Best Motivational Blog and Blogger in Hindi

Photo of author
Updated:

क्या आप भी इंटर्नेट पर Best Motivational Blog in Hindi की तलाश कर रहे हैं? यदि हाँ तब आपको कहीं ओर जाने की ज़रूरत ही नहीं है क्यूँकि आज इस आर्टिकल में आपको उन सभी पोपुलर हिंदी ब्लॉग के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

यहाँ पर आज हम उन सभी प्रसिद्ध मोटिवेशनल हिंदी ब्लॉग के बारे में जानेंगे जिन्हें आपकी तलाश थी। साथ में उनके बारे में ओर भी बहुत ही जानकारी मिलेगी। एक ही जगह में आपको बहुत ही कम ब्लॉग पर ऐसी जानकारी प्राप्त हो सकती है। ऐसे में हमारे ब्लॉग पर आपको इन सभी Popular Motivational Blogger in Hindi की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। वहीं ये लिस्ट समय के साथ साथ अप्डेट भी की जाती है। इसलिए इस लिंक को बुक्मार्क अवस्य कर लें।

तो फिर बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं और इन Top 10 Hindi Motivational Blog के बारे में जानते हैं।

Motivational Blogs क्या होते हैं?

Motivational Blogs ऐसी ब्लॉग होते हैं जिनमें आपको ऐसी आर्टिकल मिलते हैं जो की आपको प्रेरित करे। इन ब्लॉग को ख़ास तोर से लिखा गया होता है लोगों के ज़िंदगी को बदलने के लिए। मेरे कहने का मतलब की जीवन में आने वाली समस्याओं का कैसे आप हल खोज सकते हैं इसमें आपको उनके बारे में मिल जाएगा।

motivational blog in hindi

साथ ही कैसे कभी जीवन में निराश नहीं होना है और हमेशा खुद को आगे बढ़ने की सिख देनी की इस प्रकार के कई सारे बातें आपको इस ब्लॉग पर मिल जाएगी। अगर आप दुशरी केटेगरी में रूचि रखते है तो बेस्ट हिंदी ब्लॉग की लेख जरुर पढ़ें।

Best Hindi Motivational Blogs 2024

यहाँ पर आपको वो सभी प्रसिद्ध हिंदी मोटिवेशनल ब्लॉग से सम्बंधित जानकारी मिलेगी जिनकी आपको काफ़ी समय से तलाश थी।

1. Achhikhabar.com

Achhikhabar.com एक बेहद प्रसिद्ध Best Hindi Motivational Blog है। इसके founder है Gopal Mishra जी। वो निरंतर रूप से इस ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं। वहीं आपको इसमें बढ़िया कांटेंट में कहानी, निबंध और कविताएँ भी पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

Founder/Owner Gopal Mishra
Started In YearAugust 2011
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank6,132 (as on 1 January 2024)

2. Hindisoch.com

Hindisoch.com अपने niche में ये भी काफ़ी परिचित ब्लॉग है। एक बार आप इसे पढ़ने लगे तो आपको कहीं दूसरे जगह जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। इसके founder है Pawan Kumar जी, जो बेहद सरल और सच्चे इंसान हैं। वो लोगों में पॉज़िटिव थिंकिंग की बातें अपने ब्लॉग के ज़रिए पहुँचाते हैं।

Founder/Owner Pawan Kumar
Started In YearOctober 2013
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography
Income SourceAdsense
Alexa Rank17,381 (as on 1 January 2024)

3. Happyhindi.com

Happyhindi.com जब बात मोटिवेशन की हो और हम इस ब्लॉग की बात ना करें ऐसी हो ही नहीं सकता है। यक़ीन मानिए ये ब्लॉग के founder है Manish Vyas, जो की निरंतर रूप से लोगों के बिच सकारात्मक भावना पैदा कर रहे हैं अपने ब्लॉग के ज़रिए। साथ में वो लोगों के बीच में जागरूकता भी ला रहे हैं की कैसे वो अपने जीवन को बेहतर बना सकें।उनका इस Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है।

Founder/Owner Manish Vyas
Started In YearJuly 2014
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography, Business Ideas
Income SourceAdsense
Alexa Rank15,353 (as on 1 January 2024)

4. Gyanipandit.com

Gyanipandit.com इसी धारा में एक दूसरा ब्लॉग है यह ज्ञानिपंडित। ये ब्लॉग काफ़ी समय से इंटर्नेट पर महजूद है। इसके founder है Mayur K जी। इस blog पर आपको बहुत से Motivational Articles, Quotes और Biography हिंदी भाषा में पढ़ने के लिए मिल जाएगी। ब्लॉग के नाम से मालूम पड़ता है की इसमें आपको ज्ञान के कई सारे बातें जानने को मिलेंगी। इस blog का Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है।

Founder/Owner Mayur K
Started In YearSeptember 2014
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography
Income SourceAdsense
Alexa Rank4981 (as on 1 January 2024)

5. Achhigyan.com

Achhigyan.com यदि आप अपनी सोच को बेहतर करना चाहते हैं तब आपको अच्छी सोच रखनी होगी। कुछ इसी प्रकार के रोचक और प्रेरित करने वाले कांटेंट आपको इस ब्लॉग Achhigyan पर मिल जाएगी।

यदि आप नहीं जानते हों तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस Blog के founder है Z.A.G Admin जी यानी की इसे एक टीम द्वारा मिलित रूप से चलाया जा रहा है। अच्छीज्ञान के ज़रिए कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं इस विषय में आपको बहुत से आर्टिकल इस ब्लॉग पर पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

Founder/Owner Z.A.G Admin
Started In YearFebruary 2016
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement
Income SourceAdsense, Affiliate
Alexa Rank15,309 (as on 1 January 2024)

ये थी कुछ बेहद प्रसिद्ध मोटिवेशनल हिंदी ब्लॉग। बाक़ी बहुत से दूसरे ब्लॉग भी महजूद हैं लेकिन हमने उन्हें शायद cover नहीं किया हो। यदि आप चाहते हैं हम उन्हें भी कवर करें तब आप नीचे कॉमेंट में हमें उनकी जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

आज आपने क्या जाना?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Motivational Blog In Hindi 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को India के Top Hindi Blogs के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

दोस्तों में आपको ये बात clearly बताना चाहता हूँ की जो लिस्ट मैंने यहाँ provide किया है वो किसी के बहकावे में आकर मैंने नहीं दिया। ये बिलकुल की निरपेक्ष decision है, वहीँ सबसे बढ़िया बात ये की लिस्ट को समय समय पर बदला भी जायेगा ताकि अच्छे और नए Blogs को इसमें जगह मिल सके।

मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा। आपको यह लेख Popular Motivational Blogger in Hindi कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (2)