iTunes Gift Card क्या है और कैसे इस्तिमाल करे?

Photo of author
Updated:

क्या आप जानते हैं की ये iTunes Gift Card क्या होता है? कैसे ये काम करता है और कहाँ से हम इन्हें खरीद सकते हैं? यदि आपके मन में भी ये सारे सवाल आते हैं और आपको इनके जवाब पता नहीं हैं तब आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम इस article के माध्यम से इन सारे सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

iTunes होता है Apple का एक marketplace, जहाँ की सभी चीज़ें जैसे की media, software, और entertainment इत्यादि को आप आसानी से पा सकते हैं. जैसे हमें market में अगर कुछ खरीदना होता है तब हमें अगर gift card मिल जाये किसी company का तब इसके इस्तमाल से हम उस brand के चीज़ों को खरीद सकते हैं।

ठीक वैसे ही अगर आपके पास iTunes gift card है, तब आप इससे अपने पसंदीदा apps, books, music, movies इत्यादि खरीद सकते हैं iTunes से।

अगर आपका सामना इससे पहले कभी iTunes या कोई iTunes gift card से नहीं हुआ है और आपके मन में बहुत सारे queries है, तब आपको यह article iTunes Gift Card जरुर पढना चाहिए. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को iTunes Gift Card इन hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

iTunes Gift Card क्या है?

iTunes Gift Card Kya Hai Hindi

एक iTunes gift card, pre-purchased credit होता है जिसे की Apple’s iTunes store में इस्तमाल किया जा सकता है. ये iTunes store, Apple की media और software marketplace होती है, जहाँ से आप music, movies, apps, और बहुत से चीजें खरीद सकते हैं. ये Apple Store के जैसा नहीं है, जहाँ की आप Apple Store gift cards से physical items जैसे की iPhones और MacBooks खरीद सकते हैं।

ये iTunes gift card, एक physical card या एक digital card हो सकता है जिसे की email के द्वारा deliver किया गया हो. और एक जानने योग्य बात यह है की आप इस itune gift card को केवल वहीँ redeem कर सकते हैं जहाँ से उन्हें ख़रीदा गया हो. कहने का मतलब है की एक US Gift Card को केवल US App Store में ही redeem किया जा सकता है, दुसरे app store में नहीं।

कैसे एक iTunes Gift Card खरीदें?

आप चाहें तो एक iTunes gift card खरीद सकते हैं, यहाँ निचे मैंने आपको कुछ तरीकों के विषय में बताया है :

आप Online ही Apple Store से खरीद सकते हैं।

iPhone से : इसके लिए आपको App Store app launch करना होगा, फिर user icon tap करना होगा, फिर Send Gift Card by Email choose करना होगा.

•  वहीँ Mac या Windows PC में जिसमें iTunes हो : आपको Store tab को click करना होगा, फिर आपको choose करना होगा Buy iTunes Gift Cards.
आप चाहें तो retail locations जैसे की Apple Store, supermarkets और convenience stores से खरीद सकते हैं।

iTunes gift cards एक बहुत ही बढ़िया और आसान तरीका है items खरीदने के लिए international iTunes stores से अगर आपके पास कोई valid form उपलब्ध नहीं है payment (credit card) के आपके देश में. आप इस cards को online खरीद सकते हैं, और अगर आपका भाग्य अच्छा हो तो आपको discount rates में ये cards मिल सकते हैं।

यदि आप भारत में iTunes Gift Card खरीदना चाहते हैं तब आप इसके लिए Online Shopping Sites जैसे की Amazon.in से ये खरीद सकते हैं।

कैसे iTunes Gift Cards को Redeem करें?

यदि आप iTunes gift card को एक iPhone में redeem करना चाहते हैं तब :

1.  सबसे पहले App Store launch करें.
2.  उसके बाद Today tab में, user icon के ऊपर tap करें जो की top-right corner में स्तिथ होता है.
3.  फिर Redeem Gift Card या Code का option choose करें.
4.  आप चाहें तो अपने device का camera इस्तमाल कर सकते हैं gift card को scan करने के लिए, या आप चाहें तो manually भी code enter कर सकते हैं।

iTunes gift card को किसी Mac या Windows PC running iTunes में redeem करने के लिए :

1.  सबसे पहले iTunes को launch करें और फिर Store tab पर click करें.
2.  Screen के right-hand side में स्तिथ Redeem button पर click करें.
3.  इसके बाद Sign in करें अपने Apple ID और password के मदद से.
4.  आप चाहें तो अपने device का camera इस्तमाल कर सकते हैं gift card को scan करने के लिए, या आप चाहें तो manually भी code enter कर सकते हैं।

यदि आप iTunes gift card को redeem करना चाहते हैं Mac में via Mac App Store से :

1.  सबसे पहले Mac App Store को launch करें और Featured tab पर click करें.
2.  Right-hand side में स्तिथ Redeem button को choose करें.
3.  अपने Apple ID और password के इस्तमाल से login करें, उसके बाद camera का इस्तमाल करें card को scan करने के लिए या आप manually भी code enter कर सकते हैं।

कैसे अपना iTunes Gift Card Balance check करें?

यदि आप अपना iTunes gift card balance check करना चाहते हैं iPhone से तब :

1.  आपको पहले App Store लांच करना होगा।

2.  Today tab में, आपको user icon पर tap करना होगा जो की top-right corner में स्तिथ होता है।

3.  अगर आपके पास iTunes credit होगा, तब ये आपके नाम के निचे display करेगा.
यदि आप अपना iTunes gift card balance, आपके Mac या Windows PC running iTunes में देखना चाहते हैं तब :

1. सबसे पहले iTunes launch करना होगा और ये ensure करना होगा की आप signed in है under Account > Sign in में ।

2. फिर Store tab पर click करना होगा और आप वहां top-right corner में अपना balance देख सकते हैं.

अगर आपके पास कोई balance नहीं हैं, तब आपको कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा. जब आप अपना iTunes gift card redeem करते हैं, तब balance आपके iTunes account में transfer हो जाता है.

अगर आप sure नहीं हैं की आपने gift card को redeem किया भी है या नहीं तब आपको जरुर उसे एक बार redeem जरुर करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्यूंकि gift cards eventually expire हो जाते हैं, लेकिन उसे redeem करने के बाद मिला credit expire नहीं होता है।

iTunes Gift Card से आप क्या खरीद सकते हैं?

एक बार redeemed हो जाने के बाद, आप अपने iTunes credit को निचे बताये गए जगहों में खर्च कर सकते हैं :

  • Apps और games में iOS App Store और Mac App Store पर.
  • Music, TV shows और Movies पर iTunes में.
  • Subscriptions जो की normally charge करते हैं आपके iTunes account को.
  • iCloud storage space upgrades में.

कैसे अपना iTunes Gift Card Balance आपके Wallet में add करें?

आप अपना iTunes balance आपके Wallet में add करने के लिए आपको एक iTunes Pass बनाना होगा :

1.  अपना gift card normally Redeem करें जैसे आप करते हैं normally।

2.  iPhone में, App Store को launch करें, और उसपर Today tab को tap करें।

3.  इसके बाद आपके user icon को tap करें, फिर आपका name को tap करें, इसके बाद आप अपने Apple ID password के इस्तमाल से sign in कर सकते हैं।

4.  इसके पश्चात Scroll down करें और Add iTunes Pass to Wallet select करें.

आप चाहें तो अब अपना iTunes balance check कर सकते हैं एक ही glance में, लेकिन इसके लिए आपको अपना Wallet app launch करना होगा. यदि आप अपने iTunes account में fund add करना चाहते हैं तब आप अपने iTunes Pass को दिखा सकते हैं किसी Apple Retail Store में।

Credit Cards के बदले में कैसे iTunes Gift Cards का इस्तमाल करे?

जब आप Apple ID से sign up करते हैं, तब आपको एक opportunity प्रदान की जाती है कोई एक payment method add करने के लिए. कुछ stores आपको allow करते हैं balance add करने के लिए via एक gift card से, sign up के दौरान.

आप चाहे तो sign up को complete कर सकते हैं card details को omit कर, उसके बाद आप चाहें तो अपने gift card को redeem कर सकते हैं, जैसे आप normally करते हैं।

Remember : iTunes हमेशा iTunes balance इस्तमाल करती है आपके credit card को charge करने से पहले. आप iTunes Balance को preserve कर अपने subscription के charges को credit card से pay नहीं कर सकते हैं.

Apple Music की एक Secret $99 Annual Subscription होती है. इससे आप एक वर्ष में करीब 20% तक बचा सकते हैं.

क्या iTunes Gift Cards का इस्तमाल Apple Store में किया जा सकता है?

नहीं. iTunes gift cards को redeem आप App Store, iTunes, या iBooks stores में कर सकते हैं. Apple Store gift cards को ही आप Apple Store (ये online ये retail) में इस्तमाल कर सकते हैं कुछ चीज़ें खरीदने के लिए.

क्या iTunes Gift Cards का इस्तमाल In-App Purchases में किया जा सकता है?

iTunes automatically कोई भी outgoing payments को deduct कर सकता है आपके iTunes balance से, इसका मतलब है की आप अपने iTunes balance का इस्तमाल in-app purchases के लिए कर सकते हैं.

कैसे iTunes Gift Card का इस्तमाल Apple Music के लिए करें?

आप चाहें तो अपने iTunes gift card का इस्तमाल Apple Music subscription को pay करने के लिए कर सकते हैं. अपने card को आप normally Redeem कर सकते हैं और एक Apple Music subscription को start कर सकते हैं। iOS में Music से और Computer में iTunes से. Apple automatically आपके monthly Apple Music fee को आपके iTunes balance से काट सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को iTunes Gift Card क्या है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को iTunes Gift Card क्या है के बारे में समझ आ गया होगा.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा.

यदि आपको मेरी यह post iTunes Gift Card क्या होता है in hindi अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (9)

  1. Yah bahut hi best & useful jankari hai. Kyonki hame iTunes gifts card ke baare me isse pahle pata nahi tha. So, Aaj ke is post

    Reply
  2. hello, bhai
    aapne jo right side me popular posts ka widget lagaya hai ya koi plugin lagaya hai. agar aapne widget ya plugin use kiya to please name bataye.. pleas

    Reply