आज के इस article में हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात करेंगे जो की है Privacy and App Encryption Lock Kaise Tode? ये तो आप जानते ही होंगे की आजकल हमारे phones में ही हम अपने सभी पर्सनल जानकारी जैसे हमारी Photos, Messages, Passowords आदि रखते हैं।
ऐसे में यदि हम कभी गलती से अपने Privacy Password भूल जाएँ तो हमें ये पता होना चाहिए की कैसे हम इसे सुरक्षित ढंग से खोल सकते हैं। यदि ऐसा न हो तब हमारे Data के Loss हो जाने का काफ़ी ज़्यादा ख़तरा बना रहता है।
ऐसे Apps जो की Lock और Encrypted2होते हैं उन files को केवल आप ही देख सकते हैं। लेकिन कई बार Password के भूल जाने पर हमें उन Privacy and App Encryption Lock को तोड़ने की ज़रूरत पड़ती है। आगे की पोस्ट में हम Privacy Protection Password Kaise Tode के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।
Privacy and App Encryption Lock Kaise Tode
चलिए जानते हैं की vivo Privacy and App Encryption का Lock कैसे तोड़े। कैसे कोई भी User इसे बड़ी ही आसानी से साथ खोल सकता है।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने vivo के Android Phone को Open करना है। फिर आप जब कोई App को खोलना चाहें तब आपके सामने एक Privacy Password Enter करने के लिए Screen Popup होगा।
Step 2: अब ज़ाहिर सी बात है की आपको ये Password मालूम नहीं है। ऐसे में आपको नीचे के Forget Password वाले विकल्प पर click करना होगा।
Step 3: जैसे ही आप ऐसा करते हो तब आपके सामने दो सवाल पूछे जाएँगे जिनके जवाब आपको देना होता है। ये वही सवाल होते हैं जिसका जवाब आप पहले से ही तय किए होंगे जब आप App Encryption Lock को enable कर रहे होते हैं।
Step 4: यहाँ पर आपको सही जवाब देना होगा वरना आपका ये Lock नहीं Open होगा। जैसे ही आप सही जवाब दे देते हो तब आपके सामने “New Privacy Password” enter करने के लिए पूछेगा। वहीं नीचे आपको Password Option भी प्रदान करता है। जैसे की Alphanumeric Password, 4 Digit Password, Pattern इत्यादि।
Step 5: इसे तय कर लेने के बाद अब आपका App का Privacy और App Encryption Lock खुल चुका है। आप इसका इस्तमाल कर सकते हो।
वहीं यदि आप vivo Privacy और App Encryption Lock को disable करना चाहते हैं तब सीधे setting पर जाकर “Security and Privacy” वाले विकल्प में click करना होगा, आपके आपको “Privacy And App Encryption” विकल्प दिखायी पड़ेगा। इसे click कर आप पहले विकल्प को choose करना हो जो की है “Disable Privacy Password” ।
इसे चुनने के बाद आपका Privacy Password हमेशा के लिए Disable हो जाएगा।
क्या Privacy and App Encryption Lock तोड़ना सम्भव है?
जी हाँ, अपने Android फ़ोन का Privacy And App Encryption Lock तोड़ना सम्भव है।
क्या vivo Privacy और App Encryption Lock खोलना आसान है?
जी, आप यदि बताए गए Steps का पालन करेंगे तब आप भी बड़ी ही आसानी से vivo Privacy और App Encryption Lock खोलने में सक्षम हो जाएँगे।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने Privacy And App Encryption Lock Kaise Tode जाते हैं, इसके बारे में पढ़ा। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी यूरी तरह से समझ आ चुकी होगी।
यक़ीन मानिए यदि आप बताए गए Steps का पालन सठिक ढंग से करेंगे तब आप भी बड़ी ही आसानी के साथ vivo Privacy और App Encryption Lock खोल सकते हैं।
यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तब नीचे comment में हमें वो आप पूछ सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें ज़रूर से Follow कर सकते हैं।