPress का ही चुनाव करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्यूँकि Blogger में आप बहुत से चीज़ें नहीं कर सकते हैं जो की आप आसानी से WordPress में कर सकते हैं।

2# Blog Topic तैयार करें

आपको किस Category या Topic में अपना Blog बनाना है ये भली भाँति पता होना आवस्यक है। हमेशा किसी के बहकावे में आकर Blog Topic का चुनाव नहीं करना चाहिए। आपको जिस category में ज्ञान हो या आप जिसमें अच्छा कर सकते हो उसे ही आपको चुनाव करना चाहिए।

इससे आप अपने readers के सभी सवालों का जवाब आसानी से दे सकते हैं। वहीं आप Google को भी ऐसी जानकारी अपने Blog के माध्यम से पहुँचा सकते हो जो की पहले से Search पर महजूद ही नहीं है।

3# अच्छा और interesting Content लिखें

Article तो हर कोई लिख सकता है, लेकिन Article को interesting बनाना साथ में सभी ज़रूरी चीज़ें को भी प्रदान करना यही तो main चीज़ होता है। यही एक आम Blogger को Pro Blogger से भिन्न करता है।

आपको अपने writing में वो जादू लाना होगा जिसे पढ़कर कोई भी नया user मानो थम सा जाए और पूरे article को पढ़े बिना आगे न बढ़े। वहीं आपको इसके बीच में Keywords को भी कुछ इस तरीक़े से इस्तमाल करना होगा जिससे की आपका article robotic न लगे।

आप Chatgpt का इस्तमाल कर सकते हैं लेकिन आपको वहाँ से directly copy नहीं करना है वरना आपको बाद में दिक़्क़त आ सकती है। वहीं हमेशा आपको Users के सवालों का सही और सहज तरीक़े से जवाब देना होता है।

4# अपने Readers से Connect करें

एक चीज़ को ज़रूर से जान लें की आपके Readers हैं तो आपका Blog चलेगा, यदि उन्हें ही आपका content समझ में नहीं आया या फिर उन्हें उनके सवालों के जवाब नहीं मिले तब वो आपसे ठीक तरीक़े से connect नहीं हो सकेंगे।

परिणाम स्वरूप वो आपसे ठीक से engage नहीं हो पाएँगे। इसलिए अपने Content पर आ रहे Comments का आपको तुरंत तरीक़े से prompt reply करना चाहिए। इससे आपके readers को एक आस्वसना मिलती है की आप उन्हें सही चीज़ें बता रहे हैं और उनके doubts को साथ में clear भी कर रहे हैं।

इसलिए जितना हो सके उतना अपने readers के साथ खुद को engage रखें।

5# Expert Bloggers की Help लें

Expert Bloggers आपके Guru के तरह होते हैं। यानी की उन्हें उस field में आप से ज़्यादा अनुभव रहता है। यदि आप इस सफ़र में उनकी सहायता लें तब आपको ज़रूर से इसमें काफ़ी ज़्यादा मदद हो सकती है।

आपको फ़ालतू के Expert Bloggers काफ़ी ज़्यादा मिल जाएँगे लेकिन आपको उनके पीछे जाना नहीं हैं, किसी ऐसे Blogger को Follow करें जो की चीजों को केवल बोलता नहीं है बल्कि आपके सामने कर के दिखाता है। इससे आपको उसके ऊपर विश्वास आएगा। वहीं आप उनकी Help भी ले सकते हैं।

कुछ Bloggers होंगे जो की आपको बिना किसी मूल्य के ही Help कर देंगे वहीं कुछ के लिए आपको उन्हें कुछ गुरु दक्षिणा देनी पड़ सकती है। लेकिन आपको ऐसे भी भी कुछ पैसों का निवेश करना चाहिए। आपको हमेशा चीजों को सीखने के ऊपर ध्यान देना चाहिए न की पैसे कमाने की।

6# SEO सिख लीजिए

आप चाहे कितनी भी अच्छी article लिख लें यदि वो rank नहीं हो रहा है तब इससे आपके परिश्रम का फल आपको नहीं मिलता है। ऐसे में SEO ही ऐसी चीज़ है जो की आपको हर काम में blogging की आपको मदद प्रदान करती है। इसलिए SEO को एक Skill के तरह से आपको ज़रूर से सीख लेना आवस्यक है।

कुछ नहीं तो Basic लेवल पर SEO जैसे Backlink बनाना, site की speed को बढ़ाना, Internal Linking करना इत्यादि तो ज़रूर से सीखना ही है। वहीं धीरे धीरे आप खुद कुछ trial and error से Advance लेवल पर SEO भी सीख जाएँगे।

7# दूसरे Bloggers के ब्लॉग को भी पढिए

ब्लॉगिंग सीखने का एक काफी अच्छा तरीका यह भी है की आपको दूसरे अनुभवी Bloggers को देखना है और उनके Blogs को पढ़ना भी है। इससे आपको धीरे धीरे उनके article wrtiting, seo, backlink, इत्यादि के concept और application को जानने में सहजता होगी।

याद रहे आपको केवल देखना नहीं बल्कि उसे अपने Blog में Implement भी करना होगा। तभी जाकर आपको बाद में result मिलेगा।

8# Google AdSense के लिए कोशिश करते रहिए

हम सभी यही जानते हैं की Blogging में आने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण ये भी था की आपको इससे बढ़िया कमायी करनी है। ये सोचना ठीक भी है इसलिए जैसे जैसे आप अपने नए blog में article लिखते रहते हैं तब आपको Google Adsense Apply करने के लिए तैयार हो भी जाना चाहिए।

मेरे हिसाब से तो जब आपके Blog पर कम से कम 25-30 पोस्ट हो जाते हैं तब आपको Google AdSense के लिए Apply करना चाहिए। क्यूँकि इससे पहले यदि आप Apply करते हैं तब आपके Google Adsense Reject हो जाने का ख़तरा बना रहता है।

कई बार आपको Apply करने पर ही reject हो जाता है, वहीं ये आम बात है और साथ में जिस कारण से ऐसा हुआ है उसे सुधारकर आप फिर से apply कर सकते हैं। लेकिन कोशिश करें जब तक आपके Blog पर कम से कम 50-60 user visit न कर लें तब तक आपको apply नहीं करना चाहिए।

9# खुद की गलतियों से सीखे

अगर आप सच मे ब्लॉगिंग सीखने चाहते है तब आपको इसके लिए अपने गलतियों से सीखना पड़ेगा क्योंकि जब हम ब्लॉगिंग की शुरुआत करते है तब कुछ ऐसी चीजे होती है जिनके बारे मे हमें पता नहीं होता है लेकीन जब हम आगे काम करते चले जाते है तब हमें सभी चीजे समझ आने लगती है।

एक ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग करियर कभी न कभी गलती जरूर करता है मैंने भी काफी सारी ग़लतियाँ की हुई थी शुरुआती समय में। इन्हीं गलतियों से मैंने सीखा और उन गलतियों को करना बंद कर दिया जिससे मुझे आगे चलकर काफी फायदा हुआ।

इसलिए ग़लतियाँ करने से मत घबराओ बल्कि वही समान गलती मत दोहराओ। इन्हें ग़लतियों से भी आप वो सब सीख पाएँगे जिनके विषय में आपको कुछ भी नहीं मालूम था। ऐसी ही एक आम blogger धीरे धीरे एक Pro blogger बनता है।

10# निरंतर Efforts डालें

Blogging सीखने में समय लगता है। जितना ज़्यादा समय आप इसे देंगे उन हिसाब से आपको result भी मिलता है। इसलिए हमेशा आपको इसमें consistent efforts डालते रहना होगा। यक़ीन मानिए धीरे धीरे आप भी इस field में एक expert बन जाएँगे।

Blogging शुरू करने के लिए मुझे क्या क्या चाहिए होगा?

Blogging शुरू करने के लिए आपको सिर्फ़ एक device और internet connection की ज़रूरत होती है।

Blog topic कैसे choose करें?

आपका जिस topic पर interest है या फिर आपको जिस topic पर knowledge हैं आपको उस topic का चुनाव करना चाहिए।

Blog को popular कैसे बनाएँ?

Blog को popular बनाने के लिए आपको उसमें अच्छा और unique content डालना होगा, उसे social media पे share करना होगा और साथ में उसमें regularly post भी करते रहना होगा। ऐसा नियमित रूप से करने पर आपको audience बढ़ेगी।

आज आपने क्या सिखा?

तो दोस्तों आज आपको सीखने को मिला Blogging Karna Kaise Sikhe? मुझे मालूम है की आप लोगों में से बहुतों को इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं थी। इसलिए आपको इस पोस्ट को दुबारा से ज़रूर पढ़ना चाहिए। वहीं किसी प्रकार से आपको दिक़्क़त आयी हो तब आपको ज़रूर से हमें नीचे comment में अपने सवाल पूछना चाहिए।

हमेशा से Content Blogging में सबसे ऊपर रहा है और रहेगा भी। इसलिए ऐसी topic का चुनाव करें जिससे की आपको knowledge हो वहीं आप लोगों की समस्याओं का जवाब प्रदान कर पाएँ। एक बात ओर है वो ये की इसमें आपको patience रखना होगा क्यूँकि रातों रात इसमें आपको सफलता नहीं मिलेगी।

लेकिन अगर आप कोशिश करते रहें तब ज़रूर इसमें आपको सफलता मिल सकती है। वहीं ये पोस्ट आप अपने दोस्तों के साथ ज़रूर से share कर सकते हैं। तो देरी किए बिना ही अपने खुद का एक Blog ज़रूर से शुरू करें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment