क्या आप जानते हैं की IRCTC क्या है और IRCTC में Account कैसे बनाये? हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी तो train में सफ़र जरुर किया होगा. यदि किया है तब तो आपको सफ़र से पहले हो रहे विधि जैसे की Ticket की booking के विषय में पता ही होगा. Train का सफ़र तभी ज्यादा मज़ा लगता है जब हमारे पास जाने के लिए सही ticket मेह्जुद हो. आप में ज्यादातर लोग मेरे इस कथन से सहमत जरुर होंगे. लेकिन इस Ticket को प्राप्त करना इतना आसान नहीं है जब आपको बड़ी और लम्बी lines में खड़ा होना पड़ता है. जी हाँ दोस्तों चूँकि भारत में जनसँख्या ज्यादा होने के कारण लोगों को जाने आने के लिए सबसे बढ़िया माध्यम है Train में सफ़र करना. ये सस्ता भी होता है और आरामदायक भी. लेकिन जब बात tickets बनाने की होती है तब बहुतों को अपने दुखद अनुभवों के बारे में याद आ जाती है.
लेकिन IRCTC ने इस कठिन परिस्थिति का भी बढ़िया हल तैयार किया है. जी आपने सही सुना अब आपको और लम्बी लम्बी lines में खड़े होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है, आप अपनी Train Tickets घर बैठे ही बड़े आराम से online ये कर सकते हैं. न आपको लम्बी lines में खड़े होने की जरुरत है न ही आपकी बहुमूल्य समय को नष्ट करने की जरुरत. भारत सरकार की इस पदक्ष्येप से हम आप जैसे भारतीय नागरिकों का train के द्वारा आना जाना बहुत ही सरल और आरामदायक हो गया है.
आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करूँगा. आज मैं आपको बताऊंगा की IRCTC kya hai क्या है, IRCTC में account कैसे बनायेंगे और मेरे कुछ दुसरे Post हैं जिनमे मैं आपको बताया हूँ IRCTC में online tatkal ticket booking कैसे करोगे, IRCTC में Station कैसे Select करोगे, Online Train booking में coach कैसे चयन करेंगे (sleeper,AC etc), Online ticket booking में Journey date selection और Online Ticket book करके Payment कैसे करोगे. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये IRCTC क्या है और IRCTC में account कैसे बनायें.
अनुक्रम
IRCTC क्या है (What is IRCTC in Hindi)
IRCTC का Full Form होता है “Indian Railway Catering and Tourism Corporation”. वहीँ यदि आप इसका हिंदी रूपान्तरण जानना चाहते हैं तब इसे Hindi में –“भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” भी कहा जाता है. IRCTC हमारी भारतीय railways की एक मुख्य साखा है. जिनका मूल्य उद्देश्य यात्रिओं को Catering (खाने की सुविधा) और Tourism में support करना है. लेकिन इसके साथ भारतीय सरकार ने इसे Ticket Booking की भी सुविधा प्रदान करने के लिए भी दायित्व प्रदान की है. IRCTC से हम Online Railway Ticket Book घर बैठे ही कर सकते हैं. इसमें हमको बस एक IRCTC Account बनाने की जरूरत होती है.
Indian Railway (भारतीय रेल) दुनिया का चोथा(4th) सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क (Railway Network) है. भारत से पहले USA, China, Russia पहले ,दुसरे और तीसरे स्थान पे हैं Railway Network के मामले में. इसका मुख्य दफ्तर (Head Office) New Delhi में स्तिथ है. और इसका official website है www.irctc.co.in. जिसका इस्तमाल कर आप Online Train Ticket Booking कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की एक दिन में लगभग 10 लाख लोग इस site को खोलते हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस Site की demand कितनी ज्यादा है. ये सब IRCTC और Indian railway के बारें में है अब चलिए इसके दुसरे कार्यों के विषय में आगे जानते हैं.
IRCTC में Account कैसे बनाये (Video and Image)
आपको तो समझ आ गया होगा के IRCTC क्या है, तो चलिए जान लेते है IRCTC में नया account कैसे बनाये. अगर आपको ये tutorial समझ ने में परेशानी हो रही है तो आपके लिए Video भी दिया गया है.
STEP-1
1) सबसे पहले इस लिंक(link) पे Click करें Register.
2) इस पेज में आपको ऊपर Register नजर आ रहा होगा उसके उपर click करें.
3) उसके बाद ये पेज खुलेगा. इस पेज में आपको सारे details भरने होंगे मै निचे जो पेज डाला हूँ वो ऐक उदहारण के तोर पे है. Screenshot में जैसे मै form भर दिया हूँ वैसे ही आप भी भर दीजिये
ये सब दिबे आपको ऐक ऐक करके भरने होंगे
1. User Name
User Name character, Number या फिर दोनों को मिला के लिंक सकते हैं
2. Securuty Question
जो सवाल आपको असनि से याद रहे वही सवाल चुंने
3. Answer
जो सवाल आप चुने होंगे उसका उसका जवाब (answer) लिखे
मैंने भी उपर Securuty Question एवं answer का उधाहरण दिया हूँ
4. First name: आपके पहला नाम जैसे मैं दिया CM
5. Last Name: आपके नाम का पीछे वाला नाम जैसे मैंने दिया SHARMA
6. Date Of Birth: आपका जन्म दिन
7. Occupation :आपका काम
8. Email id:आपका email id लिखो
9. Mobile Number:जो नंबर आप इस्तिमाल करते हैं
10. Nationality: india
11. Address:यहाँ पे पता लिखे
12. Country:आपके देश का नाम
13. Pin:लोकल pin code
14. State:आपके राज्य का नाम
15. City और distirct: जिला का नाम
16. Phone: मोबाइल नंबर
17. उसके बाद जो भी हैं उन सबको yes करें उसके बाद जो code दिया गया हैं, उसको enter करके submit पे click करें
STEP 2
1) इस पेज में accept के उपर click करें.
2) Accept करने के बाद आपको एक confirmation page खुलेगा. वहां ये लिखा होगा के आपका registration हो गया है.
STEP 3
अब आप अपना email id खोलके देखें वहां पे ऐक ticketadmin mail आया होगा और वो mail कुछ ऐसा होगा. इस mail को खोलें और उसके अन्दर user id और password और link होगा, उस link के उपर click करें.
STEP 4
link पे click करते ही ऐक नया पेज खुलेगा new tab में, उसमे आपको अपना mobile नंबर को verify करना होगा, बस ऐक code आपके registered mobile नंबर पे आया होगा वही code डालना होगा फिर verify होने के बाद आपका account खुल जाये गा और पेज कुछ असे दिखेगा.
अब आप IRCTC online ticket Book करने के लिए तयार हैं, बस अभी आपको proceed for booking पे click करना है जो की screen shot पे साफ़ साफ़ दिख रहा है. Proceed for booking पे click करते ही ये पेज खुलेगा और इस पेज में आपको password डालना होगा और go पे click करें.
IRCTC Account के Through ट्रेन टिकट कैसे बुक करें (How To Book Ticket In IRCTC Account In Hindi)
मुझे आशा है कि आपने अभी तक बताये गए निर्देशों का सही रूप से पालन कर IRCTC पर सफलतापूर्वक एक खाता बना लिया होगा. और अब सोच रहे होंगे की अब ticket book करने के लिए आगे क्या करना होगा. अब अपने आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए बस नीचे दिए गए चरणों(Steps) का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आपको IRCTC खाते में login करें.
- इसके लिए आपको login id और password प्रदान करने की जरुरत होती है. इसे ठीक ढंग से दर्ज करें. इसके साथ आपको एक captch भरने के लिए बोल सकता है, जिसे आप ठीक ढंग से पढ़कर भरना होगा.
- जब आप सठिक ढंग से IRCTC की वेबसाइट पर login करेंगे. तब नीचे एक form की तरह खुल जाएगा. जहाँ आपको
From Station, To Station, Journey Date जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करनी होती है.
अब From station name को enter करे – यहाँ आपको कौन सा स्टेशन से आप सफर शुरू करना चाहते हैं वह भरना होता है.
उसके बाद अब To Station name को enter करे – यहाँ आपको आप किस स्टेशन में पहुंचना चाहते हैं वह भरना होता है.
उसके नीचे अपनी यात्रा की तिथि(Journey Date) को ठीक दर्ज करें और आख़िरकार submit button पर click करें. जब आप submit button क्लिक करेंगे तो एक दुसरे window अपने आप ही खुलेगी.
अब यहाँ पर अपनी योजना(plan) और ट्रेन विवरण(train detail) को ठीक ढंग से schedule करें और अपनी कक्षा(Class) को चुनें.
जब आप कक्षा का चयन करेंगे, तब आपको ट्रेन की सीट की उपलब्धता(seat availability) के विषय में show करेगा जिसे आपको जांच करना होता है और Book Now विकल्प पर क्लिक करना होता है.
यहाँ पर Book now पर click करते ही आपको आपके द्वारा भरे गए पूरी विवरणी प्रदर्शित की जाएगी. इसके साथ आपको Mode of Payment भी दिखाया जायेगा जहाँ आपको सही mode का चुनाव करना होगा. यहाँ पर आप किसी भी ऑनलाइन payment mode के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
एक बार सही और सफलतापूर्वक payment का भुगतान कर लेने पर आपको Passenger seat Detail के विषय में पूरी जानकरी आपके registered मोबाइल नंबर और registered ईमेल पर भेज दिया जायेगा. इसके साथ ही आप निश्चित हो जायेंगे की आपका सफ़र कब होगा और आपको कब station आना होगा.
अधिक जानकारी के लिए आप : IRCTC में Online Ticket कैसे करें पढ़ सकते हैं.
Train Coaches के प्रकार :-
कक्षा या श्रेणी का मतलब है कि आप सामान्य ट्रेन कोच (General) या SL,1A,2A,3A,SL,2S,CC,GN में यात्रा करना चाहते हैं वो आपको चुनना होगा. चलिए अब अलग अलग श्रेणियों के विषय में जानते हैं.
एसएल(SL)– स्लीपर क्लास(sleeper class) – चूँकि भारत में मध्य श्रेणी के लोगों की मात्रा ज्यादा है इसलिए इस Sleeper class का चुनाव सबसे ज्यादा होता है और train में ज्यादातर coaches भी SL की ही होती है. यदि कभी आपको advance या tatkal योजना के लिए इस कोच में सफ़र करने के लिए टिकट बुक करने की ज़रूरत पड़ती है. वहीँ भारत में ज्यादातर लोग बिना tickets के लिए सफ़र करना ज्यादा पसंद करते हैं जो की एक जघन्य अपराध है.
1 ए(1A)– प्रथम श्रेणी एसी(First tier AC) – यह class मुख्य रूप से अमीरों और VIPs के लिए बनाया गया है. लकड़ी के सुसज्जित डिब्बों के साथ मूल रूप से एक पांच सितारा होटल(five star hotel) के कमरे की तरह. इसका ticket मूल्य सबसे ज्यादा होती है और इसमें बहुत से प्रकार की सुविधा प्रदान करी जाती है.
2 ए(2A) – द्वितीय श्रेणी एसी(Second tier AC) – First Tier AC के बाद इसका number आता है. इसकी तुलना तीन सितारा होटल(three star hotel) से की जा सकती है. इसका मूल्य भी पहले के तुलना में थोडा कम होता है.
3 ए(3A) – तीन स्तरीय एसी(Three tier AC) – इसे average indian का AC भी कहा जाता है. इस क्लास की बनावट SL class की तरह होता है, लेकिन इसमें एसी सर्विस साथ में मिलता है, इसलिए इसका मूल्य Sleeper Class से थोडा अधिक होता है.
सीसी(CC ) – चेयर कार(Chair Car) – असल में इसकी बनावट बस की तरह होती है. इसमें भी अच्छी व्यवस्था होती है और इसके मुख्य रूप से दो प्रकार होते है with AC and without AC. मौसम के अनुसार आप इसमें सफ़र कर सकते हैं. मुख्य रूप से ये कम दूरता वाले स्थान के लिए उपयुक्त होता है.
2 एस(2S) – दूसरी बैठक(Second sitting) – 3:2 सीटें, इसके लिए आपको टिकट advance में आरक्षित करना होगा. यह प्रायतः दिन की गाड़ियों में और छोटी दूरी की गाड़ियों में मौजूद होती हैं.
जीएन(GN ) – इसे “सामान्य बोगी(general bogie)” कहा जाता है – यह एक द्वितीय श्रेणी के कोच होता है और इसका मूल्य सबसे कम होता है जिसके कारन इसमें हर कोई सफ़र कर सकता है. इसमें सफ़र करने के लिय आपको यात्रा की तारीख में ही टिकट बुक करना होता है क्यूंकि पहले से आप इसमें ticket book नहीं कर सकते हैं. भारत में सबसे सस्ती ticket होने के वाबजूद भी लोग इसमें free का सफ़र करना ज्यादा पसंद करते हैं.
मेरा अंतिम निर्णय
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को IRCTC क्या है और IRCTC में account कैसे बनायें? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को IRCTC क्या है? के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख IRCTC क्या है और IRCTC में account कैसे बनाये? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये. धन्यवाद, जय हिन्द.
Nice information sir…mera ek questions hai….IRCTC app se rail ticket book Kiya hai to TC check karne par kya dikhaye?…phone me se chalega yaa fir PDF Xerox karvana padta hai.
Hardik ji aap koi bhi kaam kar sakte hain chahen to eticket bhi dikha sakte hain ya uska print bhi nikal sakte hain. Lekin ticket ke sath ek proof dikhana kabhi na bhulein. ID proof.
Sir may new IRCTC I’d account banana chata hoon
very 2 usefull info….thanxx a lot of you bro…
i have a ques…for you
how to canasal booked ticket…
Nice article bro thanks for sharing this article
sir ispe ak link diya gaya hai for example www.irctc.co.in bun register option not show how to rajistration option pls suggest my 8960592737
Saleem ji, Jaruri changes kar diya gaya hai. Aap check kar sakte hain.
Sir ये मेरे पास कोई isd मोबाइल नम्बर मांग रहा है,वो कहा से दु
thanks for sharing helpful information
Thanks for explaining in hindi. Neat and Clear steps.
सर
मेरा पूरा नाम Nirmal Kumar Sharma है और इसी नाम से आधार कार्ड ईशु है ,पर irctc profile में Nirmal Sharma दर्ज हो गया है कैसे edit करूँ ताकि आधार submit कर सकूँ !
Very nice sir hmko IRCTC ke bareme achchci jankari Mili or me khush hi ki IRCTC kuchh sikhne Ko Mila
Welcome Shantanu ji.
Sir Blog post ko increase karne ke liye aap kya karte hai submission directory hindi blog ke liye achi websites suggest kare
Nyc sir I have recieved a lot of help from your post very good post thank you
blog ki speed kaise badhaye plz help me
Acha hosting aur caching plugin ka istimaal kare.
Sir mera irctc account suspend ho gaya Galatians Seth use wasps kaise chalu kare
Sir Maine irctc id banai the Lekin abhi tak email nahi aaya hai na hi koi SMS aaya hai hame irctc id kase milegi
Wo time lagta hai, apko wait karna hoga.
Sir irtct me meri id galat tipe ho gai ye kaise theek hogi
Id change nahi ho sakta