Google Codelabs क्या है और Admission कैसे मिलेगा?

Photo of author
Updated:

क्या आप Programming सीखना चाहते हैं? या कोई programming language की coding करना सीखना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हाँ है तब आपको ये article Google Codelabs क्या है और इसमें कैसे admission करें के बारे में जानकारी मिल सकती है.

जी हाँ दोस्तों Google के द्वारा ही आपको coding के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी. लेकिन इसमें participate करने के लिए आपको 12th pass होना पड़ेगा. यदि आपको Google Codelabs के बारे में औ भी ज्यादा जानना है तब आपको ये article अंत तक जरुर से पढना चाहिए।

जैसे की हम सभी जानते है की Google ने Programming की दुनिया में अपना एक अलग ही नाम बनाया है. आज जिसे देखो वो Google में काम करना चाहता है. ऐसे में अगर आपको 12th के बाद Google से coding सीखने का मौका मिले तब जायज सी बात है की कोई इसे अनदेखा नहीं कर सकता है.

ऐसे में अगर Google अपनी तरफ से कोई initiative की शुरुवात कर रहा है तब हमें उसमें जरुर से participate करना चाहिए. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को ये Codelabs क्या है और इसमें Admission कैसे लें 12th के बाद के बारे में कुछ जानकारी प्रदान करूँ, इससे आपको इनके विषय में जरुर से कुछ सीखने को मिलेगा.

तो बिना देरी किये चलिए शुरु करते हैं और जानते हैं की Google Codelabs क्या होता है हिंदी में।

Google Codelabs क्या है

Google Codelabs Kya hai Hindi

Google का Codelabs ऐसे labs होते हैं जिनका मुख्य उद्देश्य होता है लोगों को Coding Experience से परिचित कराना. Codelabs में join होने से यहाँ पर आपको ये किसी application को scratch से कैसे build किया जाता है के विषय में जानकारी प्रदान करते हैं वहीँ इसके अलावा ये किसी existing application में कोई नए feature को कैसे embed किया जाता है उसके विषय में भी जानकारी प्रदान करते हैं।

वो बहुत सारे topics को भी cover करते हैं जैसे की Android Wear, Google compute engine, Google APIs iOS में इत्यादि. यह एक central place होता है सभी developers के लिए जहाँ की वो अपना जरुरत के सभी applications प्राप्त कर सकते हैं जो की उन्हें चाहिए एक software build करने के लिए।

YouTube video

Google Codelabs को क्यूँ design किया गया?

Google codelabs को इसलिए design किया गया था ताकि वो Google engineers की मदद कर सके Google में code develop करने के लिए, इसके लिए वो Google के infrastructure के साथ साथ Google best practices का भी इस्तमाल कर सकते हैं.

मेरे हिसाब से तो ये एक ऐसा initiative था जिससे की सभी लोगों में coding को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए Google ने Codelabs की शुरुवात करी थी।

भारत में Google Codelabs?

भारत में Google ने अपना सबसे पहला Codelabs Andhra Pradesh में शुरू किया. Andra Pradesh की सरकार ने अपने राज्य में IT Industry को boost करने के लिए उन्होंने Google की Codelabs की स्थापना करी. इससे पहले पुरे भारत में कहीं पर भी Google Codelabs स्तिथ नहीं है.

इस काम के लिए Global IT giant Google ने Vasireddy Venkatadri Institute of Technology (VVIT) को ही चुना अपने lab को set up करने के लिए।

Google ने पहले अपनी एक expert team भेजी जिनका काम था VVIT campus को visit करना अपर plans को finalize करना. उन्होंने campus visit कर students के साथ बातचीत करी. VVIT को पहले ही AP Government के द्वारा एक Centre Of Excellence के हिसाब से recognisition मिल चुकी है AP State Skill Development Corporation (APSSDC) के द्वारा.

इस लैब के हो जाने से ये पुरे राज्यभर की सभी students जो की coding या technology के विषय में जानना चाहते हैं उन्हें इससे बहुत फ़ायदा होने वाला है।

Codelabs में Admission 12th के बाद कैसे मिलेगा?

यदि आप Google के Codelabs का हिस्सा बनना चाहते हैं तब आपको उसके लिए कुछ अलग से प्रस्तुति करनी होगी. क्यूंकि जैसे की हम जानते हैं इस program का हिस्सा बनना सभी चाहते हैं लेकिन एक company के पास उतनी resource तो नहीं हो सकती है की वो सभी लोगों को एक साथ इस program में enroll करें. ऐसे में जरुर से इनकी कुछ eligibility criteria होगी जिसके आधार पर वो participants का चुनाव करते हैं।

Coding एक ऐसा विषय है जिसमें केवल उन्ही लोगों को जाना चाहिए जिन्हें की इसमें रूचि हो. वरना ये उनके लिए काफी कठिन विषय भी बन सकता है. साथ में Coding करनें के लिए आपकी Mathematics थोड़ी strong होनी चाहिए और आपकी thinking भी थोड़े हट के होने चाहिए.

ऐसे होने से ही आपकी coding दूसरों से बेहतर हो सकती है. इसके बाद जो सबसे महत्वपूर्ण बात वो ये की आपके पास एक open mind होना जरुरी है क्यूंकि यदि आपमें नहीं चीज़ें सीखने की लालसा ही नहीं होगी तब आप कभी भी technology के साथ तालमेल बनाकर चल नहीं सकते हैं.

यदि आपके पास भी ऊपर बताये गए skills हैं तब आप इस program के लिए जरुर से apply कर सकते हैं और यदि नहीं है तब आपको अभी से ही इसके लिए तैयारी करनी होगी. क्या पता इस programme के लिए आपका भी number भी आ सकता है।

Google Codelabs क्यूँ तैयार किया गया?

Google Codelabs को तैयार करने के पीछे का मुख्य कारण है छात्रों को tutorials, hand-coding experiences और development options प्रदान करना। इससे वो आसानी से इन्हें सिख सकें।

भारत में Google के Codelabs किस राज्य में स्तिथ है?

भारत में Google के Codelabs आन्ध्र्प्रदेश में स्तिथ है।

Google Codelabs को किसने बनाया है?

Google Codelabs को Google LLC ने बनाया है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Google Codelabs क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Google Codelabs में Admission कैसे मिलेगा के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post Google Codelabs Admission क्या होता है हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (4)

  1. इस पोस्‍ट में इसे अप्‍लाई कैसे करें का कोई ि‍जिक्र नहीं ि‍किया गया है । प्‍लीज बतायें क्‍या ये सब ऑनलाईन होगा या ि‍जिस इन्‍स्‍टीट्यूट का ि‍जिक्र ब्‍लॉग में है वहॉ जाकर अप्‍लाई करना होगा ।

    Reply
    • Avinash ji, Apply karne ke liye Google ne abhi tak koi suvidha nahi pradan kari hai kyunki ye nahi pehel hai. Waise agar koi jaankari uplabdha hogi tab aapko jarur inform kiya jayega. Thanks bhai.

      Reply