Christmas 2025 Status in Hindi: Christmas या क्रिसमस एक बहुत ही प्रसिद्ध इशाई पर्व होता है. इसे पूरी दुनियाभर के लोगों के द्वारा मनाया जाता है. मुख्य रूप से इस त्यौहार को मनाने के पीछे का कारण है की इस दिन Jesus Christ जी की जन्म हुआ था. इस जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सभी लोगों के लिए द्वारा क्रिश्मस का त्यौहार हर्ष और उल्लाश के साथ मनाया जाता है।
क्रिसमस का पर December 25 को मनाया जाता है. इस दिन मुख्य रूप से लोग Chruch जाते हैं प्रार्थना करने के लिए, वहीँ रात को एक साथ सब मिलकर भोजन भी करते हैं. इसके अलावा लोग एक दुसरे को भेंट भी प्रदान करते हैं।
बच्चो को यह दिन काफी बेशब्री से इंतजार होता है क्यूँकी इस दिन रात को Santa Claus सभी बच्चो के लिए उनके मन पसदं का उपहार लाता है. भारत में भी Chrismat का पर्व पुरे जोर शोर से पालन किया जाता है।
क्रिसमस के इस पावन अवसर पर मैंने आपके लिए क्रिसमस पर status (Status Messages on Christmas Day in Hindi) प्रस्तुत करने वाले हैं जिसका उपयोग आप आसानी से अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ शेयर कर उन्हें क्रिसमस डे पर बधाई देने के लिये कर सकते हैं।
लेकिन इस पर्व को सही रूप से मनाने के लिए आपको कुछ क्रिसमस पर Status Messages (क्रिसमस के सन्देश) जरुर सुनना चाहिए. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं, क्रिसमस क्यों मनाई जाती है।
Best Christmas Status in Hindi 2025
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है |
क्रिसमस 2025 आये बनके उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला।
ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
Christmas Whatsapp Status in Hindi
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
आप सभी को क्रिसमस की बधाईयाँ
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तौफे खुशियों के दे जायेगा
Merry Christmas to All
आया सांता आया लेके खुशिया हज़ार
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
क्रिसमस आये बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला!
Happy Merry Christmas
Christmas Status For Facebook in HIndi
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आस्मां को सजाया है
लेकर तौफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है
हैप्पी क्रिसमस 2025
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!
क्रिसमस आये बन कर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy Merry Christmas
छुटि्टयों का मौसम है
क्रिसमस की तैयारी है
रौशन हैं सब इमारतें
जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है
कड़ाके की ठंड है और बादल भी थोड़े भारी हैं
प्रभु यीशु के आगमन की हो गयी तैयारी है
Christmas Wishes Whatsapp Status in Hindi
अगर आपके दरवाजे पर लाल रंग का मोटा व्यक्ति दिखाई दे तो उससे डरे नहीं
शायद वह आपको गिफ्ट देने आया सांता क्लॉस हो सकता है |
क्यों की वह आपसे प्यार करता है इसलिए वह आपसे हैप्पी क्रिसमस कहने आया है |
हैप्पी क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार मंजूरी दे दी
जिंदगी मै लाये खुशिया अपार
सांता क्लॉज आये आपके दवार
सुभकामना हमारी करो स्वीकार |
मेरी क्रिसमस 2025
Christmas Status In Hindi
“अपने सभी लंबे समय से पोषित सपने इस क्रिसमस को साकार करें। प्यार और दिल की गर्मी के साथ, आपको मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं।”
मुझे पूरा उम्मीद है की आपको यहाँ पर लिखी गयी क्रिश्मस डे पर Status बेहद पसंद आई होंगी. आप भी चाहें तो इन क्रिसमस Status in hindi का इस्तमाल कर अपने मित्रों और रिश्तेदारों को Christmas Day पर हार्दिक शुभकामनायें दे सकते है।
क्रिसमस पर Status भेजना कब से शुरू हुई?
क्रिसमस पर Status भेजना तब से शुरू हुई जब से लोगों के हाथ में स्मार्ट फ़ोन का आना शुरू हुआ। Whatsapp के आते ही लोगों के बीच में क्रिसमस पर Status भेजना शुरू हो गया।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख क्रिसमस पर Status जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Christmas Day Status in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post क्रिश्मस पर Status हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।