Airtel DTH ID Number कैसे निकले, जाने 3 आसान तरीके

क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की Airtel DTH ID Number कैसे निकाले? DTH ID Number की बात करूँ तब यह एक unique identification number होता है आपके Airtel DTH connection के लिए। यह ID Number आपके काफ़ी काम आता है जैसे की अगर आप अपना DTH connection relocate करना चाहते हैं या customer care से कोई help लेनी है तब आपको अपना DTH ID number प्रदान करना ही पड़ता है।

Airtel DTH ID Number Kaise Nikale

इसके अलावा भी, ये number आपके DTH connection से जुड़ी हर activity के लिए ज़रूरी होता है। तो अब सवाल उठता है की Airtel DTH ID number पता करने का तरीक़ा क्या है?

यदि आप भी ये जानना चाहते हैं की “मेरा Airtel DTH का ID Number क्या है” तब आपको हम कुछ simple steps में explain करेंगे की आप भी आसानी से अपना Airtel DTH ID Number Find कर सकते हैं। तो चलिए सीखते हैं अलग-अलग तरीके।

SMS से Airtel DTH Number कैसे पता करे?

चलिए जानते हैं की SMS के द्वारा कैसे आप Customer ID Number प्राप्त कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने SmartPhone पर messaging application को खोलना है।

Step 2: अब एक नए Message में आपको type करना है BAL और उस message को send करना है 54325 पर। यह number असल में एक service number है।

Step 3: आपको इस बात का ख़ास ध्यान देना है की आप जिस Mobile Number से Message भेज रहे हैं वो आपके Airtel DTH के साथ registered होना चाहिए।

Step 4: एक बार Message भेज लेने के बाद आपको एक दूसरा Message प्राप्त होता है जिसमें आपको आपके DTH Number का customer ID दिखायी पड़ता है।

Step 5: इसके साथ साथ, users भी चाहें तो एक missed call दे सकते हैं इस 8130081300 पर। यदि आप अपने Registered Airtel Mobile Number से Miss Call करें तब भी आपको आपका customer ID प्राप्त हो जाएगा।

Electronic Program से Airtel DTH ID कैसे निकले?

चलिए जानते हैं की Electronic Program Guide के इस्तमाल से कैसे आप Customer ID Number प्राप्त कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Remote में menu option पर Click करना होगा।

Step 2: अब आपको my account option का चुनाव करना होगा, वो भी electronic program guide के main menu से।

Step 3: ये जानने वाली बात है की customer ID को DTH number भी कहा जाता है, इसलिए आपको उस Position को Search करना होगा जहां की customer ID आपको दिखायी पड़े view column पर।

Channel 998 से Airtel DTH ID Number कैसे जाने?

चलिए जानते हैं की Channel 998 का इस्तमाल कर कैसे आप Customer ID Number प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Channel 998 एक special channel होता है जिसे की Airtel द्वारा तैयार किया गया है आपके DTH account को एक ही जगह से manage करने के लिए।

Step 1: सबसे पहले Type करें 998 अपने DTH remote पर।

Step 2: यहाँ पर एक help page load हो जाएगा, वो भी कुछ tabs के साथ जैसे की Recharge Account, Add Channels, Change my Plan, Upgrade Box, Multi TV Connection, Account Info, और Xstream app

Step 3: अब इस्तमाल करें right, left, up, और down keys वो भी अपने DTH remote पर आगे navigate करने के लिए और Account Info section तक पहुँचने के लिए।

Step 4: अब आपको उस पर Click करना होगा।

Step 5: ऐसा करने पर आपको page दिखा देगा आपका Customer ID और Registered Number

आप चाहें तो इस Details का एक picture ले सकते हैं या फिर इसका एक note भी बना सकते हैं जिससे की आगे चलकर आपको भविस्य में कुछ दिक़्क़त न आए।

इस प्रक्रिया का इस्तमाल कर आप आसानी से अपना Airtel DTH customer ID प्राप्त कर सकते हैं।

Airtel DTH ID Number कितने संख्या का होता है?

Airtel DTH ID Number में 10 संख्या (digits) का होता है।

Airtel DTH ID Number कौन से अंक से शुरू होता है?

Airtel DTH ID Number संख्या ३ से शुरू होता है।

क्या Airtel Pack Upgrade करने पर Airtel DTH ID Number बदल जाता है?

जी नहीं, Airtel Pack Upgrade करने पर Airtel DTH ID Number नहीं बदलता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, ये थे कुछ सबसे आसान तरीक़े अपने Airtel DTH connection का unique ID number निकालने का। आपका “customer ID” एक बहुत ही ज़रूरी number है आपने account को manage करने के लिए। आप ऊपर बताए गए किसी भी Method का इस्तमाल कर अपना unique customer ID प्राप्त कर सकते हो।

यदि आप ध्यान से बताए गए तरीक़ों को पालन करते हैं तब आप भी एयरटेल DTH ID Number प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको थोड़ा ध्यान से अपने DTH की setting screen को check करना होता है।

मुझे पूरा उम्मीद है की आपको आज के इस article “Airtel DTH ID Number Kaise Nikale” से काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा। वहीं मुझे यक़ीन है की आप अब अपना एयरटेल DTH connection का ID number जान गए होंगे। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Blog को अवस्य Follow करें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment