Valentine Day Status in Hindi for Boyfriend and Girlfriend

Photo of author
Updated:

यदि आप यह article पढ़ रहे हैं तब जायज सी बात है की आपको भी दूसरों के ही तरह इस Valentine Day के मौके पर Valentine Day Status in Hindi की तलाश है।

वैलेंटाइन डे एक वार्षिक उत्सव है जिस दिन को प्यार का दिवस के रूप में दुनियाभर के लोग मनाते हैं. प्रत्येक वर्ष दुनियाभर के लोग 14th February को अपने प्रियजनों को Valentine Day Status और messages भेजते हैं. इन Valentine Day Status के माध्यम से वो अपने प्यार और affection को अपने partners, family और friends के साथ साझा करते हैं।

वैसे तो प्यार करने का कोई नियम नहीं होता है लेकिन यदि आप प्यार को जाहिर करें वो भी Messages, Love Status, Shayari के जरिये तब इसमें दुगना फ़ायदा देखने को मिलता है।

Valentine Day केवल Girlfriend और Boyfriend का दिन नहीं होता है, बल्कि यह एक ऐसा उत्सव है जिस दिन सभी प्यार करने वाले एक दुसरे के साथ समय बिताने और बातचीत करने में विश्वास रखते हैं।

यह प्यार ही है जो की हमें एक दुसरे से बांधे रखता है और एक दुसरे की परवा करने पर मजबूर करता है. सच में प्यार से पवन कोई भी रिश्ता नहीं होता है।

ऐसे में मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों के साथ वैलेंटाइन डे स्टेटस की नयी नयी status साझा करूँ जिससे की आपको कहीं इधर उधर ढूंडने की जरुरत नहीं होगी।

आप यहाँ से अपने पसदं के मुताबिक Love Status का चुनाव कर अपने प्रियजन को भेज सकते हैं. तो फिर देरी किस बात चलिए शुरू करते हैं है Best love status पढ़ते हैं वैलेंटाइन डे के संधर्वं में।

Happy Valentine Day Status in Hindi 2025

Love या प्यार एक ऐसा emotion है जिसे की शब्दों में व्यक्त कर पाना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन है. ऐसे में Valentine Day Status आपकी काफी मदद करता है अपने भावनाओं को व्यक्त करने में. ये सबसे जरुरी है की आप खुदको सबसे पहले प्यार करें फिर दूसरों को।

Happy Valentine Day Status in Hindi
वैलेंटाइन डे स्टेटस

ये Valentine Day Messages Quotes अक्सर एक reminder के तरह कार्य करते हैं जिससे की आपको पता चलता है की आप खुदको या किसी दुसरे को कितना प्यार करते हैं. इस अवसर पर Valentine’s Day Love messages Status को एक दुसरे के साथ साथ जरुर share करें।

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, …अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे, Happy Valentines Day

लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको
हो के तेरी मैं सनम
आज अपना बना लूँ तुझको

वो गुलाब जो तुमने मुझे दिया था….वो प्यार जो तुमने मुझसे किया था…
वो याद जो तुमने मुझे दिए था….वो सफर जो हमने साथ तय किये था
नहीं भूल पाउगा में जब तक है जान….जब तक है जान…

Valentine Day Special Status in Hindi

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है Happy Valentine Day

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता

आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे?

Valentine Valentine करते रहे … Valentine के दिन को तरसते रहे .. मोहब्बत का दिन आकर चला गया .. हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे Happy Valentines Day

Valentine Day Love Status in Hindi

दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था;
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया;
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..मुझे हर बार होती है

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए ||

उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,
दिल ❤️ के जजबाद की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल ❤️ की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…
❤️Happy Valentine Day❤️

Valentine Day Status 2025

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी;
तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी;
ये मेरी दोस्ती है या दीवानगी;
हर सूरत पर तेरी सूरत नज़र आने लगी

कहने के तो बोहत सारे है लोग हमारे,
पर जब वही लोग हमें “आप” का कह के बुलाते है,
खुदा क़सम दुनिया भर की ख़ुशी मिल जाती है.
HAPPPY VALENTINE DAY

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है|

ये जरुरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है;
आँखों आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है;
आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिए;
फिर देखना कि आपको हर वक़्त हमारा ही दीदार होता है |

हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।

Valentines Day Status for Whatsapp & Facebook in Hindi

कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं;
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं;
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है;
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं

दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं !
वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं.!!
पर ये बात सब से छुपाना हैं…!
की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं

तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम;
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम;
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम;
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।

Valentines Day Status Shayari in hindi

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentines Day

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Happy Valentine Day Status in Hindi 2025 जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Hindi Valentine Day Status के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post वैलेंटाइन डे स्टेटस हिंदी पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (2)

  1. बहुत ही प्यारे स्टेटस के लिए आपका दिल से धन्यवाद, ये मुझे बहुत पसंद आये।

    Reply