यहाँ हम, एयरटेल में डेटा लोन कैसे ले (Airtel Me Data Loan Kaise Le) से संबधित बात करेंगे। आज के समय में इंटरनेट के बिना हर काम अधूरा है। चाहें वो ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या फिर किसी को ऑनलाइन पैसे भेजने हो या फिर परिवार और दोस्तों से वीडियो कॉल बात करना हो। इन सभी चीजों को पूरा करने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। लेकिन, कभी किसी दिन ऐसा होता है कि जब अचानक डेटा खत्म हो जाता है और डाटा रिचार्ज करने के पैसे नहीं होते है।
ऐसी स्थिति में हमारे पास Airtel Data Loan एकमात्र विकल्प बच जाता है। जी हां, Airtel अपने यूजर्स को इंटरनेट डाटा लोन की सुविधा प्रदान करती है, जिसका लाभ उठाकर यूजर्स आपातकालीन स्थिति में कुछ समय के लिए डाटा लोन पर ले सकते हैं।
ऐसे में क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Data Loan Airtel Me Kaise Le सकते हैं? अगर नहीं जानते तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Kaise Le Airtel Data Loan से संबंधित सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
Airtel Data Loan Kaise Le 2025
एयरटेल डाटा लोन एक ऐसी सुविधा है, जिसका उपयोग करके आप अपने प्रीपेड एयरटेल सिम का डेटा खत्म होने के बाद कुछ समय के लिए और डेटा प्राप्त करने के लिए लोन ले सकते हैं। हालांकि, ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह एक तरह का शॉर्ट टर्म लोन है, जिसे आपको कुछ हीं दिनों में चुकाना होगा। वहीं Airtel Emergency Data Loan लेने के कई सारे तरीके मौजूद है, जिसमें से कुछ आसान तरीके नीचे बताई गई है। फॉलो करके आप आसानी से डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
1. USSD Code का उपयोग करके
आप Airtel Data Loan Code का उपयोग करके आसानी से एयरटेल डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी होगी।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायलर खोलें और *141*567# डायल करें।
- अब आपको 2G, 3G और 4G नेटवर्क में से किसी एक नेटवर्क का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने डाटा लोन की सूची खुल जाएगी। जिसमें डाटा पैक की जानकारी दी होगी।
- आपको अपने अनुसार डाटा पैक का चयन कर लेना है।
- अब आपको Confirm करने के लिए 1 दबाना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा, जिसमें डाटा लोन सफलतापूर्वक प्राप्त हो गया है इसकी जानकारी दी गई होगी।
2. Airtel Thanks App का उपयोग करके
जितने भी एयरटेल यूजर्स है जो एयरटेल डाटा लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो वे सभी Airtel Thanks App का उपयोग करके भी आसानी से डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Thanks App डाउनलोड करें और फिर इंस्टॉल करें।
- अपने मोबाइल नंबर के जरिए एप्प में लॉगिन करें।
- अब आपको “Data Loan” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर डाटा लोन की सूची दिखाई देने लगेगी।
- अब आपको अपने अनुसार डाटा पैक का चयन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Activate Now पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा की आपका डाटा लोन आपके नंबर पर सक्रिय हो गया है।
3. SMS का उपयोग करें
- अपने मोबाइल का SMS Inbox खोलें और DATA <amount> लिखकर 121 पर भेज दें।
- उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिए अगर आपको 200MB डाटा चाहिए तो इसके लिए आपको DATA <200> लिखकर 121 पर भेज देना है।
- जैसे हीं आप मैसेज सेंड करेंगे। वैसे हीं आपके नंबर पर एक मैसेज आयेगा की आपके नंबर पर 200MB डाटा सफलतापूर्वक प्राप्त हो चुका है।
4. Airtel Website का उपयोग करें
- सबसे पहले आपको इस लिंक www.airtel.in पर क्लिक करके एयरटेल के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको My Account सेक्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको “Data Loan” पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको डाटा पैक का चयन कर लेना है।
- अब आप Request Loan के बटन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपके नंबर पर डाटा लोन प्राप्त हो जायेगा।
एयरटेल में 1GB डाटा लोन कैसे मिलता है?
एयरटेल में 1GB डाटा लोन प्राप्त करने के लिए, आपको अपने फोन के डायलर पर *141*567# डायल करना होगा, इसके बाद 1GB डाटा आपके खाते में तत्काल क्रेडिट हो जाएगा।
निष्कर्ष
आदमी को कब किस चीज की जरूरत पर जाए कोई नहीं जानता, ऐसे में Airtel Data Loan लोगों के आपातकालीन स्थिति में काम आ सकता है। वहीं एयरटेल लोगों को कुछ समय के लिए हीं डाटा लोन पर प्रदान करता है। ऐसे में अगर आपको Airtel Me Data Loan Kaise Le में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है तो आप नीचे दी गई कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।