क्या है Hanooman AI, रिलायंस लाया भारत की देसी हनुमान

जहां पूरी दुनिया AI (Artificial Intelligence) के पीछे भाग रही है ऐसे में भारत कैसे पीछे रह सकता है। भारत की AI space में एक बहुत ही बड़ा बदलाव देखने को मिला है जब से मुकेश अम्बानी जी ने क्रांतिकारी AI model “Hanooman” को लॉंच किया है।

इस नए AI model को बनाने के पीछे बहुत से collaboration किए गए हैं भारत के प्रसिद्ध Indian Institute of Technology (IIT) universities के साथ। इस group को lead किया है Indian Institute of Technology (IIT) Bombay ने वो भी बाक़ी सात दूसरे IITs के साथ। सूत्रों से ये मालूम पड़ा है की यह artificial intelligence (AI) models को तैयार किया गया है Reliance Industries द्वारा समर्थित BharatGPT group के द्वारा।

Hanuman AI भारत में विशेष रूप से स्थानीय भाषाओं में AI interaction के एक नए युग की शुरुआत करने का वादा करता है। अब ये देखना बाक़ी है की अपने इन वादों में ये कितना खरा उतरते हैं। तो चलिए जानते हैं की Hanooman AI Model क्या है और इसके features क्या क्या हैं।

Hanooman AI क्या है?

Hanooman AI एक ताकतवर चैटबॉट है, जैसे ChatGPT, लेकिन भारत की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह IIT Bombay और Seetha Mahalaxmi Healthcare (SML) द्वारा विकसित किया गया है।

hanooman ai kya hai hindi

Hanuman AI 22 भारतीय भाषाओं में क्षमता है, और स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थ, और शासन जैसे क्षेत्रों में आपके काम और जानकारी ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है।

Hanooman भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और यह दुनिया को दिखाता है कि भारत AI तकनीक में सबसे आगे है।

AI ModelHanooman
Launch Date March 2024
Competitiors Ola’s Krutrim, SaravamAI’s OpenHathi और IIT-Madras’s Airavata model
Supports 22 official languages
Created ByIIT Bombay और 7 IITs, SML and Reliance Jio

Hanooman AI कैसे काम करता है?

Hanooman AI को भारी मात्रा में डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है, जो इसे विभिन्न विषयों पर ज्ञान और समझ प्रदान करता है। यह भाषाओं में अनुवाद भी कर सकता है, जो इसे भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए उपयोगी बनाता है।

Hanooman AI के Key Features क्या क्या हैं?

Hanooman एक काफ़ी रोचक नयी AI assistant है जो की बड़ी ही आसानी से बहुत सारे भारतीय भाषाओं को समझ और बोल सकती है। यह AI, पूरे देशभर में लोगों की मदद काफ़ी सुचारु रूप से करने में सक्षम भी है।

22 Languages में बोल सकती है

जहां दूसरे AI tools केवल focused होते हैं English में, वहीं Hanuman बड़ी ही आसानी से क़रीब 22 विभिन्न राष्ट्रीय भाषाएँ में जानकारी को process करने में सक्षम है। इससे लोग अपनी मातृभाषा में अधिक स्वाभाविक रूप से बातचीत कर सकते हैं।

भारतीयों के लिए बनया गया है

“Hanooman” AI को ख़ासतोर से भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसलिए यह AI कई सारे भारतीय भाषाओं को support करने में सक्षम है। वहीं आप चाहे किसी भी प्रांत से क्यूँ न हों आप इसका फ़ायेदा उठा सकते हैं।

सभी Real Problems को हल करती है

Hanooman को इसलिए design किया गया है जिससे की ये काफ़ी सारे लोगों के ज़िंदगी को सवार सके। फिर चाहे वो healthcare, government services, banking, या फिर education sector से ही क्यूँ न हो। भाषा को लेकर हो रहे दिक्कतों को ये आसानी से हल करने में सक्षम है।

Multiple Creators ने बनाया है

भारत के पोपुलर technology institutes जैसे की IITs के साथ साथ Reliance Jio और सरकार खुद भी इसे तैयार करने में सम्मिलित है। इसलिए इसे ज़्यादा बेहतर करने में सभी की हिस्सेदारी है।यह भारतीय नागरिकों की मदद के लिए बेहतरीन विचारों और स्मार्ट प्रणालियों का संयोजन है।

Hanuman AI Model का मूल उद्देस्य क्या है?

Hanuman AI Model का एक बहुत ही बड़ा मूल उद्देस्य है की वो भारत में प्रचलित भाषाई अंतर को पूरी तरह से ख़त्म करने में कार्यरत है। 22 भारतीय भाषाओं के समर्थन के साथ, Hanooman का लक्ष्य AI को उन लाखों लोगों के लिए सुलभ बनाना है जो अंग्रेजी भाषा के साथ संघर्ष करते हैं और उन्हें ये ठीक के समझ में नहीं आता है।

इसकी multimodal capabilities के होने से जिसमें शामिल है speech-to-text features, वो ये सुनिश्चित करती है की सभी को एक user-friendly experience प्राप्त हो।

वर्तमान में यह AI मॉडल कितनी भारतीय भाषाओं में प्रतिक्रिया दे सकते हैं?

वर्तमान में यह AI मॉडल क़रीब 11 भारतीय भाषाओं में प्रतिक्रिया दे सकते हैं जिसमें शामिल है हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और मराठी। मॉडल की क्षमताओं को सभी 22 भारतीय भाषाओं तक विस्तारित करने की आकांक्षा है।

Hanooman AI Model के सामने Challenges और Competition क्या हैं?

जहां Hanooman Model की काफ़ी ज़्यादा potential है वहीं इसके सामने उतने ही ज़्यादा challenges भी हैं। मुख्य challenge है quality datasets की sourcing करना क्यूँकि भारतीय भाषाएँ काफ़ी ज़्यादा diverse हैं। वहीं इसकी competition दूसरे indigenous AI models जैसे की Krutrim और Airavata से है जो की इसकी landscape की complexity को बढ़ा देते हैं।

लेकिन ये निरंतर रूप से अपने Strategic Solution के साथ सभी प्रकार के बाधाओं को समाप्त करने में भी सक्षम है। भारतीय भाषाओं में quality dataset पाना तो कठिन है लेकिन इसके साथ साथ इन Dataset के quality को improve करना भी उतना ही ज़्यादा मुश्किल है फिर चाहे वो text, audio या video फ़ॉर्मैट में क्यूँ न हो।

Hanooman AI को कब लॉंच किया गया?

Hanooman AI को February 21, 2024 को कब लॉंच किया गया।

Hanuman AI के Competitors कौन कौन हैं?

Hanuman AI के Competitors में शामिल हैं Ola’s Krutrim, SaravamAI’s OpenHathi और IIT-Madras’s Airavata model।

आज आपने क्या जाना?

उम्मीद है कि आपको आज का यह article “Hanooman AI क्या है?” पसंद आया होगा। आज हमने आपको इस नए BharatGPT AI Model की जानकारी दी है।

यदि इतना सब जानने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल उठ रहा हो तब नीचे comment में वो हमें पूछ सकते हैं। हम उसका जवाब देने का ज़रूर से कोशिश करेंगे। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें ज़रूर से follow कर सकते हैं। धन्यवाद।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment