Valentine Day Shayari in Hindi for Girlfriend and BoyFriend

Photo of author
Updated:

हेल्लो प्यार करने वालों ! क्या आप भी इस Valentine Day के अवसर पर अपने प्रियजन को वेलेंटाइन डे शायरियां भेजना चाहते हैं? क्या आप भी कुछ अनोखा और romantic shayari ख़ास अपने Girlfriend को भेजना चाहते हैं?

यदि इन सवालों के जवाब हाँ है तब वाकई आज का यह article ख़ास तोर से Happy Valentine Day Shayari के ऊपर ही आधारित है. यहाँ आज आपको इस post के माध्यम से कुछ बहुत ही बेहतरीन Valentine Day Shayari पेश करने की कोशिश की गयी है. जो की आगे चलकर आपके जरुर से काम आने वाली है।

जैसे की आप जानते हैं की 14th February की प्रतीक्षा हर वो आशिक सालभर से करता रहता है. इस दिन वो अपने लिए best Valentine Day शायरी की भी प्रतीक्षा कर रहा या रही होती है. वो चाहते हैं कोई उन्हें इस अवसर पर प्यार वाला शायरी भेजें।

तो ऐसे में ये बहुत जरुरी है की आपको ऐसे बढ़िया shayari मिले जो की unique हो और पहले से share किया गया न हो. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को ऐसे ही Valentine Day Shayari in Hindi शेयर करूं जो की इस Valentine Day में आपके खूब काम आये. तो फिर चलिए बिना देरी की शुरू करते हैं।

Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2025

आपको बधाई क्यूंकि आपको और कहीं Valentine’s Day Shayari ढूंडने की कोई भी जरुरत नहीं है. हाँ आप बिलकुल ही सही जगह में आये हैं जहाँ पर आपको सभी नए और अनोखे Valentine Day Shayari पढने और उन्हें Share करने को मिलेगी।

वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी
वेलेंटाइन डे शायरी

ये ऐसे best Shayari हैं जो की किसी भी इन्सान को आपके प्रति आकर्षित करने में सक्षम हैं. चलिए बिना देरी किये सही Love Shayari का जायजा लेते हैं।

अगर आपने Lover या Special दोस्त को surprise करना चाहते हैं तब ये romantic message को आपको उनके साथ share करना होगा उनका दिल जितने के लिए।

इस February 14, Valentine’s Day, को और भी रोचक बनाने के लिए Best Valentine Day Shayari को उनके साथ साझा करें।

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine Day

आग दिल में लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो खुदा हुए
करके वफा कुछ दे न सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए

भरी महफ़िल मे मोहब्बत का ‪‎जिक्र‬ हुआ, हमने, सिर्फ़ आप‬ की ओर देखा और लोग ‪‎वाह‬-वाह कहने उठे!!

तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर
कि तेरे बाद कोई बेवफा न लगे

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

Valentine Day Shayari 2025

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी,
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
Happy Valentine Day

क्या कहूं,
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
सब कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें,
मुझे लगता है चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा

Best Valentine Day Shayari Love

तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैने,
दुनिया आपको ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैने |

ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के,
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।

कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
Happy Valentine Day

कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा |

वैलेंटाइन डे हिंदी शायरी

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
Happy Valentine Day

तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है;
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है!

चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए।
Happy Valentine Day

कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
Happy Valentine Day

Valentine Day Shayari for Girlfriend

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं |

अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे,
हम दिन में भी सोये रहते हैं।
Happy Valentine Day

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं।

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे माय लव

Valentine Day Hindi Shayari Status for Girlfriend 1.

अपने मम्मी पापा की दुलारी लगती हो
तुम दुनिया से न्यारी लगती हो
हम तुम्हे प्यारे लगे ना लगे
तुम मुझे जान से ज्यादा प्यारी लगती हो

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Valentine Day Shayari in Hindi 2025 जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को वैलेंटाइन डे स्पेशल शायरी के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post वैलेंटाइन डे की शायरी पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comment (1)

  1. बेहद सुंदर और प्यारी लव शायरी के लिए आपका धन्यवाद।

    Reply