क्या आप भी इस बात से परेशान हैं की आख़िर में IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं? तब चिंता की कोई भी ज़रूरत नहीं हैं, क्यूँकि आज हम उसी विषय में जानेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, ये Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) हमें ये सुविधा प्रदान करती है जिससे हम आसानी से अपने या किसी दूसरे के लिए घर बैठे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
उसके साथ ही ये हमें railway tickets की booking और cancelling की सुविधा भी प्रदान करते हैं वो भी अपने ही फ़ोन का इस्तमाल कर। बस आपको उनके वेब्सायट railway IRCTC website या IRCTC एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (app) का इस्तमाल करना होता है। बस इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको उनके (IRCTC) official website/application में खुद को रेजिस्टर करवाना होता है।
चलिए अब समझते हैं की कैसे आप बड़ी ही आसानी से कुछ स्टेप्स का पालन कर अपने लिए IRCTC ID कैसे बनाएं? यक़ीन मानिए ये बहुत ही सहजता से किया जा सकता है, बस आपको बताए गए स्टेप्स का ज़रूर से पालन करना होता है।
IRCTC ID कैसे बनाते हैं 2022
ये हैं कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स जिनका पालन कर आप भी कुछ मिनटों में एक नया IRCTC अकाउंट बना सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या laptop के ब्राउज़र में IRCTC के official website पर जाना होगा।
Step 2: अब चूँकि आप एक नया अकाउंट बना रहे हैं इसलिए आपको सबसे पहले एक नया अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको शुरू में सभी ज़रूरी जानकारी भरनी होगी IRCTC registration के लिए।
Step 3: इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं IRCTC Sign Up।
Step 4: आपको फिर redirect कर दिया जाएगा IRCTC registration form पर।
Step 5: यहाँ पर आपको अपना username भरना होता है। ये username 3 से लेकर 35 characters के बीच होना चाहिए।
Step 6: फिर आपको चुनना होगा security question और उसका जवाब।
Step 7: आगे आपको भरना पड़ेगा अपना सही नाम, gender (लिंग), marital status (शादी की या नहीं), occupation (क्या करते हैं “व्यवसाय”), date of birth (जन्म की तारीख़)।
Step 8: फिर सावधानि पूर्वक आपको अपना एक valid email ID और mobile number भी भरना होगा, फिर एक अच्छा सा login password भी रखना होगा।
Step 9: अब आपको अपनी पूरी address, वो भी pin code के साथ भरना होगा।
Step 10: अब अंत में आपको image से वो text भी भरना होगा और फिर click करना होगा Submit button पर।
Step 11: इसके बाद आपको अपना अकाउंट Verify करना होता है उस कोड से जो की आपके registered number/email ID को भेजा गया होता है। फिर Click करें Submit पर।
इसके बाद आपके ईमेल पर अकाउंट कॉन्फ़र्मेशन का ईमेल आएगा। अब आपका नया IRCTC ID बन चुका है। आप अपने user ID और password के ज़रिए अकाउंट पर लॉगिन कर इनके सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
IRCTC पासवर्ड कैसे बनाये?
ज्यादातर यूजर को IRCTC Password बनाने में दिक्कत होती है। लेकिन यह हुत ही आसान है। IRCTC का पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर और अधिकतम 15 कैरेक्टर का होना चाहिए। पासवर्ड में कम से कम एक अंग्रेज़ी छोटा और एक बड़ा अक्षर और अंकीय अंक होना चाहिए।
IRCTC सम्बंधित समस्या का हल कहाँ से प्राप्त करें?
IRCTC से सम्बन्धित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आइआरसीटीसी कस्टमर केयर नंबर 0755 661 0661 की सहायता भी ले सकते है। सफर के दौरान होने वाली समस्याओं या अन्य किसी शिकायत के लिए आईआरसीटीसी कंप्लेंट नंबर 1800-110-139 है।
आईआरसीटीसी यूजर आईडी क्या होती है?
IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हम रजिस्ट्रशन करते है और जिस ईमेल id या यूजरनाम का उपयोग करके हम IRCTC की वेबसाइट में प्रवेश करके IRCTC के तमाम फीचर्स का उपयोग कर सकते है उस ईमेल ID या Username को हम IRCTC user id कह सकते है। इस USER ID को सबसे पहले हमे ही बनाना होता है।
Irctc वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या जरूरी है?
IRCTC पर account बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल अकाउंट (Gmail, Yahoomail, Hotmail) और mobile number होना जरूरी है.
आज आप ने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को IRCTC ID Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को नए IRCTC ID बनाने के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।
आपको यह लेख IRCTC Password Kaise Banaye कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले। मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।