IMEI Number क्या है और कैसे पता करे?

  • IMEI (International Mobile Equipment Identity) एक ऐसा unique 15-digit code है जो की identify करता है individual mobile phones को।
  • IMEI numbers का इस्तमाल होता है खोए phone को या चोरी हो गए फ़ोन को ट्रैक करने के लिए, किसी फ़ोन के legitimacy को जाँच करने के लिए
  • आप अपने phone के IMEI number को जानने के लिए dial कर सकते हो *#06# को।

IMEI Number कैसे पता करे, ये तो आप जानते ही होंगे पर क्या आपको पता है की IMEI Number क्या है? ये बात शायद बहुतों के मन में आया होगा जब आप नयी मोबाइल phone ख़रीदे होंगे। ये number आम तोर से Mobile Phone से ही जुड़े हुए होते हैं, और ये मुखयतः Mobile से Mobile अलग होते हैं।

तो फिर देरी किस बात की चलिए जानते हैं की आकिर ये IMEI number क्या होता है? किसलिए ये इतना जरुरी है और कैसे हम इस चीज़ का इस्तमाल कर सकते हैं अपने दैनिक जीवन में इसके बारे में पूरी जानकारी।

IMEI Number क्या है – What is IMEI Number in Hindi

IMEI number एक unique code होता है जो की सभी Mobile Number को assign किया जाता है। इसे आप अपने Phone की fingerprint की तरह समझ सकते हो, जो की आपकी मदद करता है उसे identify करने में एक cellular networks में। IMEI numbers का सबसे ज़्यादा इस्तमाल चोरी किए गए devices को track करने के लिए होता है।

का full form है International Mobile Equipment Identity. ये एक ऐसा number हैं जो की प्रत्येक mobile का किसी दुसरे mobile से अलग होता है. जब भी आप कभी नयी mobile ख़रीदे होंगे तब आपने जरूर ये number IMEI उस बॉक्स या receipt में notice किया होगा।

या फिर अगर कभी आप कभी अपना mobile repair करने के लिए लिए होंगे तब भी आपने देखा होगा की IMEI number को note किया जाता है warranty और identity के लिए।

imei number kya hai aur kaise pata kare

एक standard IMEI number 14 digit का होता है, साथ में कुछ additional check number भी जोड़ा जाता है. दूसरा IMEI/SV (SV means Software Version) 16 digit का होता है, लेकिन ये केवल नए Mobile Phones में ही होता है।

IMEI number अब केवल phone की पहचान तक ही सिमित नहीं रह गया है, इससे तो कोई device को block भी किया जा सकता है. यदि आपका Mobile Phone चोरी हो गया है तो इस number के जरिये आप अपने local Service Provider को सूचित कर अपने number को block भी कर सकते हो. इस number का इस्तमाल ज्यादातर Police चोरी किये गए phones का पता लगा ने के लिए करती है।

सन 2004 से अभी के format कुछ इस प्रकार से है AA-BBBBBB-CCCCCC-D. इसमें पहले दो भाग labelled A और B को कहा जाता है Type Allocation Code(TAC), और ये directly Manufacturer और Phone के Model से संभंधित है।

उदहारण के रूप में iPhone5 का TAC है 01-332700 और Samsung Galaxy S2 का है 35-853704. दूसरा भाग labelled C एक serial number है जो की unique होता है सभी handset के लिए और ये तय करता है उस mobile का manufacturer. और last digit एक checksum होता है, जिसका इस्तमाल पूरी string को verify करने के लिए होती है।

IMEI Number का मुख्य काम क्या है ?

देखा जाये तो IMEI Number का मुख्य काम है Mobile को identify करना. लेकिन उसके दुसरे भी फायदे हैं जैसे की Mobile Phone की चोरी को रोकना और मोबाइल ट्रेकिंग में police की मदद करना।

जैसे की सभी mobile का unique IMEI Number होता है तो उसे बदला नहीं जा सकता, यदि वो चोर दूसरा SIM भी इस्तमाल करे तब भी वो Mobile Phone को इस्तमाल नहीं कर सकता यदि उसे block कर दिया गया हो. IMEI Number को device hardware में अच्छी तरह Hard Coded किया गया होता है, जिस कारण इसे remove करना इतना आसान नहीं है बिना mobile को खराब किये।

यदि हमारा Mobile Phone कभी चोरी हो गया हो और अगर हमने complain दे दिया तब हमारे service provider के पास option होता है की वो उस Mobile Phone को IMEI Number के द्वारा Blacklist कर सकते हैं और उसका सही location भी ट्रैक कर सकते हैं।

क्या Government आपके IMEI Number को Track कर सकते हैं ?

इसका उत्तर है की हाँ. अगर कोई ऐसी बात होती है जिसमे government को आपके details की जरुरत होगी तो वो हमारी details देख सकते हैं. अगर कोई ऐसी problem आ जाये जहाँ की आपके Personal Details मेह्जुद नहीं है आपके IMEI Number पे तब government को आपके जानकारी के लिए इसे ट्रेक करना पड़ता है।

अगर आपकी मोबाइल कहीं खो गया है तब भी आप आपके Service Provider से contact कर के अपनी Mobile को खोज सकते हैं. अगर आपका Mobile Phone on हो तब उसे बड़ी आसानी से ट्रेक किया जा सकता है. एक बात जरुर याद रखे की कभी भी अपनी IMEI Number किसी दुसरे से शेयर न करें क्यूंकि इससे hacker भी आपके location को ट्रैक कर सकते हैं।

IMEI Number कैसे पता करे (How to Find IMEI Number)

अब आप सोच रहे होंगे की IMEI Number कैसे पता करे की आकिर हमारा IMEI Number क्या है. तो tension होने वाली कोई बात नहीं है में आप लोगों को बताऊंगा की इसे कैसे पता करें. Maximum Mobile में *#06# enter करने से आपका IMEI Number दिखा देता है।

लेकिन ये मुख्यतः पुराने Mobile Phone के लिए लागु होता है. तो चलिए जानते हैं की नए Mobile Phone के लिए क्या करना पड़ेगा IMEI Number पता करने के लिए।

  • iOS (iPhone, LTE/3G iPad) : ये करें Settings > General > About menu
  • Android : ये करें “Setting“ menu under “About Phone
  • Older Sony or Sony Ericsson : ये करें Enter “*Right* Left Left *Left * on the Keypad
  • Blackberry or Newer Sony Erricsson : ये करें “Options” menu under “Status

अगर आपको check करना है की आपके IMEI Number से आपके Handset के बारे में क्या पता चलता है तब आप ये वेबसाइट IMEI.info को चेक कर सकते हैं।

IMEI Number अपने Mobile में कैसे खोजें

बहुत सारे Mobile Phone में आप IMEI Number को उस मोबाइल के setting में जा कर खोज सकते हैं. लेकिन अगर आपको IMEI Number को उसी mobile में खोजना है तब आपको उस mobile के Battery के निचे ढूंडना होगा या फिर मोबाइल के बैटरी के साइड में।

इस तरह आप अपने Mobile Phone में आपके IMEI Number को locate कर सकते हैं।

IMEI कितने अंक का होता है?

IMEI 15 अंकों के यूनिक कोड के साथ आता है।

मोबाइल का आईएमईआई नंबर कैसे मिलेगा?

अपने Mobile से *#06# नंबर डायल करने पर आपको IMEI मिल जाएगा।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को IMEI Number क्या है और IMEI Number कैसे पता करे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इस Mobile नेटवर्क टेक्नोलॉजी के बारे में समज आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

आपको यह लेख IMEI number क्या है (What is IMEI Number in Hindi) और इसका काम क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (29)

  1. Sir kisi hacker. को अगर पता चलता है हमारा आईएमईआई नंबर तो हमारा फोन को हैक कर पाएगा कि नहीं कहने का मतलब हमारा फोन को कंट्रोल कर पाएगा कि नहीं प्लीज सर रिप्लाई करो।

    Reply
  2. Sir imei no.k throw hum kisi bhi phone ki sari details yani ki call recording wgera whtasapp wgera check kr pate he kya

    Reply
  3. mera phone gum jaye ga to police ke pas jana padega our koi rasta nhi hai kya hmara phone janne ke liye koi mail id ya phone number ans. me

    Reply
  4. Comment: Sir agar mera ph chori ho geya or mujhe mera IMEI nomber pata nehi he to kiya me mera ph ko block kar sakte hen ? Ans plz

    Reply
  5. Hello sir mera phone ka imei number software flashing ke baad invalid ho gaya hai or battery ke niche v nhi hai or mobile ka Bill v bhul gaya hai to mai apna imei number ko kaise recover karu sir plz help me sir.

    Reply
  6. hello sir mera phone chori ho gya hai kya aap uski location trace karne me meri madad kar sakte hai ya use block karne me

    Reply
  7. Hello sir,
    mai apse ye janna chahata hu ki agar hum china se direct mobile le ke aaye to kya usmai bhi IMEI no hoga or wo india mai bina ragistraion ke chalega ya kahi ragisterd karana padega. please solve my question.

    Reply
  8. Hi, I’m deepraj. Police A kaam teek se nahi kar raha he. Vo londe usko chota case samjake la parvahi karte hain….usko pratyek mobile owner ko dena padega.
    DHANYAVAD………

    Reply
  9. 1 bt btaiye.. agr dual sim phone me 1 sim ka use koi krta hai.. aur dusra sim bhi use karta h magar dusre sim k baare me kisi ko pata na ho.. to qya imei no k dwara dusre sim k baare me pata kiya ja sakta hai..??

    Reply
  10. Jese mano koi phone chori ho gya h to chor uski sim nikal k fenk dega or shyd use kisi trike se reset bhi kr dega, agr reset krne k bad wo bina sim dale phone on krta h to kya hm bina sim k us phone ki location IMEI k jriye pta lga skte h? Answer

    Reply
    • lलेकिन आप अपने फोन को ब्लॉक करा सकते है जिससे उस फोन मे कभी कोई सिम use नही कर पाएगा और ना कभी internet access कर पाएगा

      Reply
  11. Sir mobile phone ke Anya sabhi important code ke bare me jankari de aur hum Apne phone ko safe kaise range.

    Reply
        • केंद्र सरकार ने मोबाइल चोरी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 14422 जारी किया है , मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए अब आपको इधर उधर नही भटकना पड़ेगा ,
          हेल्पलाइन नंबर 14422 पर कॉल या एसएमएस करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ,
          शिकायत दर्ज होते ही सेवा प्रदाता कंपनी और पुलिस आपकी फोन की तलाश मे जुट जाएगी और आप अपना फोन वापस भी पा सकते है

          Reply
  12. Intex aqua speed hd
    सर, उपरोक्त मोबाइल का privacy protection password enter स्क्रीन पर दिखा रहा है।
    मुझे याद नही है, क्या करना चाहिए?
    सर, उसमें का सभी फाइल, फोटो, मैसेज,सबकुछ वापस चाहिए।
    बिना किसी formate के कैसे प्राप्त कर सकते है?
    Sir please help me.
    Please.

    Reply
    • Dhanyawad Amir ji, mujhe khusi hui ki aapko mera article IMEI Number क्या है और कैसे पता करे? pasand aaya.
      Hope the above helps you! Stay in touch : ))

      Reply