क्या आप भी मेरी तरह फ्री में वेब सीरीज देखने के शौकीन है, अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि फ्री में वेब सीरीज कैसे देखे?
हम सब जानते है कि Netflix, Hotstar और Amazon Prime जैसे OTT प्लेटफॉर्म Paid हैं, जिनके लिए हमें अपनी जेब से मोटा पैसा देना पड़ता है। लेकिन चिंता ना करें, क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बिल्कुल फ्री में कोई भी वेब सीरीज देख सकते है, और वो भी बिल्कुल कानूनी तरीको में।
वैसे देखा जाए तो Google पर आपको वेब सीरीज देखने के लिए बहुत सारे Free Web Series Apps मिल जाएंगे, लेकिन सभी ऐप्स Legal नहीं होते हैं। लेकिन इस लेख में बताए गए सभी ऐप वैध है। तो चलिए, अब इन सभी ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Free Me Web Series Kaise Dekhe
अगर आप भी Free में Web Series देखना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन, लेपटॉप या स्मार्ट टीवी पर किसी भी Online Streaming Service App को डाउनलोड करे, जो आपको free में Web Series देखने की अनुमति दें।
स्टेप 2: इसके बाद आपको App के अंदर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा या उसमें लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: अकाउंट क्रिएट या लॉगिन करने के बाद App के होम पेज पर जाए। फिर, सर्च बार में अपनी पसंदीदा वेब सीरीज का नाम लिखकर सर्च करें जिसे आप देखना चाहते है।
स्टेप 4: अगर वह वेब सीरीज उस प्लेटफॉर्म पर मौजुद है, तो वह आपको मिल जाएगी, जिसके बाद आप Play के बटन पर क्लिक करके वेब सीरीज देखना शुरु कर सकते है।
नीचे मैने एक सारणी शामिल की है जिसमें Free Web Series App के बारे में बताया गया है।
क्र.सं. | Free Web Series App | Downloads | Rating |
1. | Amazon Mini TV | 1 Cr+ | 4.4/5 |
2. | MX Player | 100 Cr+ | 4.2/5 |
3. | JioCinema | 10 Cr+ | 3.5/5 |
4. | Vi Movies and TV | 1 Cr+ | 4.2/5 |
5. | Sony LIV | 10 Cr+ | 3.9/5 |
6. | YouTube | 10 B+ | 4.2/5 |
फ्री में वेब सीरीज देखने के लिए ऐप्स
तो चलिए अब हम इन ऐप्स से कैसे फ्री में वेब सीरीज देख सकते हैं के बारे में जानते हैं।
1. Amazon miniTV
अगर आप वेब सीरीज, टीवी शॉज, ऑनलाइन वीडियो और कॉमेडी वीडियो देखना चाहते है, लेकिन आपके पास सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो Amazon miniTV आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है।
दरअसल Amazon miniTV अमेजन (Amazon) की एक फ्री वीडियो सर्विस है। यहां पर आप कॉमेडी, हॉरर, एक्शन, थ्रिलर जैसे कंटेंट बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। आप इसे Play Store से डाउनलोड करके है या फिर आप Amazon App या वेबसाइट पर जाकर भी mini TV पर विडियो देख सकते है।
Amazon Mini TV पर फ्री में Web Series कैसे देखें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ऑपन करें।
- इसके बाद सर्च बार में Amazon miniTV टाइप करके सर्च करें।
- अब सर्च रिजल्ट में आपको Amazon miniTV के सामने Install का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऐप डाउनलोड होने का इंतजार करें। ऐप डाउनलोड होने के बाद ऐप को मोबाइल में इंस्टोल करें।
- ऐप को मोबाइल में इंस्टोल करने के बाद इसे ऑपन करके लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर बहुत सारी Web Series दिखाई देगी जिन्हे आप बिल्कुल Free में देख सकते है।
आप MX Player ऐप के बारे में बखूबी जानते होंगे, जो कि मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए बिल्कुल फ्री है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि अब Amazon MiniTV और MXPlayer एक साथ जुड़ (Merge) हो चुके हैं। मतलब अब आप दोनों प्लेटफॉर्म का आनंद एक साथ ले सकते है।
2. Amazon MX Player
यह भारत में पॉपुलर Streaming Platform में से एक हैं। यहां पर आप ट्रेडिंग वेब सीरीज, मूवीज, टीवी शॉ आदि बिल्कुल फ्री देख सकते हैं। यहां पर 12 अलग अलग भाषाओं में 1 लाख 50 हजार घंटो का कंटेंट उपलब्ध हैं। हालांकि वीडियों के बीच-बीच में विज्ञापन देखने को मिलते है।
MX Player पर फ्री में web series कैसे देखें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ऑपन करें।
- इसके बाद सर्च बार में MX Player लिखकर सर्च करें।
- अब MX Player को डाउनलोड करके इंस्टोल कर लें।
- ऐप को इंस्टोल करने के बाद ऐप को ऑपन करें।
- इसके बाद ऐप आपसे कुछ परमिश मांगता है। परमिशन देने के लिए आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सारी परमिशन देने के बाद ऐप ऑपन हो जाएगा। इसके बाद आप इसमें मौजुद कोई भी मूवी, टीवी शॉज और वेब सीरीज फ्री में देख सकते हैं।
3. JioCinema
JioCinema भी एक पॉपुलर Free Web Series App है जहां पर आप Without Subscription फ्री में वेब सीरीज, मूवीज़ और टीवी शॉ देख सकते हैं। यहां हिंदी, तमिल, कन्नड़, मराठी, तेलुगु, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी, मलयालम और पंजाब सहित कई भारतीय भाषाओं में 1 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट मौजुद हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जियो का सिम होना चाहिए।
Jio Cinema पर फ्री में वेब सीरीज कैसे देखें?
- सबसे पहले Jio Cinema App को Play Store से Download करें।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप को ऑपन करें।
- ऐप को ऑपन करने के बाद ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है।
- सारी परमिशन देने के बाद More के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Login के ऑप्शन करें।
- इसके बाद बॉक्स में मोबाइल नंबर लिखकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ऑटीपी आएगा। उसे ऐप में एंटर करें।
- इतना करने के बाद आप ऐप में लॉगिन हो जाएंगे जिसके बाद आप वेब सीरीज देखना शुरु कर सकते है।
4. Vi Movies and TV
अगर आप फ्री में नई और पुरानी वेब सीरीज देखना चाहते है तो Vi Movies and TV ऐप को यूज कर सकते है। हालांकि यह ऐप केवल Vodafone Idea (VI) यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसलिए अगर आप VI सिम को यूज करते है तो इस ऐप का फायदा उठा सकते है जिसमें आपको सैकड़ों फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो देखने को मिलेंगे।
Vi Movies ऐप पर फ्री में वेब सीरीज कैसे देखें?
- सबसे पहले Vi Movies and TV App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टोल करना है।
- इसके बाद आपको इस ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है।
- मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा, उसे अपने मोबाइल में एंटर करें।
- इसके बाद आपको कुछ पर्सनल जानकारी देनी होगी जैसे कि नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि।
- पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप इस ऐप में लॉगिन हो जाएंगे जिसके बाद आप Free Web Series देख सकते हैं।
5. Sony LIV
Sony LIV एक फ्रीमियम सर्विस है जहां जर्सी, गोलमाल, खट्टा मीठा जैसी शानदार फिल्में और टीवी शॉ बिल्कुल फ्री में देख सकते है। यहां पर हिंदी सहित अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम, मराठी और बंगाली जैसी कई भाषाओं में 40 हजार घंटे से अधिक का कंटेंट मौजुद है।
Sony LIV पर Free में Web Series कैसे देखें?
- सबसे Sony LIV App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- इसके बाद ऐप को ऑपन करे और अपना Gender तथा जन्म तिथि एंटर करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करके Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ऑटीपी आएगा। उसे ऐप में दर्ज करें।
- इतना करने के बाद आप Sony LIV का इस्तेमाल कर सकते है।
6. YouTube
यह सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप में से एक हैं। यहां पर कई फिल्में, Web Series बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बहुत से क्रिएटर्स अपनी वेब सीरीज को YouTube पर अपलोड करते हैं। आप एंड्रॉयड फोन, आईफोन, टीवी, फायर टीवी स्टिक या डेस्कटॉप पर भी यूट्यूब को चला सकते हैं।
यूट्यूब पर Free में Web Series कैसे देखें?
- सबसे पहले यूट्यूब को डाउनलोड करें।
- इसके बाद यूट्यूब पर अपना अकाउंट क्रिएट करें।
- इसके बाद आप किसी भी वेब सीरीज को यूट्यूब पर सर्च करके फ्री में उसे देख सकते है।
- इसके अलावा ऐसे कई यूट्यूब चैनल है जो अपने चैनल पर वेब सीरीज अपलोड करते है, इसलिए आप उन्हे सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।
अब तक हमने Free Web Series App Without Subscription के बारे में जान चुके हैं। हालांकि इसके अलावा कुछ अन्य ऐप भी है जहां पर आप कुछ वेब सीरीज और मूवीज़ को फ्री में देख सकते हैं, किंतु अगर आप इससे अधिक कंटेंट देखना चाहते है, तो उसके लिए उस प्लेटफॉर्म का पैड सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा।
इसके अलावा कुछ प्लेटफॉर्म यूजर्स को एक निश्चित समय के लिए फ्री ट्रायल की भी सुविधा भी देते है। जैसे कि Diseny+ Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5, इत्यादि।
फ्री वेब सीरीज मूवी और डाउनलोड वेबसाइट
तो चलिए, अब हम कुछ Web Series Download Website के बारे में जानते है जहां से आप फ्री में वेब सीरीज को डाउनलोड कर सकते हैं।
- 9Xmovies
- MkvCinemas
- ExtraMovies
- Downloadhub
- BollyFlix
- Bollyflix
- KatmovieHD
Disclaimer
यह गाइड सिर्फ आपके निजी इस्तेमाल के लिए है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि कॉपीराइट धारक परमिशन के बिना कॉपीराइट कंटेंट को डाउनलोड करना गैर कानूनी है। हमारी टीम किसी भी तरह से कॉपीराइट उल्लंघन को स्वीकार या समर्थन नहीं करती है। इससे इन वेब साइट का इस्तेमाल अपनी जिम्मेदारी पर ही करें।
Free Me Netflix Kaise Dekhe
Netflix काफी पॉपुलर और प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी वेब सीरीज, मूवी देख सकते है, लेकिन उसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। हालांकि कुछ टेलीग्राम की मदद से Netflix के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में डाउनलोड करते है किंतु यह अवैध है। अगर आप Netflix का कंटेंट फ्री में देखना चाहते है, तो आप इसका मुफ्त ट्रायल शुरु कर सकते है। यह तरीका पूरी तरह से Legal भी है।
बिना सब्सक्रिप्शन के फ्री में वेब सीरीज कैसे देखे?
Amazon Mini TV, Jio Cinema, Voot, Sony LIV, YouTube इत्यादि प्लेटफॉर्म पर आप बिना सब्सक्रिप्शन के फ्री में वेब सीरीज देख सकते हैं।
वेब सीरीज देखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
मेरे अनुसार MX Player, Amazon Mini TV और YouTube वेब सीरीज देखने के लिए सबसे अच्छा ऐप हैं।
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में बैध तरीको से फ्री में वेब सीरीज कैसे देखे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके है। अगर अभी भी आपके मन में इस टॉपिक से संबधित कोई प्रश्न है, तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में लिखकर पूंछ सकते है।