सिद्धार्थ शुक्ला की मौत कैसे हुई?

Photo of author
Updated:

सिद्धार्थ शुक्ला कैसे मरे? एक बहुत ही दुखद खबर सुनने को मिली है, जी हाँ दोस्तों Bigg Boss 13 का विजेता और एक बहुत ही पोपुलर टेलीविजन व्यक्तित्व सिद्धार्थ शुक्ला जी की आज ही मौत हो गयी है। सूत्रों से पता चला की आज September 2, 2021 को सुबह ही सिद्धार्थ शुक्ला जी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है।

इस खबर से पूरे फ़िल्म इंडस्ट्री में एक शौक़ की छाया फैल गयी है। बहुत से लोगों को ये बिलकुल भी विश्वास नहीं हो पा रहा है की 40 वर्षीय Sidharth Shukla जी अचानक से कैसे मृत्यु हो गयी है।

Sidharth जो की उम्दा क़िस्म के कलाकार थे, वहीं वो कई सारे प्रसिद्ध टीवी शो में भी काम किया है, वहीं कई फ़िल्मों में भी हमें उनका अभिनय देखने को मिला है। इसमें शामिल हैं बालिका वधू, Broken But Beautiful 3, Humpty Sharma Ki Dulhaniya, इत्यादि प्रमुख हैं। वहीं हाल ही में ही उन्होंने रियलिटी शो “Bigg Boss 13” और Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 7 को भी जीता था। तो चलिए उनके जीवन से सम्बंधित कुछ जानकारी प्राप्त करें। यहाँ से आप डिंपल चीमा के बारे में पढ़ सकते है।

सिद्धार्थ शुक्ला डेथ ही वजह – Heart Attack

सिद्धार्थ शुक्ला जी की मृत्यु दिल का दौरा (Heart Attack) से हुई है। सूत्रों का कहना है पिछले रात उन्हें थोड़ा सही नहीं लगा इसलिए उन्होंने कुछ दवाई ली थी। लेकिन बाद में उनकी तबियत सही नहीं लगी इसलिए उन्हें पास के Cooper hospital को ले ज़ाया गया था।

sidharth shukla death hindi

वहीं उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन डॉक्टर का कहना है की उनके तबियत में ज़्यादा सुधार नहीं दिखायी दिया, वहीं उनकी अवस्था धीरे धीरे ख़राब होने लगी थी। साथ में उनका दिल का धड़कना भी काफ़ी धीमी हो गया था। इसी कारणवस उनकी मृत्यु आज सुबह हो गयी थी।

इस खबर के सुनते हैं बहुत से celebrities को काफ़ी धक्का लगा था। वहीं काफ़ी इस बात से शॉक भी हो गए थे।

Why Sidharth Shukla Died?

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से मौत हुआ है। श्री शुक्ला को दिल का दौरा पड़ा था और मुंबई के कूपर अस्पताल में उनकी मौत हुई थी।

YouTube video

Sidharth Shukla Biography / Wiki

अब चलिए सिद्धार्थ शुक्ला जी के जीवन से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में जानते हैं।

Birthday12 December 1980 (Friday)
BirthplaceMumbai, Maharashtra, India
Date of Death2 September 2021 (Early morning)
Place of DeathCooper Hospital, Mumbai
Age (at the time of death)40 Years
Death CauseHeart Attack
Zodiac signSagittarius
NationalityIndian
HometownAllahabad, Uttar Pradesh, India
SchoolSt. Xavier’s High School, Fort, Mumbai
Alma materRachana Sansad School of Interior Design
EducationGraduation in Interior Designing
ReligionHinduism
CasteBrahmin
HobbiesTraveling, Playing Video Games और Gymming
Food HabitsNon-Vegetarian

Sidharth Shukla’s की Net Worth

अगर हूँ सिद्धार्थ शुक्ला जी की networth की बात करें तब ये क़रीब 22 crores तक है। वहीं कुछ सूत्रों का कहना है की वो एक brand endorsement के लिए क़रीब 30 से 40 lakhs लाख चार्ज करते थे। उनकी सालाना की आय क़रीब 1 crore से भी ज़्यादा थी।

Sidharth Shukla Awards

अब चलिए जानते हैं की आख़िर सिद्धार्थ शुक्ला जी के नाम पर कौन कौन से awards हैं।

Gladrags Manhunt ContestWorld’s Best Model
2013 ITA AwardsGR8! Performer of the Year (Male) for Balika Vadhu
2013 Zee Gold awards Best Actor (Popular) for Balika Vadhu
2014 Zee Gold AwardsMost Fit Actor (Male)
2015 Stardust Awardsउनकी बेहतरीन Supporting Performance (Male) के लिए Humpty Sharma Ki Dulhania में
2020 Gold AwardsStyle Icon of Television Industry (Male), Style Icon of Social Media (Male)
Big Boss 13Winner

इससे मालूम पड़ता है की वो कितने ज़्यादा टैलंटेड थे। वहीं वो अपने इस कला को निखारने के लिए भी दिन रात परिश्रम किया करते थे।

Sidharth Shukla Height, Weight & Body Stats

चलिए अब जानते हैं सिद्धार्थ शुक्ला जी की physical measurements क्या क्या थी। एक बात आपको बता दूँ की वो अपने बॉडी को लेकर काफ़ी ज़्यादा सचेत थे। साथ में वो निरंतर gym ज़ाया करते थे।

Heightin feet inches- 6’in centimeters- 183 cmin meters- 1.83 m
Weightin kilograms- 89 Kgin pounds- 196 lbs
Biceps Size18 inches
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack

Sidharth Shukla के माता पिता कौन हैं?

सिद्धार्थ शुक्ला जी के पिता का नाम है – Ashok Shukla (जिन्होंने की Civil Engineer की पढ़ायी करी है और साथ में वो एक समय में Reserve Bank of India में कार्यरत थे), वहीं उनकी माता का नाम है – Rita Shukla (जो की एक गृहणी के साथ साथ एक Teacher) भी हैं।

क्या Sidharth Shukla जी का कोई भाई बहन है?

जी हाँ दोस्तों, Sidharth Shukla जी की एक बहन है जिसका नाम है Neetu Shukla।

Sidharth Shukla की Girlfriend

Sidharth Shukla जी की मौत से पहले तक उनकी girlfriend थी Shehnaaz Gill। दोनों की बहुत ही जल्द एक दूसरे के साथ शादी करने वाले थे। वहीं अगर आप जानना चाहें की उनसे पहले वो किसे किसे date कर चुके थे। तब इसका जवाब है :-

1. Shehnaaz Gill

2. Drashti Dhami

3. Shefali Jariwala

4. Smita Bansal

5. Tanishaa Mukerji

6. Rashami Desai

7. Akanksha Puri

8. Arti Singh

सिद्धार्थ शुक्ला जी की पसंदीदा खाना कौन सा था?

सिद्धार्थ शुक्ला जी की पसंदीदा खाना Pav Bhaji था।

सिद्धार्थ शुक्ला जी का पसंदीदा फ़िल्म कौन सा था?

सिद्धार्थ शुक्ला जी का पसंदीदा फ़िल्म Fast and Furious था।

सिद्धार्थ शुक्ला जी ने कौन कौन से TV शो को होस्ट किया था?

सिद्धार्थ शुक्ला जी ने कुछ TV shows को होस्ट भी किया था, जिसमें शामिल हैं “Savdhaan India” और “India’s Got Talent 7

Does Shehnaaz Knows about Siddharth Shukla death?

Yes

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ कैसे हुई जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को सिद्धार्थ शुक्लाकी कहानी कैसे काम करता है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Sidharth Shukla Death Reason in Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (2)

  1. Sir, mera Tripwithrajesh ke naam se ek blog h aur mujhe aur kya karna chahiye jisse meri website google me improve ho sake. apka mujhe umeed h ki aap meri madad karenge.

    Reply
    • Rajest ji aapko ek hi niche mein kaam karna hoga, article best hone chhaiye , unhe share karen, quora par answer dekar apne post ka link usmein post karen. jyada jankari aapko hamare youtube channel par mil jayegil.

      Reply