क्रिसमस की शुभकामनाएं – Christmas Day Wishes in Hindi 2025

Photo of author
Updated:

Christmas Wishes in Hindi : Christmas या क्रिश्मस एक मौसम है खुशी, शांति और मौज मस्ती का. एक ऐसा पवित्र माह जो की केवल न्योछारित है Juses Christ के जन्मदिवस को पालन करने के लिए. वैसे तो क्रिसमस पालन करने का मूल कारण यही है लेकिन अब यह एक सिंबॉलिक समय बन गया है शांति और प्यार बांटने का।

क्रिसमस एक ऐसा reminder बन गया है जो की हमें याद दिलाता है की हमें क्यूँ अपने मानवता से ज्यादा जुड़ा होना आवश्यक है. क्यूँ हमें ज्यादा Social बनना चाहिए और अपने खुशी को सभी के साथ बांटना चाहिए. वहीँ अपना वक़्त हमें अपने प्रियजनों के संग भी व्यतीत करना चाहिए. इससे हमें अपने जीवन के प्रति एक positive आउटलुक प्राप्त होगी।

क्रिसमस के इस पावन अवसर पर मैंने आपके लिए क्रिसमस पर Wishes (Wishes on Christmas Day in Hindi) प्रस्तुत करने वाले हैं जिसका उपयोग आप आसानी से अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ शेयर कर उन्हें क्रिसमस डे पर बधाई देने के लिये कर सकते हैं. लेकिन इस पर्व को सही रूप से मनाने के लिए आपको कुछ क्रिसमस पर Wishes (क्रिसमस के सन्देश) जरुर सुनना चाहिए. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं, क्रिसमस क्यों मनाते हैं

Christmas Day Wishes in Hindi 2025

जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार

Christmas Wishes in Hindi 2019

इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरो उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार

है ये क्रिसमस का प्यारा त्योहार
लाये आपके जीवन में खुशिया अपार

फ़रिश्ता बनके कोई आएगा,
सारी उम्मीदे तुम्हारी, पूरी करके जायेगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
गिफ्ट खुशियों के दे जायेगा!

जहां सारा मुस्कुराया
फिर से क्रिसमस आया,
दिल को दिल से मिलाने
ढेर सारी खुशियां लाया

Christmas Wishes 2025 for Friends in Hindi

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई

क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे
मेरी क्रिसमस

प्रभु इशु का पवित्र त्यौहार, क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
ईश्वर के पवित्र मार्ग का,अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
क्रिसमस की बधाई

लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.
‘हैप्पी क्रिसमस 2025‘

Christmas Wishes with Quotes 2025 in Hindi

चाँद ने हर तरफ़ अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने अपनी चमचमाहट से आस्मां को सजाया है,
लेकर गिफ्ट शांति, अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है.
I wish you marry x-mas।

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
आप सभी को क्रिसमस की बधाईयाँ

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाए,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये…।

रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए।
सांता क्लॉज से हर दिन मिलाएं,
और हर रोज नए-नए तोहफे पाएं।

Christmas Wishes किन्हे भेजा जाता है?

Christmas Wishes अपने दोस्तों, रिस्तेदारों को और पहचान में आने वाले लोगों को भेजा जाता है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख क्रिसमस पर Wishes जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Christmas Wishes in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post क्रिसमस की शुभकामनाएं पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment