Blog Editing कैसे करते हैं, चलिए जानते हैं

आज हम जानेंगे की Blog Editing Kaise Karte Hain? मुझे यक़ीन है आपने काफ़ी मेहनत से एक बढ़िया सी blog post लिखा है लेकिन बहुत ही कम bloggers को उसे सही तरीक़े से edit करने के बारे में मालूम है। केवल Blog Post लिख लेने से काम पूरा नहीं हो जाता है, उसके बाद आपको उस Blog Post को सही तरीक़े से editing करना भी उतना ही ज़रूरी है।

सही तरीक़े से editing के बाद ही आपका content engaging और polished लगता है। इससे आपके Readers को भी आपका Blog Post पसंद आता है और आपके ब्लॉग की reach बढ़ जाती है। लेकिन इस प्रकार की Editing करना इतना आसान भी नहीं है, इसमें आपको समय और मेहनत दोनों चाहिए होता है। l

तो आज के इस article में हम Blog Editing कैसे करते हैं और कौन कौन से तरीक़ों का इस्तमाल करते हैं उस विषय में जानेंगे। आपकी सहजता के लिए मैंने सभी चीजों को Step by Step manner में पेश करने की कोशिश करी है। इससे आपको इन चीजों को सीखने और apply करने में बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी।

तो फिर चलिए शुरू करते हैं और Blog Editing करने के तरीक़े को समझते हैं।

Blog Editing Kaise Karte Hain

चलिए जानते हैं की Blog Editing Kaise Karte Hain। Blog एक बार लिख लेने के बाद, उसको सही तरीक़े से edit करना बहुत ही ज़रूरी होता है, इससे आपका content seo optimized होने के साथ साथ search friendly भी बन जाता है। नीचे आपको सभी Steps बताए गए हैं जिन्हें की आपको पूर्ण रूप से पालन करना होगा।

Blog Editing Kaise Karte Hain

1# Proofreading करना

सबसे प्रथम यही आपको करना है की अपने Blog Post को पूरी तरीक़े से और ध्यान से पढ़ना होगा। इसमें किसी प्रकार का कोई spelling mistakes, grammatical errors या फिर कोई Keywords का बार बार repetition नहीं होना चाहिए।

इस बात को आपको ज़रूर से check करना चाहिए। इस चीज़ के लिए आप online tools जैसे की Grammarly का इस्तमाल कर सकते हैं। इससे आप सहजता के साथ इन errors को सुधार कर सकते हो।

2# Structure Check करना

Article का Structure सही होना आपके Blog Post को rank करने में काफ़ी मदद करता है। वहीं इसके साथ आपके readers का User Experience भी इस बात पर निर्भर करता है। आपका Blog जितना सही लगे Flow में उतना आपके लिए अच्छा है।

आपको ये check करना है की आपका Introduction सही है या नहीं, Sub Headings का सही से इस्तमाल हुआ है नहीं, Paragraphs के बीच की Transition सही तरीक़े से हुई या नहीं इत्यादि। इसमें अगर आपको लगे की कोई Improvement की ज़रूरत है तब आप इसे Structure में ज़रूर से बदल सकते हो।

3# Content Review करना

Content Review तीसरा सबसे ज़्यादा ज़रूरी चीज़ होती है। ऐसा इसलिए क्यूँकि Publish करने के पहले आपको ज़रूर से एक बार Content Review कर लेना चाहिए। आपको ये check करना है की content informative है या नहीं, लोगों को इसे पढ़ने में interesting लग रहा है या नहीं, सभी ज़रूरी और महत्वपूर्ण points को cover किया गया है या नहीं इत्यादि।

इसके साथ साथ यदि कोई चीज़ irrelevant है या काम की नहीं है आपको तुरंत से उसे article से निकाल लेना चाहिए। क्यूँकि repetitive चीजें अक्सर लोगों को पसंद नहीं आते हैं। साथ में आपको एक Reader के perspective से भी पढ़कर देख लेना चाहिए, वहीं कमियों को ठीक कर लेना चाहिए।

4# Formatting करना

आख़िर का Step होता है, formatting check करना। जैसे की fonts, spacing, highlights इत्यादि। वहीं आपका Content Visual appeal भी होना आवस्यक होता है। इसलिए आपको जहां ज़रूरत हो वहाँ पर bullet points या numbering का इस्तमाल करना चाहिए।

सभी Important points को bold या italic करना चाहिए ताकि आप दूसरों से थोड़ा हट के नज़र आएँ। वहीं जहां पर ज़रूरत हो Tables या Images का भी इस्तमाल करना चाहिए। इसके साथ Headings को भी format करने में महत्व देना आवस्यक है।

ये बात आपको समझनी चाहिए की अच्छी editing से आपका blog professional और polished लगेगा। इससे आपका Blog का Overall Quality improve होता है और जिसके परिणाम स्वरूप ज़्यादा readers आपके content से engage होते हैं।

जितना ज़्यादा आप practice करोगे, उतना ही बेहतर आप इस Blog Editing में expert भी बन जाओगे। इसलिए हमेशा कोशिश जारी रहनी चाहिए।

Blog edit करते वक्त क्या check करना चाहिए?

Blog edit करते वक्त आपको Spelling, grammar, structure, flow, formatting – यही सब check करना चाहिए।

Blog editing में कितना समय लगता है?

Blog editing में लगभग 15 से 30 minute average लगते हैं। जितना आप practice करोगे उतनी जल्दी ही आप इस चीज़ में महारत भी हासिल कर लोगे।

क्या Editing के बिना directly post करना उचित है?

जी बिलकुल भी नहीं, आपको पोस्ट लिखने के बाद editing करना काफ़ी ज़्यादा ज़रूरी होता है। बिना edit के content में mistakes हो सकती है और वो आगे चलकर आपके blog के authority को हानि पहुँचा सकती है, क्यूँकि आपके content के ऊपर लोगों का विश्वास काम हो सकता है।

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों, आज हमने सीखा की Blog Editing कैसे करना है? मैंने आपको उन सभी पहलुओं के बारे में बताया की कैसे आप उनका इस्तमाल कर अपने Blog Post को edit कर सकते हो।

इसके इलावा मैंने आपको कुछ ऐसे tips भी प्रदान करी जिनका उपयोग का आप काफ़ी कम समय में अपने नए ब्लॉग पोस्ट को जल्दी से जल्दी edit करने में सक्षम बन सकते हैं। यदि आपको मेरी ये content पसंद आयी हो तब इसे आप अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। इससे उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानकारी हो सके।

यक़ीन मानिए यदि आप खुद से आज ही आपने Blog Post पर इन सभी चीजों को अमल करें, तब आपको जल्द ही इसका परिणाम नज़र आने लगेगा। इसी के साथ हम इस article को यही ख़त्म करते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें Follow कर सकते हैं।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment