Online Gas Booking कैसे करे | HP, Indane, Bharat गैस बुक कैसे करें

Photo of author
Updated:

मुझे पता की आपको भी ये जानना है की आख़िर ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करें? यदि हाँ तब आज का यह आर्टिकल आपके काफ़ी मदद कर सकता है. यहाँ पर आज हम केवल इसी विषय में जानेंगे की आख़िर कैसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन गैस बुकिंग कर सकते हैं।

तो फिर चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं, Online Gas Cylinder Booking की जानकारी.

ऑनलाइन गैस बुक कैसे करें (एचपी, इंडेन, भारत)?

अब आप अपने LPG cylinder की बुकिंग अपने घर के Comfort से भी कर सकते हैं वो भी कुछ buttons को click करके. सभी Gas Providers जैसे की Indane Gas, HP Gas और Bharat Gas के अपने अपने online LPG booking services, जिनमें जाकर उपभोक्ता अपना account बनाकर Online भी apply कर सकते हैं।

online gas booking kaise kare

यहाँ निचे मैंने आपको कुछ steps बताने की कोशिश करी है जिन्हें follow करने से आप अपना LPG cylinder प्राप्त कर सकते हैं।

1.  सबसे पहले आपको इन तीनों Gas providers में से किसी एक में खुद को Register करना है, उसके बाद जाकर ही आप Online book कर सकते हैं।

2.  Account बनाने के बाद उसमें पहले logged in हो जाएँ।

3.  एक बार आप logged in हो जाने के बाद आपके सामने आपके Account के सारे information प्रदर्शित होंगे।

4.  इसके बाद आपको बहुत सारे option देखने को मिलेंगे जहाँ पा आप बहुत से services का फायेदा उठा सकते हैं।

5.  यदि आपको Gas booking ही करना है तब आपको सबसे पहले option चुनना होगा जो की है Order/Track your refill।

6.  उसे चुनने के बाद आपको वो payment के option भी देगा, जहाँ आप Online या फिर Cash on delivery का इस्तमाल कर सकते हैं।

7.  एक बार आपने payment option चुन लिया तब आप सामने एक screen आ जायगा जहाँ पर आपके distributer का नाम, delivery date, Email, PAN Number, Phone number इत्यादि।

8.  ऐसा करते ही आपने अपने Gas booking के लिए Online Order कर दिया है।

Online Gas Booking के लिए आपका Pancard आपके Gas Account के साथ जुड़ा होना अनिवार्य है अन्यथा आप Online booking नहीं कर सकते हैं.

Online Gas Booking करने के क्या फायदे हैं?

अब चलिए जानते हैं की Online Gas Booking करने के क्या benefits होते हैं।

  • इसके लिए को additional charges देने की जरुरत नहीं होती है.
  • यह एक Safe और convenient method है एलपीजी booking और refill करने का.
  • इसमें आपको बार बार gas agency जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और distributer के साथ constant follow-ups भी नहीं करना पड़ता है.
  • Refill के लिए आप book कहीं पर भी और कभी भी कर सकते हैं.
  • इसमें payment method भी काफी आसान होता है.
  • इसके साथ आप अपने Delivery की tracking भी कर सकते हैं.

गैस सिलेंडर हम किन-किन माध्यमों से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं?

मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कर के, गैस बुकिंग नम्बर प्राप्त कर के, मोबाइल एप्प के माध्यम से, मैसेज भेज कर आदि से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

यदि हमें मोबाइल एप्प से गैस सिलेंडर बुक करना है तो हमे क्या करना होगा?

मोबाइल एप्प से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले एप्प को डाउनलोड करें. फिर एप्प में रजिस्ट्रेशन करें. फिर सभी जानकारियों के सत्यापन के बाद आप एप्प का इतेमाल कर सकते हैं. अधिक जानकारी आर्टिकल में दी गयी है उम्मीदवार दिए गए लेख के माध्यम से आसानी से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को HP गैस बुक कैसे करें के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

आपको यह लेख ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करते हैं कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment