Airtel में 1GB Free Data कैसे पाये, ऐसे कर सकते हैं मुफ्त डेटा क्लेम

क्या आपको जानना है की एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाये? यदि हाँ तब आज के इस पोस्ट में आपको ऐसी कुछ तरीक़ों से रूबरू करवाया जाएगा जिसका इस्तमाल कर आप भी Airtel Me Free Data ले सकते हैं। जैसे जैसे हम तकनीकी रूप से develop कर रहे हैं, वैसे वैसे Data की क़ीमत भी बढ़ रही है।

ऐसे में किसी को यदि Free में कुछ Extra GB Data मिल जाए तो उससे बढ़कर ख़ुशी शायद ही कोई दूसरा हो। यदि आप भी ऐसे ही कुछ तरीक़ों के बारे में जानना चाहते हैं तब हमारे इस पोस्ट को पूरा अवस्य पढ़ें। यक़ीन मानिए अंत तक आपको ऐसे चीजों के बारे में मालूम अवस्य पड़ जाएगा जिससे की आप भी Free Airtel Data प्राप्त कर सकते हैं।

तो बिना देरी के चलिए जानते हैं वो ऐसे कौन से तरिकें हैं जिनका उपयोग का आप भी फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है, वो भी बिलकुल ही legal तरीक़े से।

Airtel Me Free Data Kaise Paye 2023

अगर आपका Internet चलना बंद हो गया है, तो Airtel में Free Data पाने के बहुत तरीके हैं। यदि आपको भी कुछ Extra Free Online Airtel Data चाहिए तब आपको आगे की पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। हमने पहले ही Vi Free Data और Jio Free Data कैसे ले सकते है, उसके बारे में जानकारी दे दिया है।

Airtel Me Free Data Kaise Paye

Airtel ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई खास Offers और योजनाएं शुरू की हुई हैं जिनका लाभ उठाकर आप घर बैठे मुफ्त में इंटरनेट का मज़ा ले सकते हैं। चलिए कुछ के बारे में जानते हैं।

Free Data पाने के लिए आप अपने Airtel SIM से टेबल पर दिए गए नंबर पर डायल करना होगा। कृपया ध्यान दें कि ये ऑफ़र आपके जगह और Eligibility के आधार पर अलग हो सकते हैं। अगर कोई Code काम नहीं कर रहा तो चिंता करने की कोई बात नहीं; भबिश्य में हम आपके लिए और भी working code ले कर आयेंगे।

1. Thanks App Se Airtel Me 1GB Data Free Kaise Le

आपको ये जानकर ख़ुशी हो सकती है की Airtel Thanks App से Airtel 5G Free Unlimited Data की ऑफ़र आपको मिल सकती है। चलिए जानते है Airtel Thanks App से Free Data कैसे पाये।

airtel me 1gb data free kaise le

Step 1: आपको ये Offer प्राप्त करने के लिए Airtel Thanks App की ज़रूरत पड़ेगी। यदि आपके फ़ोन पर Airtel Thanks App महजूद नहीं है तब आपको इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेना होगा।

Step 2: फिर इस App को Open करना होगा और उसमें अपने Airtel Number का इस्तमाल कर Login कर लेना है।

Step 3: एक बार आपने Login कर लिया फिर आपको “Manage” का Dashboard दिखायी पड़ेगा। उसमें आपको नीचे Scroll करना है।

Step 4: यहाँ नीचे Scroll करने पर आपको “Rewards & Coupons” दिखायी पड़ सकता है। उसे Click करना है।

Step 5: उसे Click करने के बाद आपको सभी Rewards नज़र आएँगे। इसमें आपको 1GB Data, 2GB Data जैसे विकल्प दिखायी पड़ेंगे। इन्हें click करने पर आपको Claim करने का option दिखायी पड़ेगा।

Step 6: नीचे आप Claim Now वाले button पर क्लिक कर इस Data को प्राप्त कर सकते हैं।

2. Free Me Airtel 6GB Free Data Kaise Milega

Airtel समय समय पर कुछ Selected Airtel Users को कुछ Freebies प्रदान करता है। ऐसे ही एक बढ़िया Offer के लिए आपको एक Secret USSD Code चाहिए होता है।

यदि आप भी पाना चाहते हैं 6GB की Free Airtel Data, आपको नीचे के स्टेप्स का पालन करना होगा।

Step 1: सबसे पहले Open करें अपने फ़ोन का Dial Pad और Dial करें ये Secret USSD Code *849*899#

Step 2: जब आप Dial करते हैं यह Number, तब आपके सामने तुरंत एक Message दिखायी पड़ेगा जिसमें 6GB की Free Airtel Data has been credited to your Mobile Number “****” for 10 Days लिखा होगा।

Step 3: यह 6GB की Airtel Data 10 Days के लिए Valid होती हैं, जब से आपको ये मिलती हैं।

Airtel Data CodeFree Data
141567#4 GB
599955510 GB
521222 GB
5111110 GB

ये Free Data केवल कुछ Selected Airtel Users के लिए प्रदान की जाती है। आप चाहें तो खुद एक बार चेक कर सकते हैं।

क्या Airtel में आपको Free Internet Data मिलता है?

जी हाँ दोस्तों, आपको Airtel द्वारा उनके Airtel Thanks App पर बीच बीच में Offers के section पर कुछ Free Internet GB प्रदान की जाती है।

क्या Airtel Free Data प्रदान करने के लिए पैसे लेता है?

जी नहीं, Airtel Free Data प्रदान करने के लिए किसी भी तरह से कोई पैसे नहीं लेता है।

आज आपने क्या जाना?

ये थी Airtel Me Free Data Kaise Lete Hai की पूरी जानकारी। उम्मीद है कि आपको ये ज़रूर से पसंद आयी होगी। यहाँ पर आपको जो भी Steps बताए गए हैं उन्हें आपको Follow करना है Free Internet Data प्राप्त करने के लिए।

अभी के समय में ये Tricks ही सठिक रूप से काम कर रहे हैं, वहीं अगर ऐसी कोई trick आगे मुझे पता चलती है तब इसे में ज़रूर से इस आर्टिकल में add कर दूँगा। इसलिए इस article को ज़रूर से bookmark कर लें। यदि आपको आज के आर्टिकल से कुछ सीखने को मिल होगा तब इसे अपने दोस्तों के साथ अवस्य share करें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment