BS4 और BS6 Engine में क्या अंतर है?

Photo of author
Updated:

BS4 Engine के बारे में आप में से बहुत लोगो को पता होगा, पर क्या आप जानते है BS6 Engine क्या है? इन दोनों में क्या अंतर है? ऐसी क्या नयी चीज़ें है BS6 Engine में जो की अभी के BS4 Engine में मेह्जुद नहीं है?

यदि आपको इसके बारे में पूरी तरह जानकारी लेनी है तो आपको मेरा article Difference between BS4 and BS6 Engine in Hindi को पूरा पढना पड़ेगा।

आप ये सोच रहे होंगे की अभी अभी तो BS4 को भारत सरकार ने अपनाया है और अभी BS6 क्यूँ. तो में आपको बता दूँ कुछ दिन पहले हमारे Road और Transport minister ने BS6 को 2020 तक लागु करने के बारे में बताया है. लेकिन सूत्रों से पता चला है की BS6 Engine वाली पहली two-wheeler Honda Activa 125 को हाल ही में launch कर दिया गया है।

वहीँ अभी India में Bharat Stage 4 (BS4) emission norm लागु है और इसे बदलने में अभी काफी वक़्त लगेगा. मुख्य plan Bharat Stage 5 (BS5) engine को 2019 तक लाने का था जिससे की 80% तक Particulate Matter (ऐसी चीज़ें जिससे की हमें lungs diseases हो सकती है) को रोका जा सकता था. और BS6 engines को 2024 तक लाने का प्लान था।

लेकिन जैसे जैसे Pollution level दिनप्रतिदिन बढ़ता चला गया इसी वजह से Government ने BS5 engine वाला प्लान को छोड़कर BS6 Engine को अपनाने का सोच रहे हैं. जिससे की pollution को काफी हद तक रोका जा सके. तो बिने देरी किये चलिए जानते हैं की आखिर ये BS4 और BS6 Engine क्या है? इन दोनों में क्या अंतर है? और क्यूँ सरकार इसे खूब शीघ्र अपनाना चाहती है पुरे विस्तार में।

BS Norms क्या है?

Bharat Stage Emission Standards को सन 2000 में introduce किया गया था, ये वो emission standard हैं जिसे की केंद्र सरकार द्वारा set up किया गया है engines से निकलने वाले pollutants को नियंत्रित करने के लिए।

BS6 Engine Kya Hai

ऐसे बहुत से विभिन्न प्रकार के Norms हैं जिसे की समय के साथ लागु किया गया है Central Pollution Control Board के द्वारा जो की Ministry of Environment and Forest and Climate Change के अंतर्गत आता है।

Bharat Stage Norms european regulations के ऊपर आधारित हैं. और BS4 norms को April 2017 से हमारे देश में लागु कर दिया गया है।

Bharat Emmission Standards क्या है?

  • Euro Norms जिसे की Bharat Stage ने अपनाया है के हिसाब से सभी यानों की pollutant छोड़ने की एक maximum limit होनी चाहिए. Pollutant जैसे CO2, nitrogen oxide, sulphur और suspended particulate matter.
  • यदि कोई यान अपने निर्धारित limit से ज्यादा pollutant त्याग करता है तब उसे Europe में बेचा नहीं जा सकता.
  • हमारे देश में हम Euro Norms को Bharat Stage Norms के नाम से follow करते हैं. जिसे धीरे धीरे हम अपने देश के सभी सहरों में impliment कर रहे हैं.

Difference in BS-IV and BS-VI standards

अगर हम दोनों की Bharat Stage Standards की तुलना करें तो हमें इन दोनों में स्तिथ अंतर का पता चलेगा।

Petrol Emission Norms (All figures in g/km)

Emission NormCOHCNOxHC+NOxPM
BS-III2.300.200.15
BS-IV1.000.100.08
Euro 61.000.100.060.005

Diesel Emission Norms (All figures in g/km)

Emission NormCOHCNOxHC+NOxPM
BS-III0.640.500.560.05
BS-IV0.500.250.300.025
Euro 60.500.060.170.005

CO emission या Carbon Monoxide emission मुख्यतः पेट्रोल engine में पाया जाता है. और ज्यादा समय इनके संपर्क में आने से oxygen का transfer कम भी हो सकता है जिससे की सिरदर्द और nausea भी हो सकता है।

HC emission या Hydrocarbon मुख्यतः पेट्रोल engine में पाया जाता है. और कम समय इनके संपर्क में आने से सिरदर्द, vomiting और disorientation भी हो सकता है।

NOx emission या Nitrogen Oxide emission मुख्यतः diesel engine में पाया जाता है. और ज्यादा समय इनके संपर्क में आने से कान और आँखों में ज्वलन हो सकती है और इससे हमारा Lung tissue damage भी हो सकता है।

PM या Particulate Matter मुख्यतः diesel engine में पाया जाता है. और ज्यादा समय इनके संपर्क में आने से patients के स्वास नाली और lung का function होना बंद भी ओ सकता है।

BS6 की वजह से क्या बदलाव आने वाले हैं

वैसे देखा जाये तो BS6 की वजह से काफी बदलाव देखने हो मिलेंगे Automobiles में. जिसे मैंने निचे लिख दिया है।

1. यानों में DPF (diesel particulate filter) fit होगी जिससे की Particulate Matter की reduction होगी. ये एक cylinder के आकार का वस्तु है जिसे की engine के compartment में vertically लगाया जाता है।

2. यानों में Nitrogen Oxide को कम करने के लिए SCR (Selective Catalytic Reduction) Module को लगाया जायेगा।

3. बहुत ही low emission को प्राप्त करने के लिए सभी reaction को precise मात्रा में होना आवश्यक है जिसे करने के लिए Microprocessor का इस्तमाल किया जाता है।

4. गाड़ी निर्माताओं को ऐसे Petrol Engines बनाने होंगे जिससे की CO emission कम हो और उसे control में रखा जा सके. इसके लिए उन्हें gasoline direct injection engines का भी इस्तमाल करना पड़ सकता है।

5. Engines को ज्यादा efficient बनाने के लिए उन्हें छोटा करना पड़ सकता है जिससे की engines की कम से कम fuel consumption होगी।

6. Hybrid Engines की demand काफी बढ़ जाएगी क्यूंकि इससे emission को कम किया जा सकता है, Performance Level को बजाय रखा जा सकता हैं और Fuel Economy को boost भी किया जा सकता है।

7. Cars ज्यादा costly भी हो सकता है क्यूंकि Emission को रोकने वाले यन्त्र ज्यादा costly होते है।

8. इससे alternate fuel की चाहिदा बढ़ सकती है. जैसे Electic car, Ethanol blends, LPG and Petro-electric और Diesel- electic cars जैसे hybrid cars।

BS6 Norms का हमारे Indian Automobile Industry में क्या effect पड़ता है :-

1. यदि BS6 को अपनाया जाता है तब हमारे Oil Refining infrastructure को बदलने के लिए लगभग 80,000 crore की जरुरत पड़ेगी. जिसके लिए सरकार को एक नए cess की जरुरत पड़ेगी।

2. सबसे बड़ा challenge होगा BS6 Engine के लिए उसके मुताबिक इंधन जो की Petrol और diesel दोनों।

3. हमारे देश में जहाँ लोगों की पसंद छोटी कारें है वहां DPF को फिट करने के लिए car के design में काफी बदलाव लाना पड़ेगा, जिससे इसके कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।

4. SCR module को भी फिट करने में काफी design का बदलाव करना पड़ सकता है जिसके लिए काफी वक़्त लगेगा और उसके बाद उसे optimize करने में भी ज्यादा वक़्त लग सकता है।

सरकार इतनी ज्यादा हड़बड़ी क्यूँ दिखा रही है

इस सवाल का एक बिलकुल ही आसान सा जवाब है की वायु प्रदुसन. भारत पुरे विश्व में 9 वें स्थान में आता है अगर हम वायु प्रदुसन की बात करें तब. और ये धीरे धीरे हमारे लोगों के स्वस्थ्य के साथ भी खेल रहा है।

ये बहुत ही ज्यादा सोचने वाली बात है की कैसे इस विपदा से अपने आपको और हमरे देश को बचाएँ. ऐसे में सरकार ने BS6 Engines को अपनाने का रास्ता चुना है जिससे की बहुत हद तक इस परिस्तिथि का मुकाबले किया जा सकता है।

इसे बदलना इतना आसान क्यूँ नहीं है

वाकई इसे बदलना बहुत ही मुस्किल सा काम है क्यूंकि ऐसे करने के से दो Industry को इससे बहुत हानि होने की संभावनाएं है. पहला Oil Refineries जिन्हें खुद को बदलने के लिए काफी investment करने की जरुरत है।

ऐसे upgrade होने से ये Oil Refineries ऐसे इंधन supply कर सकते हैं जिससे की BS6 की गाड़ियाँ चल सकें।

दूसरा Industry जो इससे ज्यादा प्रवित है वो है Automobile Manufacturers जिन्हे अपने manufacturing के काम को और ज्यादा बेहतर बनाना होगा ताकि ये BS6 जैसे engine का तैयार कर सकें।

इस बदलाव को अमल करने के लिए अभी के BS4 technology को BS6 engine में बदलने के लिए लगभग 50,000 crore से 80,000 crore तक की लागत Petroleum Industry को लग सकती है।

ये इतना जरुरी क्यूँ है

ऐसे में BS6 engine में upgrade होना एक बहुत ही strict action है लेकिन इसे लेना उतना ही जरुरी है क्यूंकि हमें वायु प्रदुसन को नियंत्रण में भी रखना है. Global automakers को भारत के बहुत ही अच्छा option नज़र आ रहा है जहाँ ये बहुत ही तेजी से विकास की राह में आगे बढ़ रहा है।

क्यूंकि भारत में हाल ही में ही BS4 को पूर्ण रूप से लागु कर दिया गया है और देश में ज्यादा BS4 engine वाली गाड़ियाँ मेह्जुद नहीं है।

इसके साथ साथ Delhi को हल ही में ही सबसे ज्यादा प्रदुषित सहरों की तालिका में स्थान मिला है. जो की सरकार के लिए एक सोचने वाला विषय है।

अभी कुछ महीने पहले की china ने Euro V emission norm को लागु किया है, और इसमें भारत काफी पीछे है. तो इसलिए यदि हमारे देश को दुसरे देशों के साथ टक्कर लेना है तब तो हमें BS6 emission norm को जल्द से जल्द लागु करना पड़ेगा और इसी में ही सबकी भलाई है।

हमें इसके बारे में क्यूँ सोचना चाहिए

किसी ने सच ही कहा है की स्वस्थ्य ही सम्पद है. अगर BS6 norms को पुरे तरीके से लागु कर दिया गया तब आप और मैं हम सब स्वच्छ वायु अपने अन्दर लेंगे. वायु प्रदुसन की मात्रा काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

नए गाड़ियाँ जो की सन 2020 में बिक्री होगी उसमें BS6 की engine लगी रहेगी जिससे की वायु प्रदुसन बहुत ही कम होगी और इसके साथ इंधन की खपत भी कम होगी।

ये तो मान के चलिए की BS6 engines की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है लेकिन यदि उस कीमत में हमें अच्छा स्वस्थ्य मिल रहा हो तब तो ऐसे कीमत की कोई मूल्य ही नहीं रह जाती है. यदि बहुतों के भलाई के लिए थोडा ज्यादा कर्च करना भी पड़े तो हमें पीछे नहीं हटना चाहिए।

BS6 engine वाली पहली two-wheeler हुई लांच

Honda Motorcycle और Scooter India (HMSI) ने भारत में देश का पहला mass market two-wheeler को launch आर दिया है जिसमें की Bharat Stage – VI (BS6) emission regulations Engine क इस्तमाल किया गया है।

यह नयी Honda Activa 125 पूरी तरह से तैयार है BS6 Engine के साथ और साथ ही इसमें भी complete update शामिल की गयी है एक fuel-injected 124 cc engine, वहीँ इसके साथ आपको इसमें नयी features और cosmetic updates भी मिलेगा।

यह नयी scooter customers को उपलब्ध deliveries के September 28, 2019 से।

BS6 Engine वाली पहली मोटर साइकिल का क्या नाम है ?

BS6 Engine वाली सबसे पहली Motor Cycle का नाम है Honda Activa 125.

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को BS4 और BS6 Engine क्या है? इन दोनों में क्या अंतर है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को BS4 और BS6 Engine क्या है (Difference Between BS4 and BS6 Engine in Hindi)? के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख BS6 Engine क्या है (What is BS6 Engine in Hindi)? इन दोनों में क्या अंतर है? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (82)

  1. Really very nice explained. It really helps me in my project to understand the difference between BS4 and BS6 engine . Thank you sir for this article.

    Reply
  2. मेने BS6 बाइक ली है पर सुनने में आया है कि BS6 के पेट्रोल tank में 2 – 2.5 लीटर पेट्रोल रखना जरूरी है और अगर नहीं रखते हैं तो engine में खराबी आ सकती है जिसका खामियाजा 4000,5000 देकर भुगतना पड़ेगा,
    क्या ये सच है??

    Reply
    • 2020 at 12:36 PM
      मेने BS6 बाइक ली है पर सुनने में आया है कि BS6 के पेट्रोल tank में 2 – 2.5 लीटर पेट्रोल रखना जरूरी है और अगर नहीं रखते हैं तो engine में खराबी आ सकती है जिसका खामियाजा 4000,5000 देकर भुगतना पड़ेगा,
      क्या ये सच है??

      Reply

      Reply
  3. Ydi New vehicle lene ki vjay apne purane vehicle ko modify kra liya jaye to batter rhega jisse pollution ko kafi hd tk km kiya ja skega or nye vehicle bhi nhi lena pdega lkn modify sirf frame ka nhi engine ka bhi hona anivarya ho

    Reply
  4. prabhanjan sir g me nhi maruti car vitara brezza lena cha ha hu to phle me apki slah lena chahta hu ki meri choice tik hai ya fir kia seltos new car mera best option rhega dono me se bharat stage ke hisab se

    Reply
    • lakhan ji, vitara brezza mein aapko jyada milage milega, lekin ye diesel wali gadi hai, wahin seltos mein aapko jyada performance milega engine ke hisab se. wahin aap Hyundai Venue bhi dekh sakte hain.

      Reply
  5. धन्यवाद सर जी
    आपका इस पोस्ट को पढ़ कर बहुत अच्छा लगा और ज्ञान भी बहुत अच्छा मिला
    ऐसे ही आप हमलोगो को आगे बढ़ने में मदद करे
    Thank you very very much sir

    Reply
  6. Bhai aapne achchhi jankari di
    Mera ek sawal h ki me grand i10 magna diesel bs 4 october 2019 me kharid raha hu kya mera gadi lena sahi rahega
    Sir jawab jarur dena answer ja wait h

    Reply
    • Kapil ji, mere hisab se aapko kuch aur mahinon ka intajar kar lena chahiye. kyunki april 2020 tak diesel bs6 wali gadiyon ko lagu kar diya jayega. aise mein aapko baad mein taklif ho sakti hai. Waise diesel cars ki kimat abhi thodi kam hui hai kyunki unhe is saal ke end tak sabhi diesel cars bs4 engine wale ko sale karna hai aise supreme court ne kaha hai.

      Reply
  7. Namaste Prabhanjan Sir, Apne BS4 aur BS6 engine ke bare me bahut ache se samjhaya h

    Mujhe ek scooty kharidna h, aur mujhe Jupiter aur Activa jyada suitable lag rha h to mujhe kon sa consider karna chahiye city riding ke liye
    Aur in models me BS4 lu ya BS6
    Thanking you

    Reply
    • Debaprava ji, thanks ki aapko mera article pasand aaya. Mere hisab se Jupiter behtar option hai. abhi ke samay mein BS4 model hi available hai. BS6 aane mein aabhi thoda samay hai.

      Reply
  8. भाई मेरे इन सब लोगो को हेलमेट लेने की सलाह ज्यादा दो ….क्युकी यहा जो लोग हेलमेट नही खरीद पा रहे हे वोह सब pulser 220खरीदने के पीछे पड़े हे ………

    Reply
  9. Toh kya aane wale bs6 k Baad jo hum logo k pass gadi hai wo bhi bnd ho jayegi. Kiyuki govt toh in sab gadi Ko chalane k liye mana kar degi fir . Hum kya krenge kis k pass jayenge sir . Please tell what will do for next bs6 we prepare for this evolution

    Reply
    • BS6 ke aane mein ab bahut samay hai. jarur hi sarkar iska bhi koi achha sa hal nikalegi, jaise ki petrol ki quality mein change. Waise ismein tension lene wali koi baat nahi hai. Jab aayega tab dekha jayega.Chinta na karen.

      Reply
    • aapki mazboori ho jayegi because govt. petrol bhi bs6 norms ke hisab se badal degi, aur bs 6 petrol aapke purane vehicle ki rpm badha degi phir gaddi ka engine jaldi kharab ho jani hai.
      isliye time rahte apni gaddi ko bech de.

      Reply
  10. प्रभंजन जी नमस्कार।।मुझे यह जानना है कि वर्तमान में हमारे देश मे bs4 पेट्रोल और डीजल ही उपलब्ध है।।तो कंपनियां bs6 इंजिन वाली गाड़िया ला रही हैं तो ये bs6 इंजिन bs4 पेट्रोल और डीजल को एक्सेप्ट कर पायेगी।।क्या bs6 इंजिन bs4 ईंधन से चल पायेगी??गाड़ियों में खराबी तो नही आएगी??
    ये पूछने के पीछे मेरा एक कड़वा अनुभव है।। जब bs3 डीजल यहां मिलती थी तब मैंने bs4 डीजल इंजन में एक गाड़ी खरीदी थी।।अब होता ये था कि गाड़ी में bs4 इंजन होने के कारण bs3 डीजल को जितना फ़िल्टर करके इंजन ले सकती थी लेती थी और जो बचता था वो बिल्कुल मिट्टी तेल typ हो जाता था।। इसका परिणाम ये होता था कि 02 बार हाफ इंजन पाइपें सब चेंज हो गया मगर वो गाड़ी चली ही नही।।उस समय हमको ईंधन और इंजन के बारे में बहुत जानकारी नही थी।।।
    मुझे एक पेट्रोल bs6 इंजन वाली कार खरीदनी है आप बताइए कि bs4 पेट्रोल में उस इंजन को कोई दिक्कत तो नही आएगी।। धन्यवाद।।कृपया मुझे मेल कर जानकारी देंगे तो मैं आभारी रहूंगा।।
    [email protected]

    Reply
    • Laxmi ji, namaskar. Waise bs6 engine abhi tak aayi nahi hai aur jab wo aayengi tab us hisab se fuel mein bhi changes hongi. yani ki fuel bhi utni hi refine aur filtered hongi. waise bs4 ki fuel kewal bs4 engines ya usse niche ki engines ke liye upayukt hai. bs6 ke aane ke baad ye fuel usmein upayukt nahi hoga.

      Reply
      • oil pumps me khin pe ye nhi define hota ki ye bs3 vehicle ke liye, ya bs4 vehicle ke liye ya bs6 vehicle ke liye fuel hai sb ek jaisa hi fuel consumption krte hai aur krengy , jisse humare vehicle engine pe impact pdd rha hai aur bs6 aane pe bhi pdega

        Reply
        • Abhi sabhi registered petrol pump mein bs4 engine ke liye hi oil pradan kiya ja raha hai. Jab bs6 aayega tab unhe ise change karna padega.

          Reply
  11. भाई बताये की मुझे बजाज पल्सर 220f लेना है वो में bs4 में लू या आगे bs6 में लेना ठीक रहेगा बताये धन्यवाद

    Reply
    • Akhilesh ji abhi tak bs6 aayi nahi hai isliye aap bs4 le sakte hain. Warna yadi wait kar saken tab bs6 le sakte hain.

      Reply
      • आपके कहने पर मै बजाज पल्सर 220f बाइक नही ले रहा हु bs6 आएगा तो लूंगा अगर bs6 में जितना आप बताये हैं उतना कंपनियों ने इंजिन में चेंज नही किया तो मै आपको फेक इंजीनियर मानूंगा धन्यवादः

        Reply
        • BS6 ko aane mein samay lag sakta hai. baki iske features bhi abhi tak official nahi hain. lekin inmein se jarur kuch features ko add kiya jayega.

          Reply
  12. Hi sir namaste sir Apne bs4 aur bs6 engine ke bare me bahot achi jankari di hai aur percanali Mai khud ek auto electration hu isliye mera Kam aur assan ho jayega thank you so much sir

    Reply
    • Ashok ji, aise to sathik rup se bata pana muskil hai, lekin phir bhi ye BS4 की तुलना में ज्यादा ही रहेगा और बेहतर भी.

      Reply
      • Parbhanjan Sir namskar, or aap ko bahut bahut dhanyawad jo aap ne bs4 aur bs6 k bare intni sari jankarya di,

        Ek aur chij Janna tha, octane number k adhar par kitne types k fuel hote h Jo bs4 me use kiye ja sakte h

        Reply
        • Welcome Sarfaraj ji, Jankar achha laga ki aapko hamari article pasadn aayi. Waise aapka sawal ka jawab hai ki Octane number ke aadhar par India mein abhi ke samay mein 3 types ke fuel upalabdha hain 91, 97, 99. ismein se 91 aur 97 jyadatar jagahon mein upalabdha hain lekin 99 kewal metro cities mein hi upalabdha hain aur iski kimat karib Rs.100/- per liter hain.

          Reply
  13. आपका लेख पढ़ने के बाद मुझे अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि बीएस-4 और BS6 इंजन में क्या फर्क है उससे बहुत कठिन शब्दों में आपने उसकी व्याख्या की है जो आम आदमी के समझ में नहीं आने वाली बात है

    Reply
  14. Very nicely explain the difference in Hindi, easy to understand exactly the difference between both engine.
    Thank you very much sir,

    Reply
  15. Thank you sir app bahut accha kam kar rahe hai but sir muje technically aur Janna hai Bs 4 aur Bs 6 k barri mein.

    Reply
    • Hello Narpat ji, BS6 ki engine mein shayad fuel ki quality badal sakti hai kyunki iski engine achhe fuel par hi kaam kar sakegi.

      Reply
    • Hello Kailash ji, aap diesel engine wali gadi kharid sakte hain kyunki inke bhi BS4 engines wali model market mein upalabdha hai.

      Reply
    • Hello Mahendra ji, BS4 ki ek safety feature hai ki Gadi ki light hamesha jale. iska ye faida hai ki isse accidents ka hona bahut kam paya gaya hai. EK survey se ye baat pata chali hai isliye pure duniya mein Head light ko hamesha ON rakhne ka niyam banaya gaya hai.

      Reply
    • Dhanyawad Dilip ji, mujhe khusi hui ki aapko mera article BS4 और BS6 Engine में क्या अंतर है pasand aaya.

      Reply
  16. Hello Sir , Aapne bahot achhi tarah se BS4 aur BS6 Engine me jo ant usko explain kiya hai.
    aur aapke post ki aur ek bahot hi khas bat mujhe interesting lagti hai. “MERA DESH BADAL RAHA HAI AAGE BADH RAHA HAI”
    Thank you Sir..
    Jay Hind…

    Reply
    • धन्यवाद Pravin जी, मुझे बहुत खुसी हुई की आपको मेरे द्वारा लिखी गयी article “BS4 और BS6 Engine में क्या अंतर है” पसंद आया. में भी अपनी तरफ से हमेशा यही कोशिश करता हूँ की आप लोगों को अच्छे से अच्छा article लिख का बताऊँ. ऐसे ही हमारा support करते रहिये. अच्छा लगता है. जय हिन्द.

      Reply