FAT32

FAT32 एक तरीका है जिसका इस्तमाल कर Windows data को आपके hard drive में स्टोर करता है.

“FAT” का full form होता है “File Allocation Table,” जो की आपके सभी files को track करने में मदद करता है और साथ में computer को मदद भी करता है उन्हें ढूंडने में disk पर.

File के fragmented (मतलब की split up हो जाना अलग अलग areas में disk के), हो जाने के बाद भी file allocation table तब भी उन्हें track करता रहता है.

FAT32 एक improvement होता है original FAT system का, चूँकि ये इस्तमाल करता है ज्यादा bits का disk के प्रत्येक cluster को identify करने के लिए.

ये मदद करता है computer को आसानी से files को locate करने में और वहीँ allow करता है smaller clusters को, जो की मदद प्रदान करते हैं आपके hard disk की efficiency को बढ़ाने में.

FAT32 support करता है up to 2 terabytes की hard disk storage. जो की एक हिसाब से देखा जाये तो काफी होता है एक नार्मल यूजर के लिए.

« Back to Wiki Index