India’s Best Share Market Blog in Hindi

क्या आपको भी तलाश है Best Share Market Blog in Hindi की? यदि हाँ तब आपको आज ऐसे ही बेहतरीन शेयर मार्केट से सम्बंधित ब्लोग्स के बारे में जानकारी मिलेगी। एक बात तो आपको माननी ही होगी की अगर आपको कुछ सीखना है तब आपको सही दिशा दिखाने वाले की तलाश करनी होगी।

क्यूँकि वही आपको सठिक जानकारी प्रदान कर सकता है और आपको लॉस होने से बचा सकता है। चूँकि Share मार्केट एक बहुत ही रिस्की जगह होती है ऐसे में आधा अधूरा ज्ञान आपके इन्वेस्टमेंट को ख़तरे में ला सकता है।

तो बिना देरी किए चलिए उन सभी ब्लॉग के बारे में जानते हैं जो की फ़्री में आपको Share Market और Mutual Fund से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हैं। इससे आपको सुविधा होगी उन्हें फ़ॉलो करने के लिए।

Share Market Blogs क्या होते हैं?

Share Market Blogs उन ब्लोग्स को कहा जाता है जो की आपको शेयर मार्केट, बैंकिंग, म्यूचूअल फंड से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हैं। इन ब्लॉग को चलने वाले अक्सर Share मार्केट और इन्वेस्टमेंट के जानकार होते हैं। वहीं बहुत से ब्लॉगर इसकी पढ़ायी भी करी होती है।

share market blog in hindi

ऐसे में यदि ये सभी ब्लॉगर कुछ चीजें या जानकारी हमारे साथ share कर रहे हैं, इसका मतलब की वो जानकारी फायेदेमंद होती है। वहीं यदि आप भी कुछ जानना चाहें या सीखना चाहे तो इनकी ब्लॉग को फ़ॉलो कर सकते हैं। एक जानकार से ली गयी ज्ञान अक्सर फलप्रद होती है।

Best Share Market Hindi Blogs 2024

इस Category पर मैंने Share Market से सम्बंधित Best Hindi Blogs की जानकारी आप लोगों को प्रदान की है।

1. PunjiGuide.com

punjiguide.com वेबसाइट के माध्यम से हम आपको म्यूच्यूअल फंड्स, टैक्स प्लानिंग, पर्सनल फाइनेंस, स्टॉक मार्केट, बचत योजनाएं, बीमा आदि की जानकारी प्रदान करने का प्रयास करते हैं। आज के समय में पैसा कमाने से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं पैसा निवेश करना। निवेश करके आप  कम आय से भी अच्छी -खासी वेल्थ का निर्माण कर सकते हो। बस जरुरत है तो सही निवेश प्लान की।

निवेश की सही जानकारी हम आपको हिंदी भाषा में आसान एवं सरल भाषा में उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Founder/Owner राज कुमार बैरवा
Started In YearAugust 2020
Topics Coveredम्यूच्यूअल फंड्स, टैक्स प्लानिंग, पर्सनल फाइनेंस, स्टॉक मार्केट, बचत योजनाएं, बीमा
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Direct Selling
Alexa Rank22,893 (as on 1 January 2024)

2. CurrencyInbox.com

इस वेबसाइट की खास बात यह है की हम इस वेबसाइट पर जो भी जानकारी साझा करते है सरल से सरल भाषा में साझा करते है ताकि आपको समझने में आसानी हो और आपको उससे मदद मिल सके. हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है की हम हर एक हिंदी भाषा पढ़ने वाले इंसान को , वह सभी जानकारी दे जिससे वह अपने व्यापार में उन्नति करें और सफलता की बुलंदियों को छूए।

इस वेबसाइट पर आपको Share Market (शेयर बाज़ार), Finance Market (वित्तीय बाज़ार) , Investment ( पूंजी निवेश ) crypto currency (क्रिप्टोकरेंसी ) आदि के बारे में जानकारी मिलेगी।

Founder/Owner
Started In YearFebruary 2017
Topics CoveredShare Market, Finance Market, CryptoCurrency
Income SourceAdsense, Blog Ads
Alexa Rank49,639 (as on 1 January 2024)

3. ShareMarketHindi.com

इस Website को बनाने का Main उद्धेश्य है, Share Market के बारे Basic से Advance लेवल तक की ज्यादा से ज्यादा जानकारी को, हमारी आम बोलचाल की भाषा में लोगो तक पहुचाना, ताकि वे लोग जो Stock Market में पैसा बनाना चाहते तो है ,लेकिन सही जानकारी और भाषा की कठिनाई की वजह से रुक जाते है, वे लोग Stock Market के बारे में सीखे और इसका लाभ उठा सके।

Founder/Owner Deepak Kumar (Founder), Kishor Ramesh Rajguru (Co.)
Started In YearJune 2017
Topics CoveredShare Market, Stock Market, Finance Market, Insurance, Mutual Fund
Income SourceAdsense, Affiliate
Alexa Rank99,084 (as on 1 January 2024)

4. SipToLumpsum.net

यहाँ इस ब्लॉग पर आपको इन्वेस्टमेंट के बहुत सी जानकारी सीखने को मिलेगी।

  • जैसे की क्यूँ इन्वेस्ट करना चाहिए, कहाँ पर इन्वेस्ट करना चाहिए और कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए।
  • ये भी सीखने को मिलेगा की कैसे आप stocks में invest कर सकते हैं।
  • साथ में आपको Mutual funds के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
Founder/Owner Gaurav Popat
Started In YearJanuary 2019
Topics CoveredStock Market, Finance Market, SIP, Mutual Fund
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing
Alexa Rank98113 (as on 1 January 2024)

5. PoonjiBazar.com

यह एक बहुत ही पुराना हिंदी Finance ब्लॉग है। इस ब्लॉग पर आपको शेयर मार्केट, बीमा, पर्सनल फायनांस और टैक्स सेविंग जैसे विषयों पर और उनके विभिन्न आयामों पर अनेकों लेख मिलेंगे। इस ब्लॉग के संस्थापक की हमेशा कोशिश रहती है कि आसान भाषा में उदाहरणों के साथ हर विषय को विस्तार से समझाया जाये।

इनका क़रीब 25 वर्ष का शेयर बाजार का अनुभव है और Financial Advisor फायनेंशल एडवाजर के लिये AMFI और LIC की परिक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। हिंदी में लिखने का शौंक है इसलिये इस ब्लॉग पर हिंदी में शेयर बाजार और पर्सनल फायनांस जैसे विषयों पर लिखता हूं।

Founder/Owner जगदीश भाटिया
Started In YearMay 2015
Topics CoveredStock Market, LIC, Insurance, Mutual Fund
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing
Alexa Rank253,023  (as on 1 January 2024)

ये थी कुछ बेहद प्रसिद्ध शेयर मार्किट हिंदी ब्लॉग। बाक़ी बहुत से दूसरे ब्लॉग भी महजूद हैं लेकिन हमने उन्हें शायद cover नहीं किया हो। यदि आप चाहते हैं हम उन्हें भी कवर करें तब आप नीचे कॉमेंट में हमें उनकी जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

आज आपने क्या जाना?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Best Share Market Blogs in Hindi 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को India के Top Hindi Blogs के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

दोस्तों में आपको ये बात clearly बताना चाहता हूँ की जो लिस्ट मैंने यहाँ provide किया है वो किसी के बहकावे में आकर मैंने नहीं दिया. ये बिलकुल की निरपेक्ष decision है, वहीँ सबसे बढ़िया बात ये की लिस्ट को समय समय पर बदला भी जायेगा ताकि अच्छे और नए Blogs को इसमें जगह मिल सके।

मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Popular Share Market Hindi Blogs कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment